Opposition Meet: टाली गई 12 जून को होने वाली विपक्ष की बड़ी बैठक, क्या है वजह और अब किस तारीख में होगी, जानें सभी अपडेट
Lok Sabha Election 2024: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने की कोशिश में लगा है. इसे लेकर पटना में विपक्ष दलों की बैठक बुलाई गई थी.
![Opposition Meet: टाली गई 12 जून को होने वाली विपक्ष की बड़ी बैठक, क्या है वजह और अब किस तारीख में होगी, जानें सभी अपडेट lok sabha election 2024 opposition meeting postponed after congress and dmk appeal to nitish kumar Opposition Meet: टाली गई 12 जून को होने वाली विपक्ष की बड़ी बैठक, क्या है वजह और अब किस तारीख में होगी, जानें सभी अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/22/54f56a020782abbbb6ce9e3e6ff7e9051684754511163432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Opposition Meet Postponed: बिहार की राजधानी पटना (Patna) में 12 जून को होने वाली विपक्ष की बड़ी बैठक को टाल दिया गया है. माना जा रहा है कि अब यह बैठक 23 जून को होगी. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस (Congress) और डीएमके (DMK) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से इस बैठक को टालने का अनुरोध किया था. हालांकि, तारीख के बदलने के पीछे के कारणों को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
माना जा रहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अनुपस्थिति को देखते हुए बदलाव किए जाने की संभावना है. राहुल गांधी फिलहाल अमेरिका की यात्रा पर हैं. नीतीश कुमार पिछले कुछ समय से विपक्ष को एक मंच पर लाने के लिए लगातार विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. उन्होंने कुछ समय पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी.
विपक्ष के तमाम नेताओं से नीतीश कुमार की मुलाकात
नीतीश कुमार विपक्षी दलों की एकता को मजबूत करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार और उद्धव ठाकरे सहित कई नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं. इसमें सबने कहा था कि विपक्षी दलों का एकसाथ आना जरूरी है. इस कारण जल्द ही मीटिंग होगी और बीजेपी के खिलाड़ एकसाथ लड़ने के लिए रणनीति बनाई जाएगी.
कौन-कौन शामिल होगा यह नहीं हुआ है तय
दरअसल, विपक्षी दलों की आगे की रणनीति को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 12 जून को पटना में बैठक बुलाई थी. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इस बैठक को लेकर कहा था कि उनकी पार्टी इस बैठक में जाएगी लेकिन इसमें और कौन-कौन शामिल होगा यह तय नहीं हुआ है. पार्टी ने इसकी तारीख को आगे बढ़ाने के लिए भी कहा था.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)