'I.N.D.I.A एकजुट रहता है तो BJP...', मल्लिकार्जुन खरगे का लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा
Lok Sabha Election 2024: कांंग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग सत्ता में रहेंगे तो देश बर्बादी की ओर जाएगा.
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार (28 दिसंबर) को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि हम एकजुट रहेंगे तो बीजेपी आम चुनाव हारेगी.
कांग्रेस के 139वां स्थापना दिवस पर महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित हैं तैयार हम रैली में खरगे ने कहा, ''विपक्षी गठबंधन इंडिया एकजुट रहेता है तो बीजेपी कहीं भी चुनावी लड़ाई में नहीं दिखेगी.'' उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र और देश को बचाने के लिए हमें वोट करें.
खरगे ने कहा कि बीजेपी ने देश के पिछले दस साल खराब किए हैं. उन्होंने कहा, ''पिछले दस साल में बीजेपी और आरएसएस ने देश के लोगों को तंग किया है. इनको बाहर नहीं किया गया तो देश बर्बादी की ओर जाएगा. लोकतंत्र और संविधान खत्म हो जाएगा.''
पीएम मोदी का किया जिक्र
खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि हम संसद में नहीं आते, लेकिन आप लोग ही सदन से बाहर निकालने वाले हैं. हमें संसद में बोलने नहीं दिया जाता. हमने सिर्फ ये सवाल किया कि 3 से 4 लोगों ने कैसे संसद की सुरक्षा में सेंध लगा दी.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ऐसे भारत के निर्माण की दिशा में काम किया है जो संसदीय लोकतंत्र और समानता पर आधारित हो.
दरअसल, संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल सदन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान देने की मांग कर रहे थे. इस कारण शीतकालीन सत्र में हंगामा रहा. सदन की अवमानना को लेकर 100 से ज्यादा सांसदों को निलंबित कर दिया था.
राहुल गांधी ने भी किया हमला
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग संस्थाओं पर धीरे-धीरे कब्जा कर रहे हैं. आरएसएस और बीजेपी संविधान के खिलाफ है. ऐसे में लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच है.
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi Speech: नागपुर की रैली में राहुल गांधी का दावा, 'BJP के सांसद मुझसे छुप कर मिले और कहा कि...'