Jammu Kashmir: कश्मीर में भी टूटा इंडिया गठबंधन! पीडीपी का तीन सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान, मफ्ती बोलीं- NC ने कोई विकल्प नहीं छोड़ा
Lok Sabha Election 2024: पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला पर उनके कार्यकर्ताओं के अपमान का आरोप लगाया. जम्मू कश्मीर में सीट बंटवारे बात नहीं बनी है.
India Alliance in Jammu Kashmir: दिल्ली के रामलीला मैदान से इंडिया गठबंधन के नेताओं ने बीजेपी के खिलाफ हुंकार भरी थी, लेकिन जम्मू कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने अपना रुख इस गठबंधन से अगल तय कर लिया है. उन्होंने कश्मीर में तीन लोकसभा सीटों पर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने की घोषणा की. इससे जम्मू कश्मीर में इंडिया गठबंधन का अंत हो गया.
'नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कोई विकल्प नहीं छोड़ा'
पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने कहा, "इंडिया गठबंधन की घटक नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पीडीपी के पास कश्मीर की सभी तीन लोकसभा सीट पर उम्मीदवार खड़े करने के अलावा कोई विकल्प नहीं छोड़ा." उन्होंने कहा कि पार्टी का संसदीय बोर्ड उम्मीदवारों पर कुछ दिनों में अंतिम फैसला करेगा. मुफ्ती ने कहा कि केंद्र की ओर से अगस्त 2019 में जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा रद्द करने के बाद यहां राजनीतिक दलों के लिए एकजुट रहना वक्त की मांग है."
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा, "मुंबई में जब इंडिया गठबंधन की बैठक हुई थी, तो मैंने वहां कहा था कि फारूक अब्दुल्ला हमारे वरिष्ठ नेता हैं, वह सीट बंटवारे पर फैसला लेंगे और न्याय करेंगे. मुझे उम्मीद थी कि वे पार्टी के हितों को एक तरफ रखकर फैसला करेंगे, लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कश्मीर में सभी तीन सीटों पर एकतरफा चुनाव लड़ने का फैसला लिया."
'उमर अब्दुल्ला ने हमारे कार्यकार्ताओं का अपमान किया'
पीडीपी चीफ ने कहा, "उमर अब्दुल्ला ने जिस तरह से बात की वह बहुत अपमानजनक था. यह मेरी नहीं, बल्कि मेरे कार्यकार्ताओं का अपमान था. ऐसे मैं अपने कार्यकर्ताओं को कैसे कह सकती हूं कि वे नेशनल कॉन्फ्रेंस का समर्थन करें. हम उम्मीदवार खड़ा करेंगे और इसे लोगों पर छोड़ देंगे. लोग यह फैसला करेंगे कि वे संसद में किसकी आवाजें चाहते हैं."
उमर अब्दुल्ला का जवाब
न्यूज एजेंसी एनएनाई की रिपोर्ट के मुताबिक पीडीपी चीफ महूबूबा मुफ्ती के इस फैसले के बाद उमर अब्बुदल्ला ने कहा, "अगर पीडीपी ने सभी पांच सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है तो ये उनकी पसंद है. हमने उन्हीं के फॉर्मूले के आधारा पर कश्मीर में तीन सीटों पर उम्मीदार उतारे हैं."