Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Highlights: छठे चरण में करीब 59 फीसदी वोटिंग, बंगाल में बंपर मतदान, जानें किस राज्य में क्या रहा हाल

Lok Sabha Phase 6 Voting Highlights: लोकसभा चुनाव 2024 में छठे चरण के मतदान के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों से वोट डालने की अपील की. वह बोले कि एक-एक वोट मायने रखता है.

एबीपी लाइव Last Updated: 25 May 2024 07:57 PM
Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: झारखंड की 4 सीटों पर हुआ इतने प्रतिशत मतदान

झारखंड में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में चार सीटों - गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर सीटों पर मतदान हुआ. मतदान समाप्त होने के बाद झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार ने कहा, "गिरिडीह में मतदान प्रतिशत 65.44 प्रतिशत रहा. धनबाद में यह 58.90 प्रतिशत रहा. रांची में यह 58.73 प्रतिशत रहा. जमशेदपुर में यह 66.79 प्रतिशत रहा. हालांकि, यह डेटा बाद में अपडेट किया जाएगा."

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: जम्मू-कश्मीर में खत्म हुई मतदान प्रक्रिया

जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी सी पोले ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश की पांच लोकसभा सीटों के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि वोटिंग खत्म होने तक अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में 53 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. 

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: 'बीजेपी ने 400 पार के नारे को मजाक बना दिया', छठे चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद बोले कपिल सिब्बल

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा, ''मुझे जो जानकारी मिल रही है, वह यह है कि पांचवें, छठे और सातवें चरण में बहुत सारे बदलाव हुए हैं. पांचवें और छठे चरण में जो तेजी है, वह पहले के चरण में नहीं थी. लोग राम मंदिर के बारे में नहीं बल्कि महंगाई, बेरोजगारी और अन्य मुद्दों के बारे में बात कर रहे हैं जिनका स्थानीय स्तर पर प्रभाव पड़ता है और बीजेपी को इन चरणों में बहुत नुकसान होगा. अगर मुस्लिम, ओबीसी, एससी, एसटी और यादवों का समीकरण बनेगा तो इससे उन्हें (बीजेपी) नुकसान होगा. इसे (बीजेपी का 400 पार का नारा) गंभीरता से न लें. उन्होंने मजाक बना दिया है."

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: 'एनडीए के आंकड़े लगातार बेहतर हो रहे', छठे चरण की वोटिंग खत्म होने पर बोले पीएम मोदी

छठे चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव के इस चरण में मतदान किया है. एनडीए के आंकड़े लगातार बेहतर होते दिख रहे हैं. लोगों को एहसास हो गया है कि चूंकि I.N.D.I.A गठबंधन सत्ता के करीब नहीं पहुंच रहा है, इसलिए उसे वोट देना व्यर्थ है."

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: छठे चरण का मतदान संपन्न, जानिए किस राज्य में कितने फीसदी हुई वोटिंग

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए छठे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. इस चरण में कुल 58.89 प्रतिशत वोटिंग हुई. जिसमें से हरियाणा में 58.24 प्रतिशत, बिहार में 52.81 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 51.97 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 54.02 प्रतिशत, झारखंड में 62.39 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 78.19 प्रतिशत, ओडिशा में 59.92 प्रतिशत और दिल्ली में 54.37  मतदान हुआ.

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल की कई सीटों पर मतदान संपन्न, ईवीएम हुई सील

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए छठे चरण का मतदान कई राज्यों की सीटों पर संपन्न हो चुका है. जिसमें बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल शामिल हैं. इन राज्यों में अधिकारियों को ईवीएम सील करते हुए देखा गया. 

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: पश्चिम बंगाल में बीजेपी उम्मीदवार पर बदमाशों ने किया हमला

झाड़ग्राम लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रणत टुडू पर कथित तौर पर बदमाशों ने उन पर उस समय हमला किया जब वह आज संसदीय क्षेत्र के मोंगलापोटा में बूथ संख्या 200 का दौरा कर रहे थे. 





Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: शाम 5 बजे तक किस राज्य में कितनी हुई वोटिंग, जानिए

इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, शाम बजे तक बिहार में 52.24 प्रतिशत, हरियाणा में 55.93 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 51.35 प्रतिशत, झारखंड में 61.41 प्रतिशत, दिल्ली में 53.73 प्रतिशत, ओडिशा में 59.60 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 52.02 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 77.99 प्रतिशत मतदान हुआ. 

