Ravi Kishan On PM Modi Meditation: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान शनिवार (1 जून) को हो रहा है. इस बीच उत्तर प्रदेश के गोरखपुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने उम्मीदवार रवि किशन ने प्रधानमंत्री की साधना और सातवें चरण की वोटिंग को लेकर बयान दिया है.


शुक्रवार को सातवें चरण के चुनाव के दौरान देश की 57 लोकसभा सीटों पर लोग वोट डाल रहे हैं. लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की 13, पंजाब की 13, बिहार की 8, पश्चिम बंगाल की 9, हिमाचल प्रदेश की 4, ओडिशा की 6, झारखंड की 3 और चंडीगढ़ में वोटिंग हो रही है.


'साधना पर बैठकर पीएम ने किया सूर्य को शांत'


उत्तर प्रदेश की गोरखपुर सीट पर भी शुक्रवार को ही वोटिंग हो रही है. इस दौरान गोरखपुर के एक पोलिंग बुथ पर वोट डालने पहुंचे रवि किशन ने न्यूज तक से बात करते हुए कहा कि अंतिम चरम के चुनाव में बंपर वोटिंग होगी. उन्होंने कहा, वोटिंग के दौरान मौसम काफी खुशनुमा है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साधना में बैठे हैं और सूर्य देवता को शांत कर दिया... यह ऐतिहासिक है. भीषण गर्मी के बीच आज हवा चल रही है, जो राम राज्य का बहुत बड़ा संकेत है. यह पीएम मोदी के तीसरी बार विराट रूप में आने का संकेत है."


 पीएम मोदी की ध्यान साधना हुई पूरी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 1 जून को तमिलनाडु के कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे की ध्यान साधना पूरी कर बाहर आए. पीएम मोदी गुरुवार (30 मई) को कन्याकुमारी पहुंचे थे.


ध्यान साधना के समापन पर, सफेद वस्त्र पहने पीएम मोदी ने स्मारक के बगल में स्थित उस परिसर का दौरा किया, जहां तिरुवल्लुवर की 133 फुट ऊंची प्रतिमा स्थित है और वहां एक विशाल माला चढ़ाई. वह नौका सेवा से प्रतिमा परिसर पहुंचे और बाद में नौका सेवा का इस्तेमाल करते हुए तट पर पहुंचे.


ये भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: वोट डालकर निकले BJP के मिथुन चक्रवर्ती तो TMC वालों ने घेरा, विरोध कर चिल्लाने लगे- 'चोर चोर'