Lok Sabha Election 2024: वोट डालने के बाद बोलीं सुधा मूर्ति- ‘ कृपया बाहर आएं और अपना नेता चुनें'
Lok Sabha Election 2024: राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने कहा कि मुझे हमेशा लगता है कि शहरी लोग ग्रामीण इलाकों की तुलना में कम वोट करते हैं. मैं अपील करती हूं कि लोग घर से बाहर आएं और अपना वोट करें.
Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Polling: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीटों पर आज शुक्रवार (26 अप्रैल) को वोटिंग हो रही है. इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की पत्नी और राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने कर्नाटक के बेंगलुरु में अपना वोट डाला. इस दौरान सुधा मूर्ति ने कहा कि मैं हर किसी से कहना चाहती हूं कि घर पर मत बैठो, बाहर आओ और अपना वोट करो, अपना नेता चुनो.
वहीं, अपना वोट डालने के बाद राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि मुझे हमेशा लगता है कि शहरी लोग ग्रामीण इलाकों की तुलना में कम वोट करते हैं. मैं युवाओं से अपील करती हूं कि वे अपने घर से बाहर आएं और अपना वोट करें. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज कर्नाटक की 14 सीटों पर मतदान हो रहा है.
कृपया बाहर आएं और अपना नेता चुनें- सुधा मूर्ति
राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने देश वासियों से अपील करते हुए कहा कि मैं सभी लोगों से कहना चाहती हूं कि घर पर बैठकर टिप्पणी न करें, कृपया बाहर आएं और अपना नेता चुनें. कृपया आएं और अपना मतदान करें.
#WATCH | Author and philanthropist Sudha Murty casts her votes in Lok Sabha elections in Bengaluru
— ANI (@ANI) April 26, 2024
"I want to tell everyone- don't sit at home, come out and vote, choose your leader. I always feel that urban people vote less as compared to those in rural areas. I request… pic.twitter.com/bl7NGqx0Gu
88 लोकसभा सीटों पर हो रही वोटिंग
आज लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों के 88 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इसमें असम, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, राजस्थान, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर भी शामिल हैं.
4 जून को होगी वोटों की गिनती
वहीं, लोकसभा के पहले चरण में 19 अप्रैल को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 102 लोकसभा क्षेत्रों में वोटिंग हुई थी. लोकसभा चुनाव के लिए अब 6 अन्य चरण (26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून) बचे हुए हैं. जबकि, 4 जून को सभी लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती होगी.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: वायनाड क्यों है राहुल गांधी के लिए सेफ सीट! जानें इस सीट का इतिहास और राजनीतिक समीकरण?