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: 'बीजेपी को 200 सीटें भी नहीं मिलेंगी', बोले कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित

लोकसभा चुनाव के छठे चरण पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, ''हम सभी 7 चरण पूरे होने और 4 जून को नतीजे आने का इंतजार कर रहे हैं. करीब डेढ़-दो महीने का लंबा वक्त हो गया है. बीजेपी एनडीए को 200 सीटें भी नहीं मिलेंगी." 


धीमी वोटिंग के आरोपों पर उन्होंने कहा, "बहुत कुछ पोलिंग एजेंटों पर निर्भर करता है. अगर वे सतर्क रहेंगे तो वोटिंग तेजी से होगी. कोई किसी पर उंगली नहीं उठा सकता. पोलिंग एजेंटों को यह अधिकार है कि अगर यदि किसी भी कारण से मतदान में देरी हो रही है, तो वे इसे तेजी से करा सकते हैं और यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि प्रत्येक मतदाता अपना वोट डाले."

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: 'इस बार बदलाव के लिए वोट किया है', मतदान के बाद बोले पवन खेड़ा

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, ''मैंने एक बेहतर भारत के लिए वोट किया जहां कोई बेरोजगारी न हो और युवा बेरोजगारी के कारण आत्महत्या न करें. मैंने ऐसे भारत के लिए मतदान किया जहां वे दृश्य फिर कभी नहीं दोहराए जाएंगे जहां लाखों शव कोविड के कारण लावारिस पड़े थे और सरकार के शीर्ष पर एक गैरजिम्मेदार आदमी था जिसने हमसे 'थाली और ताली बजाओ' कहा था. मुझे लगता है कि यह बदलाव के लिए वोट है, लोग बदलाव के लिए वोट कर रहे हैं. इस बार बीजेपी 180 पार नहीं करेगी."

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: जौनपुर से बीजेपी कैंडिडेट कृपा शंकर सिंह ने डाला वोट

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक मतदान केंद्र पर जौनपुर से भाजपा उम्मीदवार कृपा शंकर सिंह वोट डालने पहुंचे. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, ''मैं जनता से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और बड़ी संख्या में वोट करें.''

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: जानिए किस राज्य में कितने प्रतिशत हुआ मतदान

वोटर टर्नआउट के मुताबिक, दोपहर तीन बजे तक छठे चरण के लिए 49.20 प्रतिशत मतदान हो चुका है. जिसमें, बिहार में 45.21 प्रतिशत, हरियाणा में 46.26 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 44.41 प्रतिशत, झारखंड में 54.34, दिल्ली में 44.58 प्रतिशत, ओडिशा में 48.44 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 43.95 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 70.19 प्रतिशत मतदान हो चुका है. 

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: 'ओवैसी तो राष्ट्रगान में भी नहीं जाते', गिरिराज सिंह का एआईएमआईएम चीफ पर हमला

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन औवेसी के बिहार दौरे पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, ''वह ऐसे नेता हैं जिनका भाई कहता है कि वह 15 मिनट में हिंदुओं को मिटा देंगे. वह ऐसे नेता हैं जो राष्ट्रगान के दौरान कभी मौजूद नहीं रहते. बिहार में उनका विरोध होना चाहिए.”

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: 'तीसरी बार पीएम बनेंगे नरेंद्र मोदी', बोले अरविंदर सिंह लवली

बीजेपी नेता अरविंदर सिंह लवली ने कहा, ''मैं लोगों से लोकतंत्र के इस त्योहार को मनाने की अपील करता हूं. पीएम मोदी को वोट देने के लिए लोगों में जिस तरह का उत्साह है, वैसा मैंने पहले कभी नहीं देखा. लोग देश के विकास के लिए वोट कर रहे हैं और इसमें कोई संदेह नहीं है कि पीएम मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे. दिल्ली और कांग्रेस के पास कोई न्यूनतम साझा कार्यक्रम नहीं है, दोनों के पास अपना-अपना और विरोधाभासी घोषणापत्र है.''

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: सोशल मीडिया पर ईवीएम को लेकर वायरल वीडियो पर क्या बोले मुख्य निर्वाचन अधिकारी

महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा, 'यह देखा गया है कि अन्य राज्यों के कुछ पुराने वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित हो रहे हैं, जिसमें शरारती तत्व चुनाव प्रक्रिया को खराब करने और विशेष रूप से ईवीएम के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं. यह स्पष्ट किया गया है कि ऐसे वीडियो महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 से संबंधित नहीं हैं. राज्य में मतदान सुचारू और शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है.”

