PM Modi on Lok Sabha Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (19 अप्रैल) को देशभर के मतदाताओं से अपील की कि वे अपने वोट का इस्तेमाल करें. उन्होंने लोगों से मतदान की अपील करते हुए कहा कि वे भारी संख्या में वोट डालें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. देश के 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान हो रहे हैं. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम जैसे राज्यों में विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं. 


पीएम मोदी ने कहा, "लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है. लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. पहली बार वोट देने जा रहे अपने युवा साथियों से मेरी यह विशेष अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान करें. लोकतंत्र में हर वोट कीमती है और हर आवाज का महत्त्व है."




चुनाव के पहले चरण में किन राज्यों में हो रहा मतदान


शुक्रवार सुबह से 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में वोटिंग की शुरुआत हो गई. पहले चरण में अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा और उत्तर प्रदेश में मतदान करवाए जा रहे हैं. इसके अलावा उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, अंडमान निकोबार, जम्मू और कश्मीर, लक्षद्वीप, पुद्दुचेरी में भी वोटिंग हो रही है. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में इन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 102 सीटों पर मतदान हो रहा है. 


किस राज्य की कितनी सीटों पर वोटिंग? 


लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तर प्रदेश की आठ, पश्चिम बंगाल की तीन, महाराष्ट्र की पांच, छत्तीसगढ़ की एक और मणिपुर में दो सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. तमिलनाडु में लोकसभा की 39 सीटें हैं और यहां पर एक साथ सभी सीटों पर चुनाव करवाए जा रहे हैं. इसके अलावा उत्तराखंड की पांच, अरुणाचल प्रदेश की दो, अंडमान की एक और लक्षद्वीप की एक सीट पर मतदान हो रहा है. 


मेघालय की दो सीटों, मिजोरम, नगालैंड, पुडुचेरी और सिक्किम की एक-एक सीट पर वोटिंग हो रही है. राजस्थान की 12 सीट, मध्य प्रदेश की 6 सीट, असम की 5 सीट, बिहार की 4 सीट, त्रिपुरा की एक सीट, जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर चुनाव हो रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 Live: 21 राज्य, 102 सीटें, पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू, मोहन भागवत ने नागपुर में डाला वोट