Lok Sabha Election Survey over BJP Congress: लोकसभा चुनाव 2024 का वक्त जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, राजनीतिक दलों को लेकर जनता की राय में परिवर्तन देखा जा रहा है. हाल के एक सर्वे में बीजेपी को नुकसान होता हुआ दिखाया गया है. वहीं कांग्रेस की लोकप्रियता में इजाफा बताया गया है. चूंकि लोकसभा चुनाव में अभी लगभग एक साल का वक्त है, ऐसे में देश की राजनीतिक तस्वीर बदने की संभावानाएं जोर पकड़ रही हैं. 


आजतक और सीवोटर के जनवरी के 'मूड ऑफ द नेशन' चुनावी सर्वे में बताया गया है कि अगर आज चुनाव हुए तो बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 298 सीटों पर जीत मिलेगी. वहीं कांग्रेस की अगुवाई वाले यूपीए को 153 सीटें मिलती दिखाई गई हैं. अन्य पार्टियों के खाते में 92 सीटें जाती हुई दिखाई गई हैं. 


क्यों बीजेपी के लिए झटका?


दरअसल, करीब छह महीने (अगस्त 2022) पहले हुए सीवोटर के ऐसे ही सर्वे में एनडीए के पक्ष में 307 सीटें, कांग्रेस वाले गठबंधन यूपीए के हिस्से में 125 सीटें और अन्य दलों के खाते में 111 सीटें जाती हुई दिखाई गई थीं. जनवरी के सर्वे से पिछले साल के अगस्त वाले सर्वे की तुलना करें तो एनडीए को 9 सीटों का नुकसान हुआ है. वहीं कांग्रेस प्लस गठबंधन के मामले में ऐसी तुलना करने पर यूपीए को 28 सीटों का फायदा हुआ है. अन्य पार्टियों के मामले में भी 19 सीटों की बढ़त देखी जा रही है. इससे अंदाजा लगता है कि बीजेपी को झटका लगा है और कांग्रेस की लोकप्रियता में बढ़ोतरी हुई है. 


वोट प्रतिशत का क्या है हिसाब?


सीवोटर के अगस्त 2022 वाले सर्वे में यूपीए का वोट प्रतिशत 28 फीसदी और जनवरी वाले सर्वेक्षण में 29 फीसदी दिखाया गया. इस लिहाज से कांग्रेस के लिए वोट प्रतिशत में एक फीसदी का फायदा हुआ है. वहीं, बीजेपी की सीटें जहां घटती हुई नजर आईं, वोट प्रतिशत में उछाल ने उसे राहत दी है. अगस्त 2022 वाले सर्वे में एनडीए का वोट प्रतिशत 41 फीसदी था जो जनवरी वाले सर्वेक्षण में 43 फीसदी हो गया, इस प्रकार बीजेपी के हिस्से में 2 फीसदी वोट प्रतिशत का फायदा नजर आ रहा है. 


यह भी पढ़ें- 2024 में बीजेपी 100 सीटों पर सिमट जाएगी… नीतीश के इस दावे में कितना है दम?