Lok Sabha Election: 'संविधान की रक्षा का चुनाव', तीसरे चरण की वोटिंग के बीच बोले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी
Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting: लोकसभा चुनाव को लेकर तीसरे चरण की वोटिंग के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने मतदाताओं से अपील की.
Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने लोकसभा चुनाव को लेकर तीसरे चरण की वोटिंग में लोगों से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. दोनों ने कहा कि ये चुनाव देश के लिए जरूरी है.
प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने कहा कि ये चुनाव संविधान को बचाने का है. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''आज तीसरे चरण का मतदान है. आप सभी से मेरा अनुरोध है कि अपने अधिकारों की रक्षा के लिए बड़ी संख्या में निकलें और वोट करें. याद रहे, यह कोई सामान्य चुनाव नहीं, देश के लोकतंत्र और संविधान की रक्षा का चुनाव है.
आज तीसरे चरण का मतदान है!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 7, 2024
आप सभी से मेरा अनुरोध है कि अपने अधिकारों की रक्षा के लिए बड़ी संख्या में निकलें और वोट करें।
याद रहे, यह कोई सामान्य चुनाव नहीं, देश के लोकतंत्र और संविधान की रक्षा का चुनाव है।#Vote4INDIA
वहीं कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''प्रिय देशवासियों, यह चुनाव देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है. यह ऐतिहासिक बेरोजगारी, प्रचंड महंगाई, संस्थागत भ्रष्टाचार और आर्थिक संकट को हराने का चुनाव है.''
प्रिय देशवासियों, यह चुनाव देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है। यह ऐतिहासिक बेरोजगारी, प्रचंड महंगाई, संस्थागत भ्रष्टाचार और आर्थिक संकट को हराने का चुनाव है। आपका एक-एक वोट महत्वपूर्ण है। सोच-समझ कर, अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए भारी संख्या में मतदान करें। अपने और…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 7, 2024
उन्होंने आगे कहा, ''आपका एक-एक वोट महत्वपूर्ण है. सोच-समझ कर, अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए भारी संख्या में मतदान करें. अपने और अपने बच्चों के भविष्य के लिए मतदान करें. जुड़ेगा भारत, जीतेगा INDIA.''
कितनी सीटों पर चुनाव हो रहा है?
11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 93 सीटों पर मंगलवार को वोटिंग हो रही है. इस चुनाव में कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं. गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के गांधीनगर से, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य के विदिशा से, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना (मध्य प्रदेश) से, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी पश्चिम बंगाल के बहरामपुर से और मध्य प्रदेश के राजगढ़ से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह चुनाव लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: अमित शाह, डिंपल यादव और दिग्विजय सिंह... जानें तीसरे चरण में किन VIP सीटों पर होगी वोटिंग