Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान जारी है. इस बीच राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में मतदान किया. वोट डालने के बाद मतदान केंद्र से बाहर निकले प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि मतदान अपना कर्तव्य है, मतदान हमारा अधिकार है. 100 प्रतिशत मतदान होना चाहिए. इसलिए, पहला काम मैंने आज मतदान का किया है. पहले चरण के लिए देश की 102 सीटों पर मतदान हो रहा है.
पहले चरण में अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, अंडमान निकोबार, जम्मू और कश्मीर, लक्षद्वीप, पुद्दुचेरी में वोटिंग हो रही है.
बता दें कि, लोकसभा चुनाव के पहले चरण में सात केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सर्बानंद सोनोवाल, भूपेन्द्र यादव, किरेन रिजिजू, संजीव बालियान, जितेंद्र सिंह, अर्जुन राम मेघवाल, एल मुरुगन और निसिथ प्रमाणिक मैदान में हैं. इसके साथ ही बीजेपी के तमिलनाडु प्रमुख के अन्नामलाई, तेलंगाना के पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई साउंडराजन, डीएमके की कनिमोझी और कांग्रेस के गौरव गोगोई के सीटों पर भी आज मतदान हो रहा है.
जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अगुवाई वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और अधिक सीटें जीतने के लिए प्रयास कर रहा है. वहीं, विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के घटक 2014 और 2019 के चुनावों में लगातार हार के बाद वापसी की उम्मीद कर रहे हैं.
किस राज्य की कितनी सीटों पर वोटिंग
पहले फेज में तमिलनाडु के सभी 39 सीटों पर मतदान हो रहा है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के 8, बिहार के 4, राजस्थान के 12, पश्चिम बंगाल के 3, मणिपुर के 2, उत्तराखंड के 5, अरुणाचल प्रदेश के 2, मेघालय के 2, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मिजोरम, नागालैंड, पुडुचेरी, सिक्किम, लक्षद्वीप, त्रिपुरा, जम्मू-कश्मीर और छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट पर मतदान हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: कैसे पोलिंग बूथ जाने से पहले हासिल कर सकते हैं पर्ची? जानिए