Mamata Banerjee On Arun Goel Resignation: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव से कुछ दिन पहले चुनाव आयुक्त के पद से अरुण गोयल के अचानक इस्तीफे पर प्रतिक्रिया दी है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ममता बनर्जी ने अरुण गोयल के न झुकने की तारीफ की है और उन्होंने इसे बीजेपी की ओर से दबाव बनाए जाने की कोशिश के रूप में बताया है.


ममता बनर्जी ने अरुण गोयल की तारीफ करते हुए कहा है कि वह उन्हें सैल्यूट करती हैं. सीएम ममता ने आरोप लगाया कि गोयल का अचानक इस्तीफा लोकसभा चुनाव में हेरफेर करने की बीजेपी की कोशिश का सबूत है.


क्या कहा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने?


पीटीआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार (10 मार्च) को कहा, ''पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव और बलों की तैनाती के संबंध में (बीजेपी के) दिल्ली के नेताओं और उनके शीर्ष आकाओं के दबाव के आगे न झुकने के लिए मैं अरुण गोयल को सलाम करती हूं.''


उन्होंने कहा, ''यह साबित हो गया है कि वे (बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार) चुनाव के नाम पर क्या करना चाहते हैं. वे वोट लूटना चाहते हैं.''


सीएम ममता बनर्जी ने यह प्रतिक्रिया रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए दी, जहां उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने उम्मीदवारों की सूची भी जारी की.


दिसंबर 2027 तक था अरुण गोयल का कार्यकाल


अरुण गोयल ने शनिवार (9 मार्च) को चुनाव आयुक्त के पद से अचानक इस्तीफा दे दिया. उनका इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वीकार कर लिया है. गोयल का कार्यकाल 5 दिसंबर 2027 तक था और 2025 में उनका मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) बनना तय था.


रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट और पंजाब कैडर के 1985-बैच के आईएएस अधिकारी अरुण गोयल नवंबर 2022 में चुनाव आयोग में शामिल हुए थे. चुनाव आयुक्त पद से उनके इस्तीफे का कारण अभी सामने नहीं आया है. लोकसभा चुनाव से कुछ दिन पहले अरुण गोयल के अचानक इस्तीफे को लेकर कांग्रेस ने भी केंद्र सरकार को घेरा है.


ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की सभी लोकसभा सीटों पर उतारे कैंडिडेट


बता दें कि सीएम ममता बनर्जी ने रविवार को पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों के लिए टीएमसी उम्मीदवारों की घोषणा की. पार्टी की जन गर्जना रैली से उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''मैं पश्चिम बंगाल में कभी भी डिटेंशन कैंप खोलने और एनआरसी लागू करने की अनुमति नहीं दूंगी.''


उन्होंने दावा किया कि बीजेपी को हराने में टीएमसी पूरे देश का नेतृत्व करेगी. उन्होंने कहा, ''हम बंगाल में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और कांग्रेस, बीजेपी और सीपीआई (एम) के खिलाफ लड़ेंगे. हम असम और मेघालय में भी चुनाव लड़ेंगे.'' सीएम ममता ने कहा, ''हम उत्तर प्रदेश में एक लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने के लिए अखिलेश यादव से बातचीत कर रहे हैं.''


यह भी पढ़ें- Election Commissioners Appointment: 15 मार्च को दोनों चुनाव आयुक्तों की हो सकती है नियुक्ति, 14 मार्च को बुलाई गई कमेटी की बैठक