Lok Sabha Election 2024 Highlights: दूसरे चरण की वोटिंग में त्रिपुरा नंबर-1, UP सबसे फिसड्डी, जानिए कहां कितना हुआ मतदान

Lok Sabha Election Highlights: दूसरे चरण में 6 बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 76.9 फीसदी प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं छत्तीसगढ़ में 72.51 फीसदी फीसदी वोट डाले गए. यूपी में सबसे कम वोटिंग दर्ज किया गया.

एबीपी लाइव Last Updated: 26 Apr 2024 11:32 PM
Lok Sabha Election 2024: कहां कितनी वोटिंग हुई?

अभी तक के आंकड़ों के अनुसार राज्यवार मतदान प्रतिशत -


असम - 76.94 फीसदी
बिहार-  57.44 फीसदी
छत्तीसगढ़-  74.28 फीसदी
जम्मू-  72.32  फीसदी
कर्नाटक - 68.38 फीसदी
केरल-  67.49 फीसदी ( वायनाड - 72. 62 फीसदी )
मध्य प्रदेश-  58.26 फीसदी
महाराष्ट्र -  59.63 फीसदी
मणिपुर - 78.78 फीसदी
राजस्थान - 64.07 फीसदी
त्रिपुरा -79.66 फीसदी
उत्तर प्रदेश  - 54.85 फीसदी
पश्चिम बंगाल -  71.84 फीसदी

Lok Sabha Election 2024: मणिपुर में वोटिंग संपन्न हुआ

मणिपुर के एक पोलिंग बूथ की प्रेसिडिंग अधिकारी ने कहा, "हमारे मतदान केंद्र पर शाम करीब 5:47 बजे मतदान समाप्त हो गया. शुरू से लेकर अंत तक मतदान शांतिपूर्ण रहा, गांव के लोगों ने अच्छा सहयोग किया."





Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण की वोटिंग खत्म, जानें कहां कितने वोट पड़े

लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया है. चुनाव आयोग की ओर से जारी अनुमानित वोटिंग फीसद के मुताबिक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 77.93 फीसदी मतदान हुए.


असम - 70.67 फीसदी
बिहार - 53.60 फीसदी
छत्तीसगढ़ - 72.51 फीसदी
जम्मू - 67.22 फीसदी
कर्नाटक  - 64.40 फीसदी
केरल - 64.82 फीसदी
मध्य प्रदेश - 55.16 फीसदी
महाराष्ट्र - 53.71 फीसदी
मणिपुर - 76.46 फीसदी
राजस्थान - 59.39 फीसदी
त्रिपुरा - 76.93 फीसदी
यूपी - 52.91 फीसदी
पश्चिम बंगाल - 71.84 फीसदी

Lok Sabha Election 2024: ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को किया जा रहा सील

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अमोलापट्टी, नागांव में मतदान संपन्न हो गया. यहां ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को सील किया जा रहा है.





Lok Sabha Election 2024: 5 बजे तक कहां कितनी वोटिंग?

चुनाव आयोग ने शाम के पांच बजे तक का वोटिंग फीसद जारी किया है. अब तक सबसे ज्यादा वोटिंग त्रिपुरा में दर्ज किया गया.


असम - 70.66 फीसदी
बिहार - 53.03 फीसदी
छत्तीसगढ़ - 72.13 फीसदी
जम्मू - 67.22 फीसदी
कर्नाटक  - 63.90 फीसदी
केरल - 63.97 फीसदी
मध्य प्रदेश - 54.83 फीसदी
महाराष्ट्र - 53.51 फीसदी
मणिपुर - 76.06 फीसदी
राजस्थान - 59.19 फीसदी
त्रिपुरा - 76.49 फीसदी
यूपी - 52.64 फीसदी
पश्चिम बंगाल - 71.84 फीसदी

Lok Sabha Election 2024: 'पीएम मोदी ने भाषण में मेरा नाम लिया, मेरे लिए गर्व की बात', मोहम्मद शमी

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अपना वोट डालने के लिए अमरोहा के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा, "मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि हर नागरिक को वोट डालने और अपनी पसंद की सरकार चुनने का अधिकार है...यह मेरे लिए गर्व की बात है कि पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान मेरा नाम लिया और मेरे खेल की तारीफ की."





