Lok Sabha Election 2024: विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के सामने सीट शेयरिंग को लेकर सवाल बरकरार है, लेकिन इस बीच रविवार (28 जनवरी) को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में वापसी कर ली.
साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी हाल ही में ऐलान किया था राज्य की सभी 42 लोकसभा सीटों पर तृणमूल कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ेगी. इसके अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा था कि आम आदमी पार्टी पंजाब की सभी 13 सीटें जीतेगी.
ऐसे में राजनीतिक गलियारों में सवाल उठ रहे हैं कि क्या 'इंडिया' गठबंधन जो कि बीजेपी के खिलाफ एकजुट हुआ वो एकसाथ रह पाएगा. क्या विपक्षी दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर सहमति हो पाएगी.
इन तमाम सवालों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरिवंद केजरीवाल ने भी कहा कि उनकी पार्टी हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीट पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी, लेकिन लोकसभा चुनाव विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के साथ मिलकर लड़ेगी. वहीं बीजेपी ने गठबंधन 'इंडिया' पर निशाना साधा तो कांग्रेस ने कहा कि जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के जाने से कोई असर नहीं होगा.
कांग्रेस ने क्या कहा?
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि नीतीश कुमार के गठबंधन को छोड़कर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में जाने से विपक्षी गठजोड़ 'इंडिया' पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने किशनगंज में कहा कि अब आया कुमार, गया कुमार है.
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ओडिशा में कहा, ‘‘महागठबंधन से एक व्यक्ति के जाने से हम कमजोर नहीं होंगे. हम बीजेपी को हरायेंगे.’’
बीजेपी ने किया हमला
यूपी सरकार में मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि गठबंधन 'इंडिया' नही चलेगा. यह पहले से मालूम था, लेकिन अब नीतीश कुमार के जाने से यह साबित हो गया.. जनता ने मन बना लिया है कि प्रदेश की पूरी 80 सीटे बीजेपी जीतेगी.
ममता बनर्जी और भगवंत मान ने क्या कहा था?
ममता बनर्जी ने बुधवार (24 जनवरी) को घोषणा करते हुए कहा, ‘‘मैंने उन्हें (कांग्रेस) सीटों के बंटवारे पर एक प्रस्ताव दिया था, लेकिन उन्होंने शुरू में ही इसे नकार दिया. हमारी पार्टी ने अब बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है.’’
भगवंत मान ने कहा था, ''आम आदमी पार्टी ने पंजाब में 13 लोकसभा सीट के लिए करीब 40 उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट किए हैं. पार्टी 13 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए सर्वे करवा रही है.''
ये भी पढ़ें- ‘झूठ की राजनीति करते हैं’, राहुल गांधी के आरक्षण वाले बयान पर धर्मेंद्र प्रधान ने खुली चुनौती देते हुए दिया जवाब