Shinde Kashmir Visit: अगले साल होने वाला लोकसभा चुनाव बीजेपी जीतेगी, सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे- एकनाथ शिंदे
Lok Sabha Election 2024: सीएम शिंदे ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के नेतृत्व में सभी रिकॉर्ड टूट जाएंगे और बीजेपी मोदी के नेतृत्व में भारी बहुमत से सत्ता में वापसी करेगी.
Maharashtra CM Eknath Shinde: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार (11 जून) को कहा कि बीजेपी अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीतेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सभी पुराने चुनावी रिकॉर्ड टूट जाएंगे. जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात के बाद राजभवन में मीडिया से बात करते हुए शिवसेना नेता शिंदे ये बातें बोल रहे थे.
सीएम शिंदे ने कहा, "...आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सभी रिकॉर्ड टूट जाएंगे और बीजेपी मोदी के नेतृत्व में भारी बहुमत से सत्ता में वापसी करेगी." महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में विकास परियोजनाओं पर काम हो रहा है और अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है.
दुनिया से लोग भारत आ रहे हैं- शिंदे
उन्होंने कहा, "जी-20 की अध्यक्षता मिलना देश के लोगों के लिए गर्व की बात है. पूरी दुनिया से लोग भारत आ रहे हैं, वे कश्मीर और महाराष्ट्र भी आ रहे हैं...यह हमें अपनी अवसंरचना को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान कर रहा है क्योंकि वे देख रहे हैं कि देश कैसे आगे बढ़ रहा है."
ये पीएम मोदी की वजह से संभव हुआ
शिंदे ने कहा, "विश्व आर्थिक संकट का सामना कर रहा है लेकिन हमारा देश बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों की सूची में 11वें स्थान से पांचवें स्थान पर पहुंच गया है और यह प्रधानमंत्री मोदी की वजह से संभव हुआ है. उनका लक्ष्य 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है और यह अपने आप में उपलब्धि है."
वैष्णो देवी धाम के दर्शन किए
शिंदे ने कहा कि उन्होंने जम्मू स्थित वैष्णो देवी धाम के दर्शन किए और उसके बाद कश्मीर आए हैं. उन्होंने कहा, "आज मैंने जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की. यह शिष्टाचार मुलाकात थी. वह हमारे शुभचिंतक हैं. उन्होंने मुझे चाय पर आमंत्रित किया था, इसलिए मैं यहां आया हूं."
जम्मू-कश्मीर के लोगों में भरोसा पैदा हुआ
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर की स्थिति में बहुत सुधार हुआ है. उन्होंने कहा, "यह संतोष की बात है कि जम्मू-कश्मीर में बहुत अधिक बदलाव आया है. कई विकास कार्य हो रहे हैं. सड़कों का निर्माण किया जा रहा है और बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के लोगों में भरोसा पैदा हुआ है कि उन्हें सभी सुविधाएं मिल रही हैं."
शिंदे ने कहा, "प्रधानमंत्री के नेतृत्व में (केंद्रीय) गृह मंत्री (अमित शाह) ने अनुच्छेद 370 को हटाया. हम यहां हो रहे बदलाव को देख सकते हैं. पर्यटन बढ़ रहा है, परियोजनाओं को अमली जामा पहनाया जा रहा है और लोगों को रोजगार मिल रहा है. आज वह विकास हो रहा है जो लोग चाहते हैं."