Dhananjay Wife Srikala Reddy Total Networth: लोकसभा चुनाव 2024 में वैसे तो यूपी की सभी सीटें महत्वपूर्ण है और सभी राजनीतिक दल जीत दर्ज करने के लिए अपनी तरफ से पूरा जोर लगा रहे हैं, लेकिन इस बार सबसे ज्यादा चर्चित सीट है जौनपुर. इस सीट पर इस बार सबकी नजर है. वजह है बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी का इस सीट से चुनावी मैदान में उतरना.


श्रीकला ने जौनपुर लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सिंबल पर पर्चा भरा थ. बीएसपी ने श्रीकला को अपने निवर्तमान सांसद श्याम सिंह यादव का टिकट काटकर चुनावी मैदान में उतारा था. हालांकि सोमवार (6 मई 2024) को पार्टी ने श्रीकला रेड्डी का टिकट काटकर एक बार फिर से श्याम सिंह यादव को प्रत्याशी बना दिया, लेकिन श्रीकला अब भी मैदान में टिकी हुई हैं.


9 महीने ही चली पहली शादी


श्रीकला रेड्डी धनंजय सिंह की तीसरी पत्नी हैं. इससे पहले धनंजय सिंह ने दो शादी की थी. धनंजय सिंह ने पहली शादी मीनू सिंह से 12 दिसंबर 2006 में की थी. शादी के 9 महीने बाद ही 2007 में उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. हालांकि परिवार ने इसे आत्महत्या कहा था.


दूसरी पत्नी ने शादी के 4 साल बाद दिया तलाक


धनंजय सिंह ने 29 जून 2009 को डॉ. जागृति सिंह से दूसरी शादी की थी. 2013 में दिल्ली स्थित सांसद निवास में जागृति ने अपनी नौकरानी की पिटाई की थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने जागृति सिंह और धनंजय सिंह को भी अरेस्ट किया था. बाद में दोनों ने सहमति से तलाक ले लिया था.


श्रीकला रेड्डी हैं तीसरी पत्नी, बड़े कारोबारी घराने से संबंध


धनंजय सिंह ने तीसरी शादी जून 2017 में श्रीकला रेड्डी से फ्रांस में की थी. श्रीकला निप्पो ग्रुप से ताल्लुक रखती हैं. साल 2021 के पंचायत चुनाव में श्रीकला रेड्डी ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की थी.


पत्नी की आय 2 साल में 60 लाख तक बढ़ी


श्रीकला की संपत्ति की बात करें तो वह धनंजय सिंह से ज्यादा अमीर हैं. उन्होंने नामांकन के दौरान 1 मई 2024 को जो ऐफिडेविट जमा किया है उसके मुताबिक, श्रीकला की अचल संपत्ति में पिछले दो साल में करीब 60 लाख रुपये का इजाफा हुआ है. उनके और परिवार के पास करोड़ों की संपत्ति है. श्रीकला के 2 लाख रुपये कैश और बैंक खातों में करीब 8 लाख रुपये जमा हैं. वहीं दूसरी तरफ धनंजय सिंह के पास कैश के नाम पर एक रुपये, जबकि बैंक खातों में 18,09,987 रुपये जमा हैं.


कई कंपनियों में हैं करोड़ों रुपये के शेयर


श्रीकला सिंह के पास थ्री स्काई फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के 97 लाख 30 हजार रुपये के शेयर हैं. इसके अलावा अडानी विल्मार के 1,31,02,464 रुपये के शेयर हैं. वहीं धनंजय सिंह के पास मेसर्स देव राइस एंड फ्लोर मिल कलवरी में 75 फीसदी और विंध्यवासिनी इंटरप्राइजेज सतहरिया के 50 फीसदी शेयर हैं. श्रीकला रेड्डी के पास 6.71 करोड़ से ज्यादा की चल संपत्ति है, जबकि 780 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. श्रीकला रेड्डी के पास 1.74 करोड़ रुपये कीमत के सोने के गहने हैं.


ये भी पढ़ें


Subramanian Swamy on Narendra Modi: नरेंद्र मोदी से क्यों है BJP के सुब्रमण्यम स्वामी का '36 का आंकड़ा'? 2020 से नहीं हुई बात, जानिए कहां है दिक्कत