MK Stalin Speech: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने तिरुचिरापल्ली में डीएमके के बूथ स्तर के पार्टी पदाधिकारी के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बुधवार (26 जुलाई) को बड़ा दावा किया.
डीएमके चीफ स्टालिन ने कहा, ''बीजेपी अगर अगले साल का लोकसभा चुनाव जीतती है तो लोकतंत्र, सामाजिक न्याय और संविधान को कोई नहीं बचा पाएगा.'' उन्होंने कहा कि सबसे जरूरी यह है कि केंद्र में किसे सत्ता में नहीं रहना चाहिए.
क्या दावा किया?
स्टालिन ने आगे दावा किया कि उनकी पार्टी डीएमके और गठबंधन साथी राज्य की सभी 39 लोकसभा सीट जीतेंगे. उन्होंने पार्टी के नेताओं को सलाह दी कि लोगों से बात करें. प्रचार के लिए सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल करिए.
उन्होंने कहा कि नई संसद में 888 लोगों के बैठने की जगह है. ऐसे में बीजेपी सरकार जनगणना के नाम पर संसद में तमिलनाडु और केरल का प्रतिनिधित्व कम कर सकती है. इन दोनों राज्यों ने परिवार नियोजन का पालन किया है. ऐसे में हमारी जनसंख्या सही है. दूसरी तरफ उत्तरी राज्य के सांसद बढ़ सकते हैं. बता दें कि डीएमके 26 दलों वाले विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस का हिस्सा है.
विपक्षी गठबंधन में कौन सी पार्टियां है?
हाल ही में कांग्रेस की मेजबानी में कर्नाटक के बेंगलुरु में विपक्षी दलों की मीटिग हुई थी. इसमें कांग्रेस सहित 26 पार्टियों ने हिस्सा लिया था. मीटिंग के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ऐलान किया कि हमारे गठबंधन का नाम 'इंडिया' होगा.
'इंडिया' में कांग्रेस, डीएमके, जेडीयू, टीएमसी, आरजेडी, आम आदमी पार्टी, शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और लेफ्ट सहित 26 दल है. आगे की रणनीति को लेकर इनकी अगली बैठक महाराष्ट्र में होगी.