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान जारी, दोपहर 1 बजे तक 39.13% वोटिंग

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, हरियाणा, दिल्ली, ओडिशा और जम्मू एवं कश्मीर सहित देश के 8 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 58 लोकसभा सीटों पर शनिवार को मतदान जारी है. दोपहर 1 बजे तक इन सभी लोकसभा सीटों पर 39.13 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं. दोपहर 1 बजे तक सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 54.80 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. वहीं, सबसे कम मतदान दिल्ली में दर्ज किया गया, जहां दोपहर 1 बजे तक 34.37 प्रतिशत मतदाताओं ने ही वोटिंग की है. अन्य राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की बात करें तो, झारखंड में 42.54, उत्तर प्रदेश में 37.23, बिहार में 36.48, हरियाणा में 36.48, ओडिशा में 35.69 और जम्मू कश्मीर में 35.22 प्रतिशत वोटिंग हुई है.दिल्ली की सभी सातों सीटों की बात करें तो दोपहर 1 बजे तक उत्तर पूर्व दिल्ली लोकसभा सीट पर 37.31, उत्तर पश्चिम दिल्ली में 35.72, पूर्वी दिल्ली में 34.24, पश्चिम दिल्ली में 34.12, दक्षिण दिल्ली में 33.49, नई दिल्ली में 31.66 और चांदनी चौक में 32.18 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.

Lok Sabha Election 2024: देश भर में दोपहर 1 बजे तक 39.13% मतदान

चुनाव आयोग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों में बताया गया है कि दोपहर एक बजे तक 39.13% मतदान हुआ है. पश्चिम बंगाल में 54.80%, झारखंड में 42.54%, उत्तर प्रदेश में 37.23%, बिहार में 36.48%, हरियाणा में 36.48%, ओडिशा में 36.48%, जम्मू-कश्मीर में 35.22% और दिल्ली में 34.37% मतदान हुआ.

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने डाला वोट, कहा- तीसरी बार पीएम बनेंगे मोदी

भाजपा नेता और 33 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ सबसे अमीर भारतीय महिला सावित्री जिंदल (74) ने शनिवार को हरियाणा में गृहनगर हिसार में वोट डाला. उन्होंने वोट डालने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार में देश ने तेज गति से विकास किया है. सावित्री जिंदल ने विश्वास जताया कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री चुने जाएंगे.


सावित्री जिंदल के सबसे छोटे बेटे नवीन जिंदल (54) कुरुक्षेत्र सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं. उन्होंने और उनके बेटे मार्च में कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे. इसी के साथ उनका कांग्रेस के साथ लगभग दो दशक का रिश्ता खत्म हो गया. नवीन जिंदल का मुकाबला आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार और पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता से है. 

छठे चरण की वोटिंग के बीच मुस्लिम आरक्षण पर क्या बोले पीएम मोदी? देखें

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: केजरीवाल के सपोर्ट में PAK के मिनिस्टर, CM का फोटो शेयर कर कह दी यह बात

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: लोकसभा चुनाव के बीच रक्सौल के पास इंडिया-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा चाक-चौबंद

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: वोटर्स को परेशान करने के लिए पुलिस का इस्तेमाल कर रही TMC- अभिजीत गंगोपाध्याय का आरोप

पश्चिम बंगाल में तमलुक लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय ने शनिवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर नंदीग्राम में वोटरों को डराने के लिए पुलिस का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. कलकत्ता हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय ने कहा, राज्य पुलिस की एक टीम शुक्रवार रात नंदीग्राम के विभिन्न गांवों में पहुंची और वोटरों को धमकाया. शुक्रवार को ही नंदीग्राम के सोनाचूरा इलाके में हमारी एक महिला पार्टी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई. पुलिस दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है.शनिवार को सुबह सात बजे वोटिंग शुरू होने के बाद अभिजीत गंगोपाध्याय ने निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न बूथों का दौरा किया. हल्दिया में एक मतदान केंद्र पर पहुंचने के बाद तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों के विरोध प्रदर्शन के बावजूद उन्होंने अपना संयम बनाए रखा. वह जब वोटिंग प्रक्रिया के बारे में जानकारी लेने बूथ पर पहुंचे, तभी टीएमसी कार्यकर्ताओं के एक समूह ने उन्हें घेरकर नारे लगाने शुरू कर दिए. केंद्रीय बलों ने तुरंत प्रदर्शन कर रहे टीएमसी कार्यकर्ताओं को गंगोपाध्याय के पास आने से रोक दिया. भाजपा उम्मीदवार विरोध के बावजूद भी बेफिक्र रहे. वह पोलिंग एजेंटों से बातचीत करके चले गए. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ टीएमसी ने राज्य पुलिस का इस्तेमाल कर शुक्रवार रात से नंदीग्राम के विभिन्न इलाकों में वोटरों को डराने-धमकाने का काम किया है.-

