Maharashtra News: महाराष्ट्र (Maharashtra) में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने रविवार को कहा कि उनकी बेटी और बारामती सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने यह साफ कर दिया है कि उन्हें पार्टी का नेतृत्व करने में कोई दिलचस्पी नहीं हैं और वो अपना पूरा ध्यान लोकसभा चुनाव 2024 पर केंद्रित करेंगी.


शरद पवार के मुताबिक, बारामती सांसद सुप्रिया सुले का कहना है कि वो अभी कोई नई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं हैं. 2 मई को अपने इस्तीफे की घोषणा के बाद एनसीपी चीफ ने तीन दिनों के अंदर अपने इस्तीफे का फैसला वापस ले लिया.


'जनभावनाओं के सम्मान में वापस लिया इस्तीफा'


जब शरद पवार ने पार्टी से इस्तीफे की बात की थी तो पार्टी जड़ से हिल गई थी और एनसीपी चीफ के इस फैसले के बाद कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए. जिसके बाद पार्टी के प्रमुख नेताओं के मनाने और लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए पवार ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया. 


बेटी सुप्रिया के फैसले का किया बचाव


इसी के साथ शरद पवार ने बेटी सुप्रिया सुले के फैसले का बचाव किया. उन्होंने कहा कि सुप्रिया को सात बार सर्वश्रेष्ठ सांसद के रूप में चुना गया है. इसी के साथ शरद पवार ने यह भी संकेत दिया कि बारामती सांसद सुप्रिया सुले भविष्य में यह जिम्मेदारी ले सकती हैं. वहीं सुप्रिया के मुताबिक वो अभी लोकसभा चुनाव को लेकर ज्यादा फोकस हैं और किसी नई जिम्मेदारी के लिए तैयार नहीं हैं.


शरद पवार ने महाराष्ट्र विकास अघाड़ी यानी एमवीए (कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी) को लेकर कहा कि जल्द ही पुणे, नासिक और कोल्हापुर में वज्रमूठ रैली के आयोजन की तारीखों का एलान किया जा सकता है. बता दें कि शरद पवार के इस्तीफे की घोषणा के बाद एमवीए ने थोड़े समय के लिए रैलियों को सस्पेंड कर दिया था, जिसके बाद अब फिर से तारीखों का एलान किया जाएगा, क्योंकि शरद पवार ने अपने इस्तीफे का फैसला वापस ले लिया है. 


यह भी पढ़ें:-


Kerala Boat Tragedy: केरल में डूबी टूरिस्ट नाव, अब तक 21 की मौत, PM मोदी ने जताया दुख, 2-2 लाख मुआवजे का एलान