Lok Sabha Election 2024: 3 बजे तक कहां कितनी वोटिंग?

चुनाव आयोग ने दोपहर के तीन बजे तक का वोटिंग फीसद जारी किया है. अब तक सबसे ज्यादा वोट त्रिपुरा में दर्ज किया गया.


असम - 60.32 फीसदी
बिहार - 44.24 फीसदी
छत्तीसगढ़ - 63.92 फीसदी
जम्मू - 57.76 फीसदी
कर्नाटक  - 50.93 फीसदी
केरल - 51.64 फीसदी
मध्य प्रदेश - 46.50 फीसदी
महाराष्ट्र - 43.01 फीसदी
मणिपुर - 68.48 फीसदी
राजस्थान - 50.27 फीसदी
त्रिपुरा - 68.92 फीसदी
यूपी - 44.13 फीसदी
पश्चिम बंगाल - 60.60 फीसदी

Lok Sabha Election 2024 Live: जबरदस्ती बीजेपी गठबंधन को वोट देने के लिए किया जा रहा मजबूर- जयराम रमेश का दावा

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट पर लिखा, लोकतंत्र खतरे में है. यह वीडियो आज बाहरी मणिपुर के उखरुल जिले का है. यहां मतदाताओं को कांग्रेस के बजाय केवल बीजेपी के गठबंधन सहयोगी एनपीएफ को वोट देने के लिए मजबूर किया जा रहा है. सुरक्षा बल वहां चुपचाप खड़े हैं, क्योंकि हमारा लोकतंत्र हाईजैक हो चुका है. ये हमारे जीवनकाल के सबसे महत्वपूर्ण चुनाव हैं."





Lok Sabha Election 2024 Live: बीजेपी और एनडीए जीत की ओर बढ़ रही

बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी ने  कहा, 13 राज्यों के 88 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, जिसमें बिहार की पांच सीटों के लिए वोटिंग हो रहा है. मैंने अपने दोस्तों, सहकर्मियों और विश्लेषकों से जो सुना है कि हम आगे बढ़ रहे हैं. बीजेपी और एनडीए जीत की ओर आगे बढ़ रही है. पीएम मोदी प्रचंड बहुमत के साथ वापस आने वाले हैं.





Lok Sabha Election 2024: कड़ी सुरक्षा के बीच मणिपुर में वोटिंग जारी

बाहरी मणिपुर लोकसभा क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है. यहां आठ जिलों के 13 विधानसभा क्षेत्रों में 857 मतदान केंद्रों पर मतदान चल रहा है. चुनाव के पहले चरण के दौरान, बाहरी मणिपुर सीट के कुछ हिस्सों, 15 विधानसभा क्षेत्रों और आंतरिक मणिपुर के 32 विधानसभा क्षेत्रों में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था.





Lok Sabha Election 2024: महिला मतदाता बड़ी संख्या में वोट करने पहुंचीं- पूर्व विदेश सचिव

दार्जिलिंग में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद पूर्व विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला ने कहा, "जिस तरह से लोग वोटिंग आ रहे थे, उससे मैं काफी संतुष्ट था. मुझे लगता है कि मतदान फीसद अच्छा था, बड़ी संख्या में महिला मतदाता मतदान करने पहुंचीं. दूसरे चरण में मतदाताओं का रिकॉर्ड मतदान होना बेहद अहम है. पीएम मोदी ने भी कहा है कि आपका वोट हमारे लोकतंत्र को मजबूत करता है."

दूल्हा-दुल्हन वो

बिहार के कटिहार में नवदंपति वोट डालने पहुंचे.