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: राजद पर बरसे PM, बोले- लालटेन से सिर्फ एक ही परिवार हुआ रोशन

लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में मतदान के बीच शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार से राजद पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि लालटेन (राजद का चुनाव चिह्न) से सिर्फ एक ही परिवार को रोशनी मिली. विपक्ष म्यूजिकल चेयर खेलना चाहता है. चार जून, 2024 (नतीजों का दिन) को नया रिकॉर्ड (एनडीए को 400 पार सीटों मिलने के संदर्भ में) बनने जा रहा है. ऐसे में आप लोग लड्डू तैयार रखिएगा.

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: सुबह 11 बजे तक कहां कितना हुआ मतदान? जानिए क्या कहता है ताजा डेटा

लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के तहत सुबह 11 बजे तक 25.76% मतदान हुआ. वोटिंग में पश्चिम बंगाल फिलहाल सबसे आगे है. ताजा डेटा के मुताबिक, वहां  36.88% वोटिंग हुई. झारखंड में 27.80 फीसदी, यूपी में 27.06 फीसदी, बिहार में 23.67 फीसदी, जम्मू और कश्मीर में 23.11 फीसदी, हरियाणा में 22.09 फीसदी, दिल्ली में 21.69 और ओडिशा में 21.30 फीसदी मतदान हुआ.

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: मैंने PoK वापस लाने के लिए वोट डाला- मतदान के बाद बोले शुभेंदु अधिकारी

Lok Sabha Election 2024: AAP के सोमनाथ भारती ने BJP पर लगाया बड़ा आरोप! कहा- पोलिंग बूथ में वे लो ले आए पैंफ्लेट

आम आदमी पार्टी (आप) के सोमनाथ भारती ने लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के तहत भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के पोलिंग एजेंट्स बूथ के अंदर पैफ्लेट लेकर पहुंचे हैं.

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: जहां सोनिया-राहुल और प्रियंका ने डाला वोट, वहां नहीं है कांग्रेस का कैंडिडेट

लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के तहत शनिवार को गांधी परिवार ने दिल्ली में वोट डाला. कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने नई दिल्ली सीट के मतदान केंद्र पर वोट डाला. वोट डालने के बाद राहुल गांधी ने मां सोनिया गांधी के साथ सेल्फी भी ली और शेयर किया.


रोचक बात है कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने जिस सीट पर मतदान किया, वहां से इस बार कांग्रेस का कोई उम्मीदवार नहीं है. आप से हुए गठबंधन के चलते नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र से इस बार कांग्रेस ने उम्मीदवार नहीं उतारा. वहां आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती मैदान में हैं. उनके मुकाबले भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार बांसुरी स्वराज हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि सोनिया, राहुल व प्रियंका तीनों ने ही इस बार आम आदमी पार्टी को वोट किया. 

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: दिल्ली CM ने डाला वोट, सीटों पर कन्हैया ने की बड़ी भविष्यवाणी!

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल शनिवार (25 मई, 2024) को सपरिवार वोट डाला, जबकि लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के मतदान के बीच पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस के कैंडिडेट कन्हैया कुमार ने बड़ा दावा किया. उम्मीद जताते हुए वह बोले, "कांग्रेस तीन सीटें जीतेगी, जबकि आप के हिस्से में चार सीटें आएंगी." दिल्ली में लोकसभा की कुल सात सीटें हैं.





Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: वोट डालने के बाद बोले सोनिया गांधी के दामाद- हमारा परिवार तो...

Odisha Assembly Elections 2024: ओडिशा में सुबह नौ बजे तक 7.57 फीसदी वोटिंग

लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के साथ ओडिशा में विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान हो रहा है. इस इलेक्शन में वहां सुबह नौ बजे तक 7.57% फीसदी मतदान हुआ है.

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: चीफ इलेक्शन कमिश्नर ने वोटिंग के बीच कही बड़ी बात, देखिए VIDEO

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: सीईसी का बड़ा बयान, बोले- हम भी किसी रोज खुलासा करेंगे कि...

