Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के तहत आज असम की धुबरी लोकसभा सीट पर भी वोटिंग है. इस सीट पर पिछले कई चुनावों में बदरुद्दीन अजमल जीत दर्ज कर रहे हैं, लेकिन एनडीए के 400 पार के नारे के बीच बदरुद्दीन अजमल इस बार भी यहां से जीत दर्ज कर पाएंगे या नहीं, ये तीन जून को ही साफ हो सकेगा. हालांकि वह खुद अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं.
ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले मौलाना बदरुद्दीन अजमल की गिनती असम के सबसे अमीर उम्मीदवारों में होती है. वह कहते हैं कि मैं पहले से भी ज्यादा वोटों मे जीतूंगा. एबीपी न्यूज से बातचीत में बदरुद्दीन अजमल ने कई और मुद्दों पर बात की.
'कांग्रेस-बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं, वे बस मुझे हटाना चाहते हैं'
जब उनसे पूछा गया कि असम के नेता अखिल गोगोई ने आपको बड़ा बुरा-भला कहा है. आपको मुसलमानों का गद्दार तक कहा है, इसे कैसे देखते है? इस पर उन्होंने कहा कि यह अफसोस की बात है. मैं इस मामले में इंसाफ मुसलमानों पर ही छोड़ता हूं. बदरुद्दीन से जब एबीपी ने पूछा कि आप वोट धर्म के नाम पर मांग रहे हैं या अपने काम के नाम पर तो उन्होंने कहा कि मैं काम के नाम पर वोट मांगता हूं. यही वजह है कि कांग्रेस के पास यहां कोई मुद्दा नहीं था. वह बस मुझे हटाना चाहती है.
'हिमंता पर पीएम मोदी का आशीर्वाद, वही करेगा जो योगी करते हैं'
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की ओर से हमला किए जाने पर बदरुद्दीन ने कहा कि सीएम मोदी जी का आशीर्वाद लेकर बैठे हैं. ऐसे में वह वही करेंगे जो यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं. वह जब तक सीएम की कुर्सी पर रहेंगे मेरे ऊपर हमला करते रहेंगे. इसमें बुरा मानने की बात नहीं है.
शुभकामनाओं के लिए असदुद्दीन ओवैसी को कहा शुक्रिया
बदरुद्दीन ने बीजेपी पर धर्म के नाम पर हमला करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह और कांग्रेस ऐसा इसलिए करती है क्योंकि अगर मैं अखिल भारतीय स्तर पर निकल जाऊं तो इनको बहुत नुकसान पहुंचा सकता हूं. इसलिए मुझे घेरने की कोशिश करते हैं. उन्होंने एआईएमआईएम के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी को शुभकामनाएं भेजने के लिए शुक्रिया कहा.
'बीजेपी कुछ भी करे तो चर्चा नहीं, हम जवाब दें तो गलत'
धर्म की राजनीति करने के आरोपों और उससे जुड़े सवाल पर बदरुद्दीन ने कहा कि उधर से वह मस्जिद तोड़ने की बात करें तो वह धर्म नहीं है... वह मुस्लिम औरतों के हिजाब पर बोलें, मुस्लिमों की खुलेआम मॉबलिंचिंग कर दें तो यह धर्म नहीं है, लेकिन हम कुछ अगर बोलें तो वह धर्म कैसे. उन्हें लेकर कोई चर्चा नहीं होती, हम जवाब दें तो गलत हो जाते हैं.
कांग्रेस और बीजेपी दोनों से ही लड़ाई
बदरुद्दीन से एबीपी ने जब पूछा कि आपकी असली लड़ाई किससे है... कांग्रेस से या बीजेपी से. इस पर उन्होंने कहा कि बीजेपी हमारी सबसे बड़ा दुश्मन है, लेकिन कांग्रेस उससे भी बड़ी दुश्मन है. क्योंकि राम मंदिर को लेकर प्रियंका भी कह चुकी हैं कि इस मंदिर को बनाने में सबसे बड़ा योगदान मेरी दादी इंदिरा गांधी और राजीव गांधी का है. वह कहते हैं कि राजीव गांधी के समय में ही बाबरी मस्जिद का ताला खुला था.
हर सीट पर कड़े मुकाबले की उम्मीद
बदरुद्दीन इस बार कई सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं, जब उनसे पूछा गया कि आप कितनी सीटों पर जीतेंगे तो उन्होंने कहा कि अभी तक जो फीडबैक मिला है उस हिसाब से सभी सीटों पर कड़ा मुकाबला है.
ये भी पढ़ें