Lok Sabha Election 2024: एक्टर दर्शन ने डाला वोट

साउथ एक्टर दर्शन ने बेंगलुरु के राजेश्वरी नगर के पोलिंग बूथ पर पहुंचकर वोट डाला.





Actor Yash Cast His Vote: KGF एक्टर यश ने डाला वोट

KGF फिल्म से चर्चा में आए एक्टर यश ने बेंगलुरु के एक पोलिंग बूथ पर वोट डाला. उन्होंने वोट डालने के बाद कहा, सरकार को वह करना चाहिए जो उसे करना चाहिए और उसे लोगों को वह करने देना चाहिए जो वे कर रहे हैं. मेरा मानना ​​है कि हस्तक्षेप कम होना चाहिए. सशक्तिकरण किया जाना चाहिए, ऐसी बहुत सी चीजें हैं, जो मैं एक नागरिक के रूप में अपेक्षा करता हूं. 





Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण में मणिपुर में वोटिंग जारी

दूसरे चरण में मणिपुर में वोटिंग जारी.





Actor Ashutosh Rana Cast His Vote: एक्टर आशुतोष राणा ने डाला वोट

एक्टर आशुतोष राणा ने मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा, मैं सभी से अपील करता हूं कि सभी लोग अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करें. वोट डालने से आपके भाग्य और भविष्य के निर्माण में मदद मिलेगी.





Lok Sabha Election 2024: 1 बजे तक कहां कितनी वोटिंग?

असम - 46.31 प्रतिशत
बिहार - 33.80 प्रतिशत
छत्तीसगढ़ - 53.09 प्रतिशत
जम्मू - 42.88 प्रतिशत
कर्नाटक  - 38.23 प्रतिशत
केरल - 39.26 प्रतिशत
मध्य प्रदेश - 38.96 प्रतिशत
महाराष्ट्र - 31.77 प्रतिशत
मणिपुर - 54.26 प्रतिशत
राजस्थान - 40.39 प्रतिशत
त्रिपुरा - 54.47 प्रतिशत
यूपी - 35.73 प्रतिशत
पश्चिम बंगाल - 47.29 प्रतिशत

Lok Sabha Election 2024: कन्नड़ एक्टर किच्चा सुदीप ने डाला वोट

कन्नड़ एक्टर किच्चा सुदीप ने बेंगलुरु में वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, यह एक बड़ा दिन है. मतदान एक आशा है, आश्वासन नहीं. हमारे देश में समस्याएं बढ़ रही हैं. अब अनुरोध लोगों से वोट देने के लिए बाहर आने के लिए नहीं होना चाहिए, बल्कि उन राजनीतिक नेताओं से होना चाहिए जिनके लिए हम मतदान कर रहे हैं.

Lok Sabha Election 2024: डीके शिवकुमार ने डाला वोट

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार कनकपुरा के पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे. डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश बेंगलुरु ग्रामीण से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.





Lok Sabha Election 2024: त्रिपुरा में नाव से वोट डालने पहुंचे वोटर

त्रिपुरा में रैमा वैली के वोटर नाव से पोलिंग बूथ पर पहुंचे और वोट डाला.





हम कर्नाटक की सभी 14 सीटें जीत रहे- एच डी देवेगौड़ा

90 साल के पूर्व पीएम एच डी देवेगौड़ा कर्नाटक में पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, बीजेपी-जेडीएस गठबंधन कर्नाटक में सभी 14 सीटें जीत रहे हैं.

Lok Sabha Election 2024 Second Phase Live Updates: दूसरे दौर में किस पार्टी के कितने उम्मीदवार?

- BJP 70
- कांग्रेस 70
- BSP 74
- CPM 18
- CPI 5
- JDU 5
- RJD 2
- SP 4

Lok Sabha Election 2024 Second Phase Live Updates: त्रिपुरा-छत्तसीगढ़ में सबसे ज्यादा वोटिंग

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, 11 बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 36.42% वोटिंग हुई. वहीं, छत्तीसगढ़ में 35.47%, मणिपुर में 33.22%, पश्चिम बंगाल में 31.25%, मध्य प्रदेश में 28.15, असम में 27.43%, राजस्थान में 26.84%, जम्मू कश्मीर में 26.6%, केरल में 25.61% वोटिंग हुई. यूपी में 24.31 प्रतिशत और बिहार में 21.68%, कर्नाटक में 22.34% वोटिंग हुई.  