आम चुनाव के छठे चरण के मतदान के बीच चीफ इलेक्शन कमिश्नर (CEC) राजीव कुमार का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि वह किसी दिन खुलासा करेंगे कि कैसे लोगों को गुमराह किया जाता है. लोगों के मन में गुमराह करने वालों की वजह से तरह-तरह की शंकाएं आ जाती हैं. गुमराह करने वालों पर सुप्रीम कोर्ट ने जवाब तो कल दे दिया है लेकिन हम भी इसका जवाब देंगे.

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: बंगाल की आठ सीटों पर वोटिंग जारी, झड़प में TMC नेता की मौत

पश्चिम बंगाल की आठ लोकसभा सीटों पर शनिवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है. इस बीच, हुई झड़पों में पूर्वी मिदनापुर जिले के महिषादल में तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता की मौत हो गई. जिला पुलिस के अनुसार, शनिवार सुबह तामलुक लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले महिषादल में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. झड़प में स्थानीय स्तर के तृणमूल कांग्रेस नेता शेख माइबुल (42) की मौत हो गई. भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने मामले पर रिपोर्ट मांगी है.

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: दिल्ली में चांदनी चौक के पोलिंग बूथ पर क्यों मचा बवाल? देखिए

आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने वोट डालने के बाद कहा, धीमी वोटिंग पर अधिकारियों से करेंगे अनुरोध

लोकतंत्र के महापर्व में शनिवार को दिल्ली की सभी सातों सीटों पर मतदान चल रहा है. सुबह से ही लोग अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. इसके साथ ही हर पार्टी के नेता भी अपने मतदान स्थल पर पहुंच कर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने भी वोट डाला. मतदान के बाद आप नेता आतिशी ने लोगों से अपील कि आज आप सभी अपना वोट महंगाई के खिलाफ, बेरोजगारी के खिलाफ, तानाशाही के खिलाफ डालें. जिस तरह से विपक्ष के नेताओं को जेल में डाला जा रहा है, उसके खिलाफ वोट डालें.आतिशी ने सोशल मीडिया के जरिए शुक्रवार को दिल्ली के एलजी पर पुलिस के जरिए धीमी वोटिंग करवाने का आरोप लगाया था. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ऐसी जानकारी मिली है कि एलजी ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिए हैं कि जहां इंडिया गठबंधन के वोटर भारी संख्या में हैं, वहां पर वोटिंग धीरे करवानी है ताकि लोगों को वोट डालने में दिक्कत हो.प्रशासन द्वारा भाजपा को जिताने का ऐसा कोई भी प्रयास गैर-कानूनी, गैर-लोकतांत्रिक और गैर-संवैधानिक है और मैं उम्मीद करती हूं कि चुनाव आयोग इसका संज्ञान लेगा, और ऐसे किसी भी प्रयास पर रोक लगाएगा.

Lok Sabha Election: मतदान के बीच बंगाल में रोका गया BJP की अग्निमित्रा पॉल का काफिला, बोलीं- पुलिस का इसमें हाथ

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: पश्चिम बंगाल में बीजेपी की अग्निमित्रा पॉल का पुलिस ने रोका काफिला

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर वृंदा करात ने EC को लपेटा, देखिए कैसे

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: जब राहुल गांधी-प्रियंका गांधी को पोलिंग बूथ के बाहर करना पड़ा इंतजार

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: सुल्तानपुर से बीजेपी कैंडिडेट मेनका गांधी का दावा- कुछ जगह EVM को लेकर आई शिकायत

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: बीजेपी के मनोज तिवारी के खिलाफ कांग्रेस के कन्हैया कुमार, बोले- कुछ जगह दिल्ली में ईवीएम हुईं खराब

पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस के कैंडिडेट कन्हैया कुमार ने शनिवार सुबह मतदान के बीच बताया, "दिल्ली में कुछ-कुछ जगहों से ईवीएम के धीमे चलने और न चलने की शिकायतें और खबरें आई हैं. ऐसे में मैं सभी मतदाताओं से कहूंगा कि मशीनरी की गड़बड़ी अपनी जगह है पर हमारा हौसला नहीं कम होना चाहिए. यह बुलंद रहना चाहिए. हमें गर्मी के बीच इस स्थिति में सब्र रखना है और देश के संविधान को बचाने के लिए वोट करना है."

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: पुरी में पोलिंग बूथ पर संबित पात्रा हुए परेशान, गड़बड़ EVM के चलते करना पड़ता इंतजार

ओडिशा के पुरी से बीजेपी के उम्मीदवार संबित पात्रा शनिवार (25 मई, 2024) को लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के बीच तब परेशान हुए, जब पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब हो गई. उन्होंने इसकी शिकायत की और मीडिया को बताया, "ईवीएम काम नहीं कर रही है. ऐसे में मुझे पोलिंग बूथ के बाहर इंतजार करना पड़ा. और लोगों को भी इस दौरान परेशानी हुई."  

