Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी के सामने विपक्ष का चेहरा कौन? पवार की नीतीश कुमार समेत कई नेताओं से होगी मुलाकात
Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में 8 सितंबर को एनसीपी (NCP) प्रमुख शरद पवार से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के अलावा विपक्ष के कुछ बड़े नेता मुलाकात करेंगे.
Opposition on Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में अभी वक्त है, लेकिन सियासी दल अभी से ही इसकी तैयारियों में जुटे हुए दिख रहे हैं. चुनाव से काफी वक्त पहले ही इस बात पर चर्चा तेज हो गई है कि 2024 में पीएम मोदी (PM Modi) के सामने विपक्ष का चेहरा कौन होगा? लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्षी एकता के साथ नरेंद्र मोदी के सामने प्रधानमंत्री पद के लिए विपक्ष के चेहरे को लेकर कवायद तेज हो गई है.
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अभी से ही सियासी हलचल तेज है. दिल्ली में 8 सितंबर को एनसीपी प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार (Sharad Pawar) की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत विपक्ष के कुछ बड़े नेताओं से मुलाकात होगी.
पीएम मोदी के सामने विपक्ष का चेहरा कौन?
पिछले दिनों पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने भी एनसीपी प्रमुख शरद पवार और उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर विपक्ष की साझा बैठक बुलाने की बात कही थी. जानकारी के मुताबिक इस बात पर सहमति बनाने की कोशिश होगी कि जिस पार्टी के ज्यादा सांसद हैं, उसी का प्रधानमंत्री होना चाहिए.
विपक्षी दल एक साथ चुनाव लड़ने पर विचार करें- शरद पवार
इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनसीपी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर विपक्षी एकता का समर्थन किया था. उनका कहना था कि कि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत विपक्षी दल एक साथ चुनाव लड़ने को लेकर विचार विमर्श कर सकते हैं.
के चंद्रशेखर राव ने की थी नीतीश से मुलाकात
वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री और टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव (K Chandrasekhar Rao) ने 31 अगस्त को पटना का दौरा किया था और अगले लोकसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा करने को लेकर सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी प्रमुख लालू यादव से मुलाकात की थी.
ये भी पढ़ें: