KS Eshwarappa: बगावत पर बीजेपी ने पार्टी से निकाला, अब केएस ईश्वरप्पा ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्या होगा अगला कदम
KS Eshwarappa: बीजेपी के बागी नेता केएस ईश्वरप्पा ने पार्टी से निकाले जाने के बाद पहली बार बयान दिया है. उन्होंने अपने अगले कदम को लेकर रूख साफ किया है.
KS Eshwarappa Expelled From BJP: बीजेपी ने बागी नेता केएस ईश्वरप्पा पर कार्रवाई करते हुए उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. हालांकि, पार्टी की ओर से की गई कार्रवाई पर अब बागी नेता केएस ईश्वरप्पा ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने अपने अगले कदम को लेकर बड़ा बयान दिया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, केएस ईश्वरप्पा ने कहा कि वह कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि मैं निष्कासन से नहीं डरूंगा. चुनाव के बाद फिर से बीजेपी में शामिल होऊंगा.
क्यों हुई केएस ईश्वरप्पा पर कार्रवाई?
केएस ईश्वरप्पा कर्नाटक की शिवमोगा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट से बीजेपी ने येदियुरप्पा के बेटे राघवेंद्र को मैदान में उतारा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईश्वरप्पा अपने बेटे के लिए पार्टी से टिकट चाहते थे, लेकिन उनके बेटे को टिकट नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने येदियुरप्पा के बेटे के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए नामांकन दाखिल कर दिया था.
Won't join Congress, not scared of expulsion, will join BJP again after elections: Eshwarappa
— PTI News Alerts (@PTI_NewsAlerts) April 23, 2024
Edited video is available on PTI Videos (https://t.co/L2D7HH309u) #PTINewsAlerts #PTIVideos @PTI_News pic.twitter.com/F8yYwfqvmF
छह साल के लिए पार्टी से निकाला
ईश्वरप्पा के बागी रूख के बाद उन्हें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा मनाने की कोशिश भी की गई. ये कोशिश विफल हुई तो बीजेपी ने पूर्व सीएम केएस ईश्वरप्पा के खिलाफ एक्शन लिया और उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते छह साल के लिए निकाल दिया दिया गया.
कर्नाटक में कब है मतदान?
बता दें कि कर्नाटक की 29 लोकसभा सीटों पर इस बार दो चरणों में चुनाव होगा. 14 सीटों पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा, जबकि बाकी 14 सीटों पर मतदान तीसरे चरण में 7 मई को होगा.
यह भी पढ़ें- KS Eshwarappa: बीजेपी ने बागी केएस ईश्वरप्पा को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला, बताई ये वजह