Lok Sabha Election 2024 Second Phase Live Updates: दक्षिण भारत में बीजेपी साफ, यूपी में हाफ- जयराम रमेश

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, आज दूसरे चरण का चुनाव है. पहले चरण के बाद ही मैंने कहा था कि दक्षिण भारत में भाजपा साफ और उत्तर और मध्य भारत में भाजपा हाफ. आज यह स्पष्ट हो गया. 2024 के चुनाव में भाजपा को जनादेश मिलने की कोई गुंजाइश नहीं है."

Lok Sabha Election 2024 Second Phase Live Updates: नवनीत राणा और उनके पति ने डाला वोट

अमरावती से बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा ने पति रवि राणा के साथ अमरावती के एक पोलिंग बूथ पर वोट डाला.





जम्मू कश्मीर में अखनूर में वोटिंग जारी

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास स्थित अखनूर में लोगों ने मतदान किया. मतदान केंद्र पर वोटिंग के प्रति लोगों में खासा उत्साह दिखा. इस दौरान बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती भी की गई.





राहुल द्रविड और अनिल कंबुले ने डाला वोट

पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले और राहुल द्रविड ने अपने परिवार के साथ बेंगलुरु में अपने अपने मतदान केंद्रों पर वोट डाला. 





karnataka CM Siddaramaiah Cast His Vote: कर्नाटक के सीएम ने डाला वोट

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने चामराजनगर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.





Lok Sabha Election 2024 Second Phase Live Updates: केरल में मिलेगा ऐतिहासिक जनादेश- अनिल एंटनी

केरल के पथानामथिट्टा से बीजेपी उम्मीदवार अनिल एंटनी ने कहा, "हम केरल में ऐतिहासिक जनादेश को लेकर आश्वस्त हैं, इसलिए यह केरल में कुछ सांसदों को चुनने का चुनाव नहीं है. यह एक राष्ट्रीय चुनाव है. यह पहला मौका है भारत के इतिहास में जब दो बार के मौजूदा प्रधानमंत्री शून्य सत्ता विरोधी लहर के साथ तीसरे चुनाव में जा रहे हैं, पूरे भारत में मोदी के समर्थन में लहर है.भारत के लिए प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को लेकर बहुत उत्साह है.





Lok Sabha Election 2024 Second Phase Live Updates: एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने डाला वोट

एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने अपने परिवार के साथ बिहार के भागलपुर में मतदान किया. नेहा के पिता अजीत शर्मा भागलपुर से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. वोटिंग के बाद नेहा ने कहा, "मैं सब लोगों से अपील करूंगी कि आएं और मतदान करें. यहां भागलपुर की जनता जीतेगी."





Shashi Tharoor Cast Votes : शशि थरूर ने लाइन में लगकर डाला वोट

तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर वोट डालने पहुंचे. इस दौरान वे लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए.





Tejaswi Surya Cast his Vote: तेजस्वी सूर्या ने डाला वोट

भाजपा उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या ने बेंगलुरु दक्षिण के मतदान केंद्र पर मतदान किया.





Lok Sabha Election 2024 Second Phase Live Updates: सपा ने अमरोहा में पुलिस पर लगाए वोटरों को धमकाने के आरोप

समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि अमरोहा लोकसभा के नौगावां सादत में बूथ संख्या 15 पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस धमका रही है. चुनाव आयोग संज्ञान ले.





Lok Sabha Election 2024 Second Phase Live Updates: 9 बजे तक कहां कितनी वोटिंग?

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 9 बजे तक बिहार में 9.65 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 15.42 प्रतिशत, जम्मू में 10.39 प्रतिशत, कर्नाटक में 9.21 प्रतिशत, केरल में 11.90 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 13.82 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 7.45 प्रतिशत, राजस्थान में 11.77 प्रतिशत, यूपी में 11.67 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 15.68 प्रतिशत मतदान हुआ.

Gajendra Singh Shekhawat Cast His Votes: गजेंद्र शेखावत ने डाला वोट

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर में वोट डालने के बाद कहा, आज का दिन भारत के परिपक्व होते लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा दिन है. आज मतदान का प्रतिशत निश्चित रूप से बहुत बढ़ेगा. भाजपा ने निरंतर विकसित भारत बनाने के संकल्प के साथ एक तरफ गरीब कल्याण की योजना को संपूर्णता और समग्रता के साथ उतारते हुए 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालने में सफलता हासिल की. वहीं दूसरी तरफ देश की सीमाओं को सुरक्षित करते हुए, पूरे विश्व में देश की प्रतिष्ठा स्थापित करने का काम किया है. अबकी बार का चुनाव विकसित भारत के संकल्प की आधारशिला रखने का चुनाव है. 





Lok Sabha Election 2024 Second Phase Live Updates: के. सुरेंद्रन ने डाला वोट

केरल के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने वायनाड में वोट डाला. सुरेंद्रन वायनाड में राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं





Lok Sabha Election 2024 Second Phase Live Updates: ओवैसी के खिलाफ बिहार में शिकायत

AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी समेत AIMIM के अन्य खिलाफ खिलाफ टाउन थाना में मामला दर्ज करने के लिए आवेदन किया गया है. कांग्रेस सांसद डॉ जावेद आजाद ने AIMIM नेताओ के खिलाफ टाउन थाने में शिकायत दी गई है. कांग्रेस नेता ने फर्जी प्रेस विज्ञप्ति जारी करने का आरोप लगाया है. 

Lok Sabha Election 2024 Second Phase Live Updates: निर्मला सीतारमण ने डाला वोट

Lok Sabha Election 2024 Second Phase Live Updates: अमरोहा के एक गांव में मतदान का बहिष्कार

अमरोहा में हसनपुर तहसील क्षेत्र गांव झुंडी माफी में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया.ग्रामीणों ने कच्चे मार्ग को पक्का कराने की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार किया है. सडीएम भगत सिंह ने ग्रामीणों को मार्गो पक्का कराने आश्वासन दिया. करीब 1 घंटे तक ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया. अफसरों के समझाने के बाद मतदान शुरू हुआ. 

Lok Sabha Election 2024: अरुण गोविल ने की वोट डालने की अपील

मेरठ लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल ने कहा, मैं सभी से अपील करना चाहता हूं कि सब लोगों को वोट जरूर डालना चाहिए. ये हमारा देश के प्रति कर्तव्य है. मतदान हमारा अधिकार है.





Lok Sabha Election 2024 Second Phase VIP Candidates: ये हैं दूसरे फेज के VIP उम्मीदवार

राहुल गांधी: केरल के वायनाड सीट से दूसरी बार मैदान में हैं. राहुल 4 बार के लोकसभा सांसद हैं. वायनाड से वे दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं.
गजेंद्र सिंह शेखावत: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री जोधपुर सीट से बीजेपी के टिकट पर मैदान में हैं. शेखावत दो बार के सांसद हैं. 
ओम बिरला: लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला कोटा से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.
भूपेश बघेल को कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से टिकट दिया है. 
शशि थरूर तिरुवनंतपुरम से चुनाव मैदान में हैं. बीजेपी ने इस सीट से केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर को टिकट दिया है. 
जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी कर्नाटक की मंड्या सीट से उम्मीदवार हैं. 
BJP युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या बैंगलोर साउथ से चुनाव मैदान में हैं. 
पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत राजस्थान की जालौर सीट से चुनाव मैदान में हैं.

Lok Sabha Election 2024 Second Phase Live Updates: 'पीएम मोदी घबरा गए', केसी वेणुगोपाल बोले

कांग्रेस के महासचिव और केरल की अलपुझा सीट से चुनाव लड़ रहे केसी वेणुगोपाल ने कहा कि मुझे भरोसा है कि लोग मेरे साथ खड़े हैं. पहले चरण के चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घबरा गए हैं. 





Lok Sabha Election 2024 Second Phase Live Updates: 'नोएडा में हुई EVM खराब', सपा बोली

Lok Sabha Election 2024 Second Phase Live Updates: समाजवादी पार्टी ने दावा किया कि गौतमबुद्ध नगर लोकसभा के ग्रेटर नोएडा में बूथ संख्या 1 और 7 पर काफी देर से ईवीएम मशीन खराब है. 



Lok Sabha Election 2024 Second Phase Live Updates: 'वोट डालने जाए', सुधा मूर्ति बोलीं

मशहूर लेखिका और समाजसेविका सुधा मूर्ति ने कहा कि वोट डालने जाए क्योंकि, ये आपका अधिकार है.  

Lok Sabha Election 2024 Second Phase Live Updates: 'मुझे विश्वास है कि लोग बदलाव करेंगे', वैभव गहलोत बोले

Lok Sabha Election 2024 Second Phase Live Updates: राजस्थान की जालौर सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार और पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने कहा कि सभी चुनाव में हमारा पूरा परिवार वोट डालने साथ जाता है. मुझे पूरा विश्वास है कि लोग जालौर में इस बार बदलाव करेंगे.

Lok Sabha Election 2024 Second Phase Live Updates: शादी के दिन मतदान करने पहुंचा दूल्हा

Actor Prakash Raj Cast Vote: अभिनेता प्रकाश राज ने डाला वोट

अभिनेता प्रकाश राज ने दूसरे चरण में अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, मेरा वोट उस उम्मीदवार के लिए है जिस पर मुझे भरोसा है और दूसरा पार्टियों के घोषणापत्र के मुद्दों पर है. मैंने नफरत और देश को बांटने वाले लोगों के खिलाफ वोट किया है. मैंने अच्छे प्रतिनिधि को वोट किया है. 

Rahul Gandhi On Lok Sabha Election 2nd Phase: राहुल बोले- देश की तकदीर का फैसला करने वाला चुनाव

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, मेरे प्यारे देशवासियों! देश की तकदीर का फैसला करने जा रहे इस ऐतिहासिक चुनाव का आज दूसरा चरण है. आपका वोट तय करेगा कि अगली सरकार ‘चंद अरबपतियों’ की होगी या ‘140 करोड़ हिंदुस्तानियों’ की. इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह आज घर से बाहर निकले और ‘संविधान का सिपाही’ बन कर लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट करे. 





Lok Sabha Election: वसुंधरा राजे ने झालावाड़ में डाला वोट

राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने झालावाड़ लोकसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर जाकर वोटिंग की. इस दौरान उन्होंने कहा, देश विकास चाहता है इसलिए इस चुनाव के बाद फिर से भाजपा की सरकार बनेगी और तीसरी बार मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे. ये भी विश्वास है कि राजस्थान में जनता भाजपा को पूरा समर्थन देगी और भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाएगी. 


Lok Sabha Election 2024 Second Phase Live Updates: राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने वोटिंग की अपील की

राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने कहा, "मैं सभी से कहना चाहती हूं कि घर पर बैठकर टिप्पणी न करें. कृपया बाहर आएं और अपना नेता चुनें. कृपया आएं और मतदान करें.''





