यूपी में कितनी सीटें जीतेगा 'इंडिया' गठबंधन? अखिलेश यादव ने कर दिया इतना बड़ा दावा
Lok Sabha Election: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महिला उत्पीड़न को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ सबसे ज्यादा अन्याय यूपी में हो रहा है.
Lok Sabha Election 2024: सभी राजनीतिक दल अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. समाजवादी पार्टी भी उत्तर प्रदेश में इलेक्शन की तैयारी कर रही है. इस बीच सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इंडिया गठबंधन की जीत को लेकर बड़ा दावा किया है. अखिलेश यादव के मुताबिक अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करेगा.
उन्होंने कहा, "समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है. इंडिया गठबंधन उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटें जीतेगा. पूर्व सीएम ने ये भी कहा कि 80 सीटें जीतकर, बीजेपी को सत्ता से बाहर करना है."
'सुबह से शाम तक भगवान के दर्शन करते हैं'
प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण पर अखिलेश यादव ने कहा कि बिन बुलाए कोई नहीं जाता. जब बुलाया जाता है, तब जाते हैं और मेरा मानना है कि बिना भगवान की इच्छा के बिना कोई दर्शन करने नहीं जा सकता. बिना उनकी इच्छा के कोई दर्शन नहीं कर पाता. उन्होंने कहा, "हम लोग सुबह से शाम तक भगवान के दर्शन करते हैं."
इस दौरान उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्या को लेकर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा सपा सभी धर्मों का सम्मान करती है और जो धर्म जैसा है, उसे वैसे ही स्वीकार करती है.
'महिलाओं से जुड़ी योजनाएं बंद'
रेसलिंग विवाद को लेकर अखिलेश ने कहा कि जो लोग नारी के सम्मान की बात करते हैं, उनको महिला पहलवानों का दुख नजर नहीं आता. पूर्व सीएम ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने महिलाओं से जुड़ी सभी योजनाओं को बंद कर दिया है.
उन्होंने कहा कि यूपी सरकार पर निशान साधते हुए कहा कि आज सबसे ज्यादा अन्याय यूपी में महिलाओं के साथ हो रहे हैं, सबसे ज्यादा असमानता महिलाओं के साथ बीजेपी शासित राज्य और यूपी में हो रही हैं.
यह भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर को लेकर आई बड़ी खबर, उद्घाटन के बाद इस द्वार से लोगों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी