Lok Sabha Election 2024: नवीन पटनायक की पार्टी BJD पर टीएमसी सांसद का निशाना, BJP का जिक्र करते हुए कही ये बात
Derek O'Brien On Naveen Patnaik: 23 जून को पटना में विपक्ष की मेगा बैठक होने जा रही है. इससे पहले तमाम विपक्षी नेताओं के बयानबाजी का सिलसिला जारी है.
![Lok Sabha Election 2024: नवीन पटनायक की पार्टी BJD पर टीएमसी सांसद का निशाना, BJP का जिक्र करते हुए कही ये बात lok sabha election 2024 opposition meet TMC MP Derek O'Brien statement against naveen patnaik Lok Sabha Election 2024: नवीन पटनायक की पार्टी BJD पर टीएमसी सांसद का निशाना, BJP का जिक्र करते हुए कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/19/a098dda14b9919fe23cb2f4f2cea5e2b1687195581934539_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव-2024 में एक साल से भी कम समय बचा है. ऐसे में विपक्षी दलों के नेता एकजुट होने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. अब राज्यसभा में टीएमसी के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने सोमवार (19 जून) को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा, "पटनायक तक पहुंचना कठिन साबित हो सकता है क्योंकि बीजेडी अनौपचारिक रूप से बीजेपी के साथ है."
उन्होंने कहा, "पटनायक ने 27 मई को नई दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में भाग नहीं लिया. विपक्षी दलों ने नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम को पूरी तरह से बायकॉट कर दिया था लेकिन बीजेडी प्रमुख ने समारोह में पार्टी के 21 सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल भेजा और गैर-बीजेपी पार्टियों के कार्यक्रम का बहिष्कार करने के फैसले से खुद को अलग कर लिया था. दो लोग हैं जो फासीवाद का पक्ष ले रहे हैं और उनमें से एक नवीन पटनायक हैं, जो अनौपचारिक रूप से बीजेपी के साथ हैं."
नवीन पटनायक को लेकर और क्या बोले TMC सांसद
सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, "पटनायक मणिपुर की दयनीय स्थिति या वहां 250 चर्चों को जलाने के बारे में नहीं बोलेंगे. वरिष्ठ विपक्षी नेता पटनायक से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पश्चिम बंगाल की उनकी समकक्ष ममता बनर्जी दौरे पर हैं. टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने पटनायक से मुलाकात की थी ताकि वे इस क्षेत्र में चार राज्यों के पूर्वी समूह के हिस्से के रूप में विपक्षी रैंकों में शामिल होने के लिए उनको मना सकें लेकिन ऐसा हो नहीं सका."
23 जून को पटना में विपक्ष की मेगा बैठक
बता दें कि अगले साल होने वाले आम चुनावों की रणनीति बनाने के लिए विपक्षी नेता 23 जून को पटना में मेगा बैठक कर रहे हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि सभी विपक्षी नेताओं ने तीन व्यापक बातों पर सहमति जताई है. अगली बैठक की तारीख, स्थान और संबंधित पार्टी प्रमुखों की उपस्थिति. इस दौरान लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों के एजेंडे को लेकर चर्चा की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)