Lok Sabha Election 2024 Highlights: दूसरे चरण की वोटिंग में त्रिपुरा नंबर-1, UP सबसे फिसड्डी, जानिए कहां कितना हुआ मतदान
Lok Sabha Election Highlights: दूसरे चरण में 6 बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 76.9 फीसदी प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं छत्तीसगढ़ में 72.51 फीसदी फीसदी वोट डाले गए. यूपी में सबसे कम वोटिंग दर्ज किया गया.
LIVE
![Lok Sabha Election 2024 Highlights: दूसरे चरण की वोटिंग में त्रिपुरा नंबर-1, UP सबसे फिसड्डी, जानिए कहां कितना हुआ मतदान Lok Sabha Election 2024 Highlights: दूसरे चरण की वोटिंग में त्रिपुरा नंबर-1, UP सबसे फिसड्डी, जानिए कहां कितना हुआ मतदान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/26/af98046a43ebc7b50a0eec661e4621171714113630500916_original.jpg)
Background
Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Polling Highlights: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए मतदान 26 अप्रैल (शुक्रवार) को सुबह 7 बजे से शुरू हुआ और शाम के 6 बजे संपन्ना हो गया. दूसरे चरण में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) के 89 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में केरल की सभी 20 सीटों पर वोटिंग हुई. इनमें राहुल गांधी की वायनाड सीट भी शामिल है.
चुनाव आयोग की ओर से जारी अनुमानित वोटिंग फीसद के मुताबिक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 77.93 फीसदी मतदान हुए. वहीं उत्तर प्रदेश में सबसे कम वोटिंग दर्ज की गई.
लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग वाले प्रमुख उम्मीदवारों में राजनांदगांव से भूपेश बघेल, बेंगलुरु ग्रामीण से डीके सुरेश, बेंगलुरु उत्तर से शोभा करंदलाजे, बेंगलुरु दक्षिण से तेजस्वी सूर्या, मांड्या से एचडी कुमारस्वामी, वायनाड से राहुल गांधी, पथानामथिट्टा से अनिल एंटनी, तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर और राजीव चन्द्रशेखर शामिल है. दूसरे चरण में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत, जालौर से वैभव गहलोत, मथुरा से हेमा मालिनी, मेरठ से अरुण गोविल शामिल हैं.
दूसरे चरण की वोटिंग में बिहार की तीन सीट किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर पर चुनाव हो रहे हैं. छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर सीट पर चुनाव होंगे. मध्य प्रदेश की टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल लोकसभा सीटों पर लोगों ने वोट डाला. महाराष्ट्र की बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल वाशिम, हिंगोली, नांदेड़, परभणी सीट पर चुनाव खत्म हुए.
दूसरे चरण के चुनाव में राजस्थान की टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़-बारां लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. पश्चिम बंगाल की दार्जिलिंग, रायगंज, बालुरघाट लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. उत्तर प्रदेश की अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ, मथुरा में वोटिंग संपन्न हुआ.
वहीं कर्नाटक की उडुपी चिकमंगलूर, हसन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु सेंट्रल, बेंगलुरु दक्षिण, चिकबल्लापुर, कोलार सीट पर मतदान संपन्ना हुए.
Lok Sabha Election 2024: कहां कितनी वोटिंग हुई?
अभी तक के आंकड़ों के अनुसार राज्यवार मतदान प्रतिशत -
असम - 76.94 फीसदी
बिहार- 57.44 फीसदी
छत्तीसगढ़- 74.28 फीसदी
जम्मू- 72.32 फीसदी
कर्नाटक - 68.38 फीसदी
केरल- 67.49 फीसदी ( वायनाड - 72. 62 फीसदी )
मध्य प्रदेश- 58.26 फीसदी
महाराष्ट्र - 59.63 फीसदी
मणिपुर - 78.78 फीसदी
राजस्थान - 64.07 फीसदी
त्रिपुरा -79.66 फीसदी
उत्तर प्रदेश - 54.85 फीसदी
पश्चिम बंगाल - 71.84 फीसदी
Lok Sabha Election 2024: मणिपुर में वोटिंग संपन्न हुआ
मणिपुर के एक पोलिंग बूथ की प्रेसिडिंग अधिकारी ने कहा, "हमारे मतदान केंद्र पर शाम करीब 5:47 बजे मतदान समाप्त हो गया. शुरू से लेकर अंत तक मतदान शांतिपूर्ण रहा, गांव के लोगों ने अच्छा सहयोग किया."
#WATCH | Manipur: Presiding Officer Leiyami Kasar says, "Our polling station has ended the polling around 5:47 PM... Starting from the beginning till the end, polling has been peaceful, the people from the village cooperated well..." pic.twitter.com/q1CjcQLQ8q
— ANI (@ANI) April 26, 2024
Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण की वोटिंग खत्म, जानें कहां कितने वोट पड़े
लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया है. चुनाव आयोग की ओर से जारी अनुमानित वोटिंग फीसद के मुताबिक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 77.93 फीसदी मतदान हुए.
असम - 70.67 फीसदी
बिहार - 53.60 फीसदी
छत्तीसगढ़ - 72.51 फीसदी
जम्मू - 67.22 फीसदी
कर्नाटक - 64.40 फीसदी
केरल - 64.82 फीसदी
मध्य प्रदेश - 55.16 फीसदी
महाराष्ट्र - 53.71 फीसदी
मणिपुर - 76.46 फीसदी
राजस्थान - 59.39 फीसदी
त्रिपुरा - 76.93 फीसदी
यूपी - 52.91 फीसदी
पश्चिम बंगाल - 71.84 फीसदी
Lok Sabha Election 2024: ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को किया जा रहा सील
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अमोलापट्टी, नागांव में मतदान संपन्न हो गया. यहां ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को सील किया जा रहा है.
#WATCH | Assam: Voting concludes in Amolapatty, Nagaon for the second phase of Lok Sabha elections. EVMs, and VVPATs machines are being sealed. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/E2JNJAtFMz
— ANI (@ANI) April 26, 2024
Lok Sabha Election 2024: 5 बजे तक कहां कितनी वोटिंग?
चुनाव आयोग ने शाम के पांच बजे तक का वोटिंग फीसद जारी किया है. अब तक सबसे ज्यादा वोटिंग त्रिपुरा में दर्ज किया गया.
असम - 70.66 फीसदी
बिहार - 53.03 फीसदी
छत्तीसगढ़ - 72.13 फीसदी
जम्मू - 67.22 फीसदी
कर्नाटक - 63.90 फीसदी
केरल - 63.97 फीसदी
मध्य प्रदेश - 54.83 फीसदी
महाराष्ट्र - 53.51 फीसदी
मणिपुर - 76.06 फीसदी
राजस्थान - 59.19 फीसदी
त्रिपुरा - 76.49 फीसदी
यूपी - 52.64 फीसदी
पश्चिम बंगाल - 71.84 फीसदी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)