INDIA TODAY-C VOTER SURVEY: भारत की 18वीं लोकसभा के लिए होने वाले महासमर 2024 को अब कुछ ही महीने बचे हैं. इस बीच लगातार आ रहे सर्वे के नतीजों ने सियासत का तापमान बढ़ा दिया है. इंडिया टुडे सी वोटर के Mood of the Nation Survey के संभावित परिणामों पर नजर डाली जाए तो काफी हद तक आगामी लोकसभा चुनाव की तस्वीर साफ दिखने लगेगी. क्या बीजेपी हिंदुत्व, राम मंदिर और यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) के सहारे सत्ता के शिखर तक पहुंचने में कामयाब होगी! आइये जानते हैं क्या कहता है यह सर्वे!
सर्वे में जब मतदाताओं से यह पूछा गया कि आप बीजेपी को किस आधार पर वोट करेंगे? इस पर 44 परसेंट लोगों का जवाब था कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर बीजेपी को वोट करेंगे. इसके बाद 22 फीसद लोगों का उत्तर था कि वह विकास के नाम पर बीजेपी को वोट करेंगे. वहीं हिंदुत्व के नाम बीजेपी को वोट देने वाले सिर्फ 14 प्रतिशत लोग ही निकले. पीएम मोदी की लोकप्रियता में कुछ गिरावट के बावजूद उन्हें अभी भी जनता का सर्वाधिक समर्थन प्राप्त है.
2024 के लोकसभा चुनाव में ये मुद्दे बीजेपी को पहुंचाएंगे लाभ
सर्वेक्षण के दौरान जब वोटरों से यह सवाल पूछा गया कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कौन से मुद्दे अधिक लाभ पहुंचाने वाले होंगे. इसपर भी हैरान करने वाले उत्तर लोगों ने दिए हैं. सर्वे में 33 प्रतिशत लोगों का मानना है कि पीएम मोदी की आर्थिक सुरक्षा की गारंटी बीजेपी को सबसे अधिक लाभ पहुंचाने वाली है. पीएम मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले के प्राचीर से अपने भाषण के दौरान एलान किया था कि “भारत अगले पांच वर्षों में विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. इसकी गारंटी मैं आपको देता हूं.”
सर्वेक्षण में 17 प्रतिशत लोगों का मानना था कि आगामी आम चुनाव में राम मंदिर मुद्दा भी बीजेपी के लिए मददगार साबित होगा. जबकि सर्वेक्षण में 12 परसेंट लोगों का कहना था कि यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) लागू करने का भी फायदा भारतीय जनता पार्टी को मिलेगा. इस तरह से कुल 62 लोगों का मानना है कि ये तीन मुद्दे बीजेपी के लिए सत्ता में वापसी का रास्ता खोल सकते हैं.