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: मतदान के बीच बंगाल में बीजेपी कैंडिडेट का आरोप- मुझे भी रोका गया

बंगाल में बीजेपी कैंडिडेट का बड़ा दावा, बोले- पार्टी कार्यकर्ताओं पर हुई पुलिसिया कार्रवाई

लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के मतदान के बीच शनिवार (25 मई, 2024) को पश्चिम बंगाल में Ghatal लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी हिरन चटर्जी ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ रातभर पुलिसिया कार्रवाई की गई है. उन्हें अब पोलिंग बूथों पर बैठने नहीं दिया जा रहा है. पुलिस टीएमसी के साथ मिलकर काम कर रही है. पुलिस, सेंट्रल फोर्स और टीएमसी मिलकर मुझे हराना चाहती हैं लेकिन वोटर्स पर उन्हें पूरा भरोसा है.

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: सुबह नौ बजे तक कहां कितना हुआ मतदान? जानिए डेटा

आम चुनाव के छठे चरण के तहत सुबह नौ बजे तक करीब 11 फीसदी मतदान हुआ है. ताजा डेटा के मुताबिक, आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर नौ बजे 10.82 प्रतिशत वोटिंग हुई है. बिहार में 9.66 फीसदी, हरियाणा में 8.31 प्रतिशत, जम्मू और कश्मीर में 8.89 फीसदी, दिल्ली में 8.94 प्रतिशत, ओडिशा में 7.43 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 16.54 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 12.33 फीसदी और झारखंड में 11.74 प्रतिशत मतदान हुआ है.

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: आजमगढ़ से BJP कैंडिडेट निरहुआ ने मतदान के बीच क्या कहा? देखिए

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: सुबह नौ बजे तक 11% मतदान, बंगाल वोटिंग में फिलहाल सबसे आगे

लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के तहत सुबह नौ बजे तक 11% मतदान हुआ है. ताजा डेटा के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में अब तक सबसे अधिक वोटिंग हुई है. वहा साढ़े 16 फीसदी मतदान हुआ है. इस बीच, यूपी में आजमगढ़ से बीजेपी के उम्मीदवार निरहुआ (दिनेश लाल यादव) ने कहा कि जनता काम और विकास को चुन रही है.

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और पुरी में EVMs खराब, लोग यूं हुए परेशान!

आम चुनाव के छठे चरण के तहत आज यानी शनिवार (25 मई, 2024) को हो रह मतदान के बीच जम्मू कश्मीर और दिल्ली से लेकर ओडिशा के पुरी में पोलिंग बूथों से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (ईवीएम) खराब होने की खबरें आई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईवीएम में गड़बड़ी आने के बाद जगह-जगह मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा और गर्मी के बीच कुछ जगहों पर वे बिना वोट डाले ही घर लौट गए.

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: वोटिंग के दौरान उत्साहित नजर आए प्रियंका गांधी के बच्चे, कही यह बात

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: दिल्ली में किन मुद्दों को लेकर हैं BJP-AAP में सीधी लड़ाई?

लोकसभा चुनाव 2024 में देश की राजधानी दिल्ली में असल लड़ाई भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच मानी जा रही है. मुद्दों की बात करें तो रोजगार और महंगाई के अलावा यहां पानी की सप्लाई और मेट्रो रेल सेवा का विस्तार भी बड़े इलेक्शन इशू हैं.  

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: छठे चरण में इन दिग्गजों के नामों की सर्वाधिक चर्चा!

लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के तहत जो उम्मीदवार सबसे अधिक चर्चा में हैं, उनमें बीजेपी की बांसुरी स्वराज (नई दिल्ली सीट से), कांग्रेस की कुमारी शैलजा (हरियाणा के सिरसा से), बीजेपी के नवीन जिंदल (कुरुक्षेत्र से), बीजेपी के कृष्णपाल गुर्जर (फरीदाबाद से), टीएमसी के अभितीज गंगोपाध्याय (पश्चिम बंगाल के तामलुक से), बीजेपी के नीरज त्रिपाठी (प्रयागराज से), बीजेपी के संबित पात्रा (ओडिशा के पुरी से) और यूपी के आजमगढ़ से सपा के धर्मेंद्र यादव आदि हैं.   

