Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Polling: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दूसरे चरण का मतदान आज (26 अप्रैल 2024) हो रहा है. देश के अलग-अलग राज्यों की कुल 88 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. पहले चरण के कम वोटिंग पर्सेंटेज को देखते हुए चुनाव आयोग से लेकर सेलिब्रिटी तक लोगों से वोटिंग की अपील कर रहे हैं.


इस बीच केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी की सांसद स्मृति ईरानी ने लोगों के लिए खास मैसेज जारी किया है. स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर लोगों से मतदान करने की अपील की है.






महिलाओं और युवाओं से की खास अपील


स्मृति ईरानी ने एक्स पर लिखा, “लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. मैं देशवासियों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने हेतु आग्रह करती हूं. विशेष रूप से नारीशक्ति और युवाशक्ति से अनुरोध है कि भारत को विकास के पथ पर निरंतर बढ़ाने के लिए वोट अवश्य करें.”


29 अप्रैल को नामांकन करेंगी स्मृति ईरानी


केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में इन्होंने राहुल गांधी को यहां से हराकर कांग्रेस की परंपरागत सीट पर कब्जा जमाया था. हालांकि 2014 के चुनाव में स्मृति ईरानी को हार मिली थी. बीजेपी ने इस बार भी उन्हें यहां से टिकट दिया है. 29 अप्रैल को वह अमेठी संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी.


इस नामांकन के साथ ही उनके नाम एक खास रिकॉर्ड भी दर्ज हो जाएगा. वह बीजेपी के टिकट पर लगातार तीसरी बार नामांकन करने वाली पहली प्रत्याशी बन जाएंगी. स्मृति ईरानी के नॉमिनेशन कार्यक्रम में भाजपा के कई बड़े नेताओं के साथ हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है.


ये भी पढ़ें


Lok Sabha Elections 2024: राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की स्वामी प्रसाद मौर्य ने की जमकर तारीफ, कहा- 'कर रहे बेहतरीन काम'