Lok Sabha Election 2024 Second Phase Live Updates: दूसरे चरण में बंगाल की 3 सीटों पर मतदान


दूसरे चरण में पश्चिम बंगाल की 3 सीटों दार्जिलिंग, रायगंज, और बालुरघाट पर वोटिंग हो रही है. ये तीनों सीटें 2019 में बीजेपी के खाते में गई थीं. दार्जिलिंग में बीजेपी के राजू बिस्ता का मुकाबला टीएमसी के गोपाल लामा से है. वहीं कांग्रेस के मुनीश तमांग भी चुनाव मैदान में हैं. रायगंज सीट से बीजेपी ने कार्तिक पॉल को टिकट दिया है. इस सीट से टीएमसी ने कृष्णा कल्याणी को उतारा है, जबकि कांग्रेस ने अली इमरान को टिकट दिया है. बालुरघाट से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार का मुकाबला बिप्लब मित्रा से है. 

PM Modi On Lok Sabha Election: पीएम मोदी ने 7 भाषाओं में ट्वीट कर की वोटिंग की अपील

Lok Sabha Election 2024 Second Phase: दूसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू

दूसरे चरण के लिए 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. पहले दूसरे चरण की 89 सीटों पर वोटिंग थी. लेकिन मध्यप्रदेश की बेतूल सीट पर एक उम्मीदवार के निधन के बाद चुनाव टल गया है. अब दूसरे चरण के लिए 88 सीटों पर वोटिंग हो रही है.  

Lok Sabha Election 2nd Phase 10 Facts: दूसरे चरण की 10 बड़ी बातें

1. 13 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर मतदान होगा.
2. इस चरण में 15 करोड़ 88 लाख वोटर हैं.
3. दूसरे चरण में केरल में सबसे ज्यादा 20 सीटों पर मतदान है.
4. राहुल गांधी की वायनाड सीट पर भी मतदान आज है.
5. मोदी सरकार के 6 मंत्रियों और 2 पूर्व सीएम का फैसला आज.
6. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की सीट पर भी आज वोटिंग होगी.
7. रवींद्र भाटी, पप्पू यादव जैसे दिग्गज निर्दलीय भी इसी चरण में मैदान में हैं.
8. मंड्या से कांग्रेस के वेंकटारमने गौड़ा सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. 
9. आज 4 राज्यों में वोटिंग का काम खत्म होगा.
10. पहले 2 चरणों को मिलाकर 14 राज्य/UT में वोटिंग पूरी हो जाएगी.

CM Yogi On Lok Sabha Election: सीएम योगी बोले- पहले मतदान, फिर जलपान

दूसरे चरण से पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर पहले मतदान करने अपील की. सीएम योगी ने कहा, लोक सभा चुनाव-2024 के आज दूसरे चरण के मतदान में सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि 'सुरक्षित व विकसित भारत' के लिए मतदान अवश्य करें. आपका एक-एक वोट देश का स्वर्णिम भविष्य बनाने में निर्णायक है. पहले मतदान, फिर जलपान!





88 सीटों पर उम्मीदवार 1202 मैदान में

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों पर 1202 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से 102 महिला वोटर हैं. इस चरण में 15.88 करोड़ वोटर हैं. इनमें से 8.08 करोड़ पुरुष और 7.80 करोड़ महिला वोटर हैं.  1.67 लाख पोलिंग स्टेशन पर दूसरे चरण में मतदान होगा. 

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: यूपी की किन सीटों पर हो रहा चुनाव? 

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के तहत उत्तर प्रदेश की अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ, मथुरा में वोटिंग हो रही है.

Lok Sabha Election 2024 Updates: तिरुवनंतपुरम के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण दिन- राजीव चंद्रशेखर

केंद्रीय मंत्री और तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर ने कहा है, "पिछले 15-20 वर्षों से, तिरुवनंतपुरम में बहुत कम प्रगति हुई है और लोग कई समस्याओं से परेशान हैं, जिनका समाधान नहीं हुआ है. मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि आज घरों से बाहर आएं और मतदान करें. यह न केवल लोकतंत्र के लिए, बल्कि तिरुवनंतपुरम के भविष्य और आपके अपने परिवारों और बच्चों के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है. इसे हम सभी को गंभीरता से लेना चाहिए. मतदान प्रत्येक नागरिक का मौलिक कर्तव्य है और मुझे आशा है कि हर कोई बाहर आएगा और बदलाव के लिए मतदान करेगा.''

Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Polling: वोटिंग बूथ पर सभी व्यवस्थाएं- राजीव कुमार

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा है, "हम पिछले 2 साल से तैयारी कर रहे हैं. सभी बूथों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं. मतदाताओं के लिए पीने के पानी, पंखे सहित सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. मतदाताओं को घर से बाहर आकर मतदान करना है. सुरक्षा का ध्यान रखा गया है. कहीं से भी हिंसा की कोई सूचना नहीं है, फिर भी सभी बूथों पर फोर्स मौजूद रहेगी."


 

Lok Sabha Election 2024 Live: महंगाई, बेरोजगारी देश के सबसे बड़े मुद्दे- अशोक गहलोत

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा है, "पहले चरण के वोटिंग से हमें ये मालूम चल गया कि जनता क्या चाहती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसी बातें कर रहे हैं, जो कांग्रेस के घोषणापत्र में ही नहीं है. ये चुनाव लोकतंत्र को बचाने के लिए है. मुझे लगता है कि आज देश में सबसे अहम मुद्दा बेरोजगारी, महंगाई और अमीर-गरीब के बीच की खाई का है."





Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting: केरल में शुरू हुई मॉक पॉलिंग

केरल में आज दूसरे चरण के मतदान से पहले तिरुवनंतपुरम के वट्टियूरकावु मतदान केंद्र पर मॉक पोलिंग चल रही है. दूसरे चरण के मतदान में केरल की सभी 20 सीटों पर वोटिंग हो रही है.





बैकग्राउंड

Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Polling Highlights: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए मतदान 26 अप्रैल (शुक्रवार) को सुबह 7 बजे से शुरू हुआ और शाम के 6 बजे संपन्ना हो गया. दूसरे चरण में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) के 89 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में केरल की सभी 20 सीटों पर वोटिंग हुई. इनमें राहुल गांधी की वायनाड सीट भी शामिल है.


चुनाव आयोग की ओर से जारी अनुमानित वोटिंग फीसद के मुताबिक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 77.93 फीसदी मतदान हुए. वहीं उत्तर प्रदेश में सबसे कम वोटिंग दर्ज की गई.


लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग वाले प्रमुख उम्मीदवारों में राजनांदगांव से भूपेश बघेल, बेंगलुरु ग्रामीण से डीके सुरेश, बेंगलुरु उत्तर से शोभा करंदलाजे, बेंगलुरु दक्षिण से तेजस्वी सूर्या, मांड्या से एचडी कुमारस्वामी, वायनाड से राहुल गांधी, पथानामथिट्टा से अनिल एंटनी, तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर और राजीव चन्द्रशेखर शामिल है. दूसरे चरण में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत, जालौर से वैभव गहलोत, मथुरा से हेमा मालिनी, मेरठ से अरुण गोविल शामिल हैं.


दूसरे चरण की वोटिंग में बिहार की तीन सीट किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर पर चुनाव हो रहे हैं. छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर सीट पर चुनाव होंगे. मध्य प्रदेश की टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल लोकसभा सीटों पर लोगों ने वोट डाला. महाराष्ट्र की बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल वाशिम, हिंगोली, नांदेड़, परभणी सीट पर चुनाव खत्म हुए.


दूसरे चरण के चुनाव में राजस्थान की टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़-बारां लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. पश्चिम बंगाल की दार्जिलिंग, रायगंज, बालुरघाट लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. उत्तर प्रदेश की अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ, मथुरा में वोटिंग संपन्न हुआ.


वहीं कर्नाटक की उडुपी चिकमंगलूर, हसन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु सेंट्रल, बेंगलुरु दक्षिण, चिकबल्लापुर, कोलार सीट पर मतदान संपन्ना हुए. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.