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: पुरी में EVMs खराब, परेशानी के बीच वोट डाले बिना लौटे वोटर्स

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: ओडिशा के पुरी में EVMs खराब- BJP के संबित पात्रा का दावा

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: वोटिंग के दिन सड़क पर बैठीं महबूबा मुफ्तीं, बोलीं- कल रात से हमारे कार्यकर्ता किए जा रहे परेशान

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: पूर्व इलेक्शन कमिश्नर ने डाला वोट, की यह खास अपील

पूर्व चीफ इलेक्शन कमिश्नर सुशील चंद्रा ने पत्नी के साथ शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के तहत मतदान किया. उन्होंने लोगों से अपील की कि अच्छे राष्ट्र और मजबूत सरकार के निर्माण के लिए सभी लोग वोट डालकर मतदान प्रतिशत को बढ़ाएं.

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: AAP की आतिशी ने डाला वोट, देखिए क्या कहा

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: बिहार में मतदान के बीच बोले आनंद मोहन- यहां होगा 400 पार, वहां होगा दिल्ली पार

बिहार में गैंगस्टर से राजनेता बने आनंद मोहन ने मतदान के बीच पत्रकारों से कहा, "यहां होगा 400 पार, वहां होगा दिल्ली पार. शिवहर में हम अच्छी स्थिति में है. नतीजे जो भी होंगे, वे अच्छे होंगे."

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: पुलिसिया एक्शन के खिलाफ अनंतनाग में धरने पर बैठीं महबूबा मुफ्ती

जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के बीच पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गई हैं. उनका आरोप है कि वोटिंग के बीच बिना किसी कारण के उनके दल के कार्यकर्ताओं को पुलिस की ओर से थानों में बंद कर दिया गया है.

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: वोटिंग के बीच थानों में बंद किए गए PDP कार्यकर्ता! महबूबा बोलीं- LG-DG इसमें लिप्त

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: पिछले चुनाव में भी सही साबित हुई थी पीएम मोदी की गणना- संबित पात्रा

लोकसभा चुनाव 2024 में ओडिशा की पुरी सीट से बीजेपी के कैंडिडेट संबित पात्रा ने छठे चरण के मतदान के बीच बड़ा दावा किया है. उन्होंने वोट डालने से पहले समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी बिना कैल्कुलेशन के कुछ भी नहीं कहते हैं. वह सब कुछ कैल्कुलेशन के आधार पर कहते हैं. उन्होंने जो गणना की है, वह सच साबित होगी. पिछली बार उन्होंने 300 सीटें पार होने की बात कही थी, जो कि सच हुआ था. इस बार के आम चुनाव में भी उनकी गणना सही साबित होगी."

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: छठे चरण के मतदान के बीच संबित पात्रा ने किया बड़ा दावा, सुनें

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: वोटिंग के बाद क्या बोले बीजेपी सांसद गौतम गंभीर?

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद और क्रिकेटर गौतम गंभीर ने शनिवार को दिल्ली के सरकारी सर्वोदय कन्या विद्यालय में वोट डालने के बाद कहा, "जितने ज्यादा से ज्यादा लोग घर से बाहर निकलेंगे, उतना अच्छा होगा. आप लोगों से अपील है कि आप देश के लिए वोट डालिए."

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: पांच लाख वोटों के अंतर से जीतूंगा मैं- उदित राज का दावा

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी ने डाला वोट, कहा- इस बार नेता नहीं, सेवक की जरूरत

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी इस बार हरियाणा में खिलाने जा रही 'कमल के 11 फूल'- CM नायब सिंह सैनी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को मतदान के बाद पत्रकारों से कहा कि आज हर व्यक्ति पीएम नरेंद्र मोदी से प्रेम करता है. वह उनकी नीतियों से प्रेम करता है और उनके नेतृत्व में बीजेपी हरियाणा की सभी सीटें जीतने जा रही है. वह 11 कमल के फूल (10 लोकसभा सीटें और एक करनाल की विधानसभा सीट) खिलाने जा रहे हैं.

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: चुनाव में जगन्नाथ कराएंगे नैया पार? मतदान से पहले पुरी के मंदिर पहुंचे संबित पात्रा

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: करनाल में सबसे पहले वोट डालने पर क्या बोले ML खट्टर? देखिए

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: पत्नी के साथ हरदीप सिंह पुरी ने डाला वोट



केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और उनकी पत्नी लक्ष्मी पुरी ने शनिवार सुबह दिल्ली में वोट डाला. मतदान के बाद पत्रकारों को अंगुली पर वोटिंग के दौरान लगाई जाने वाली स्याही दिखाते हुए दोनों.

