Lok Sabha Election: विपक्षी गठबंधन 'INDIA' के लिए कड़ी चुनौती साबित होंगे यूपी-बिहार जैसे हिंदी भाषी राज्य, जानें कैसे
LS Election 2024: अगले वर्ष अप्रैल-मई में संभावित लोकसभा चुनाव की तैयारी में पक्ष-विपक्ष पूरी तरह से जुट गए हैं. अगर पिछले दो चुनाव पर नजर डाली जाए तो हिंदी भाषी राज्य INDIA के लिए बड़ी चुनौती बनेंगे.
Lok Sabha Election 2024: अगले वर्ष अप्रैल-मई में संभावित लोकसभा चुनाव की तैयारी में पक्ष-विपक्ष पूरी तरह से जुट गए हैं. इस बार विपक्ष ने नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस ( NDA) को काउंटर करने के लिए इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव एलायंस (INDIA) का गठन किया है. जिसकी तीन बैठकें भी हो चुकी हैं. इस बार यूपीए बनाम एनडीए मुकाबला नहीं होगा, बल्कि ममता बनर्जी के अनुसार इस बार एनडीए से “इंडिया” जीतेगा. वहीं पिछले दो चुनाव को देखते हुए हिंदी भाषी राज्य INDIA के लिए बड़ी चुनौती बनेंगे.
ये राज्य बनेंगे “इंडिया” के लिए मुसीबतः ममता बनर्जी, नीतीश कुमार और एमके स्टालिन के साथ होने से “इंडिया” मजबूत तो दिख रहा है. इसके बाद भी जिन हिंदी भाषी और अधिक लोकसभा सीटों वाले राज्यों से केंद्र की सरकार बनती है वहां पर इनमें से नीतीश कुमार को छोड़कर अन्य किसी नेता या उसकी पार्टी का 5 प्रतिशत भी प्रभाव नहीं है.
हम बात कर रहे हैं 80 सीटों वाले उत्तर प्रदेश, 40 सीटों वाले बिहार, 29 सीटों वाले मध्यप्रदेश, 25 सीटों वाले राजस्थान, 14 सीटों वाले झारखंड, 11 सीटों वाले छत्तीगढ़ और 5 सीटों वाले उत्तराखंड राज्य की. बीजेपी ने इन सभी राज्यों में पीएम मोदी के दम पर परचम लहराया है. यहां तक की बीजेपी ने तेलंगाना में भी सेंध लगाकर पिछले चुनाव में 4 सीटें जीत ली थीं. इसके अलावा, तेलंगाना में केसीआर अलग राह पर हैं तो वह भी विपक्षी गठबंधन के लिए बड़ी चुनौती बन सकते हैं.
बीजेपी को इन राज्यों मिली सीटें और वोट परसेंटः अगर 2019 के लोकसभा चुनाव पर नजर डाली जाए तो उपरोक्त हिंदी भाषी राज्यों में बीजेपी ने कुल 204 सीटों में 156 सीटें अकेले दम जीती हैं. बिहार को छोड़ दें तो कहीं भी बीजेपी का वोट परसेंट 50 या उससे अधिक ही रहा है. इसमें राजग के गठबंधन के साथी नहीं हैं. नीतीश कुमार की जदयू ने बिहार में 16 सीटें हासिल की थीं, जबकि रामविलास पासवान की लोकजन शक्ति पार्टी ने 6 सीटें जीती थीं. उत्तर प्रदेश में अपना दल को 2 सीटें हासिल हुई थीं.
2014 के लोकसभा चुनाव से तुलना की जाए तो बीजेपी का प्रदर्शन सीटों और वोट परसेंट दोनों में मामले में सुधरा है. हां, उत्तर प्रदेश में 2014 की तुलना में सीटों में गिरावट आई थी. 2014 में बीजेपी को 71 सीटें मिली थीं, जबकि 2019 में 62 मिलीं. बीजेपी को 9 सीटों का नुकसान झेलना पड़ा.
गठबंधन में कई दलों के पास नहीं है एक भी सीटः इंडिया गठबंधन में कुल 26 दल शामिल हैं. जिसे देखते हुए बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए ने भी घटक दलों की संख्या बढ़ाते हुए 38 कर दी है. हालांकि, इंडिया और एनडीए दोनों में कई ऐसे दल भी शामिल हैं जिनके पास एक भी लोकसभा सीट नहीं है.
इंडिया गठबंधन में शामिल 5 ऐसे दल हैं जिनका एक भी सांसद नहीं है. टीएमसी के सांसद डेरेक ओब्रायन की मानें तो दिल्ली में एनडीए की ओर से मीटिंग में बुलाए गए 30 दलों में से 8 ऐसे थे जिनका एक भी सांसद नहीं है. इसके अलावा 9 पार्टियां ऐसी थीं जिनका सिर्फ एक एमपी है, जबकि तीन पार्टियों के लोअर हाउस में महज 2 सांसद ही हैं. इसके बावजूद अपने क्षेत्र में उनका वोट बैंक होने के नाते उन्हें गठबंधन में शामिल किया गया है.
बंगाल तक सीमित है ममता की ताकतः ममता और नीतीश के आने के बाद भी हिंदी भाषी राज्यों पर इन दोनों की पार्टियों जदयू और तृणमूल कांग्रेस (TMC) का प्रभाव नहीं नजर आता. ममता बनर्जी की सारी ताकत पश्चिम बंगाल तक ही सीमित है. उसमें भी बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में 40 परसेंट से अधिक वोट बैंक की सेंध लगा दी थी. यह अलग बात है कि पंचायत चुनाव में ममता की टीएमसी का वोट बैंक 51 परसेंट तक पहुंच गया था जोकि एक रिकार्ड है. ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने पिछले लोकसभा चुनाव में 42 में से सिर्फ 24 सीटें प्राप्त की थीं, जबकि बीजेपी ने 18 सीटें हासिल की थीं.
चिराग, जीतनराम और मुकेश सहनी बिगाड़ेंगे नीतीश का गणितः नीतीश की सर्वाधिक पकड़ कुर्मी वोटों पर है. जो करीब 16 फीसद हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश में यह वोट 6 परसेंट के करीब है. एनडीए की बात की जाए तो चिराग पासवान के पास 7 परसेंट का अच्छा-खासा पासवान वोट बैंक है. इसके अलावा मल्लाह का 5 परसेंट वोट भी मुकेश सहनी के कारण एनडीए की ओर झुक गया है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी भी एनडीए के साथ मिलकर 2-3 परसेंट वोटों का फायदा करा सकते हैं. इस तरह से ये तीनों मिलकर नीतीश कुमार के सीटों और वोट बैंक का गणित बिगाड़ सकते हैं. चूंकि बिहार की सारी राजनीति जातिगत आधार पर ही होती है, इसलिए ऊंट किसी भी करवट बैठ सकता है.
ये भी पढेंः Lok Sabha Election : क्या 2024 लोक सभा चुनाव से पहले कट सकता है बीजेपी के दिग्गज नेताओं का टिकट