Lok Sabha Election 2024 LIVE: मतदान के बीच PM नरेंद्र मोदी ने की वोटर्स से खास अपील, कहा...

आम चुनाव के छठे चरण के मतदान के बीच सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से खास अपील की. उन्होंने एक्स पर सुबह किए पोस्ट में कहा, "लोकसभा चुनाव के छठे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए आगे आएं। एक-एक वोट मायने रखता है और आपका वोट भी उतना ही महत्वपूर्ण है! लोकतंत्र तभी फलता-फूलता है और जीवंत दिखता है, जब चुनाव प्रक्रिया में जनता-जनार्दन की बढ़-चढ़कर भागीदारी होती है. माताओं-बहनों और बेटियों के साथ ही युवा वोटरों से मेरा विशेष आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें."

Lok Sabha Election 2024 LIVE: खट्टर का दावा- BJP बनाएगी इस लोकसभा चुनाव में नए रिकॉर्ड

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सीनियर नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सूबे के करनाल में सुबह सबसे पहले वोट डाला. उन्होंने मतदान के बाद मीडिया को बताया, "हम वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएंगे." इस बीच, बिहार के सीवान में हिना शहाब ने भी मताधिकार का इस्तेमाल किया.  

Lok Sabha Election 2024: सुबह-सुबह पोलिंग स्टेशन पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर, बाद में डाला वोट

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: मतदान से पहले PM मोदी का दावा- हमारी सरकार की नहीं है कोई एक्सपायरी डेट

लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के मतदान से ऐन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा दावा किया. उन्होंने शुक्रवार (24 मई, 2024) को न्यूज चैनल 'एनडीटीवी' को दिए इंटरव्यू में चार जून, 2024 को मोदी सरकार जाने के टीएमसी चीफ ममता बनर्जी और विपक्ष के दावे पर बताया कि वह एकदम सच बोल रही हैं. उन्होंने समझाया कि इस सरकार का कार्यकाल चार जून को खत्म होना ही है. इसके बाद नई सरकार बनेगी. संविधान के अनुसार हमारी सरकार का कार्यकाल चुनाव के बाद पूरा हो रहा है. इसमें पॉलिटिकल तो कुछ नहीं है. इस सरकार का कार्यकाल चुनाव तक ही है. चुनाव होने के बाद नई सरकार बनेगी. इसके बाद फिर से हम नई सरकार बनाएंगे. मेरी सरकार की कोई एक्सपायरी डेट नहीं है, मैं तो अविनाशी हूं, मैं तो काशी का हूं, काशी तो अविनाशी है.

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: मतदान से ऐन पहले बांसुरी स्वराज पहुंची मंदिर, लिया भगवान से आशीर्वाद

बीजेपी की दिवंगत नेता सुषमा स्वराज की बेटी और दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज छठे चरण के मतदान से ऐन पहले मंदिर पहुंची. शनिवार (25 मई, 2024) की सुबह उन्होंने धर्मस्थल में जाकर मत्था टेका और ऊपर वाले से आशीर्वाद लिया.  





Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: बिहार में आठ संसदीय क्षेत्रों में 1.49 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान, तैयारी पूरी

बिहार में लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में आठ संसदीय क्षेत्रों में 1.49 करोड़ से ज्यादा मतदाता शनिवार को अपने मताधिकार का प्रयाेग करेंगे. चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस चरण में 60 हजार से अधिक सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. पोलिंग पार्टियां अपने-अपने केंद्रों को रवाना हो गईंं हैं.   राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, इस चरण में वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होना है. इस दौरान 1.49 करोड़ मतदाता 86 प्रत्याशियों का राजनीतिक भविष्य तय करेंगे.मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच.आर. श्रीनिवास ने बताया कि आठ लोकसभा क्षेत्रों के मतदाताओं के लिए 14,872 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 1,281 केंद्र शहरी क्षेत्रों में, जबकि 13,591 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं.पुलिस मुख्यालय के मुताबिक, इस चरण में चुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. 60 हजार से अधिक सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. इसके अलावा 18 हजार से अधिक गृह रक्षकों को भी लगाया गया है. नेपाल और उत्तर प्रदेश की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है.

Lok Sabha Election 2024 Live: लोकसभा चुनाव का इस बार ऐसा रहा शेड्यूल

लोकसभा चुनाव 2024 के तहत पहले चरण का मतदान (102 सीटों पर) 19 अप्रैल को, दूसरे चरण की वोटिंग (88 सीटों पर) 26 अप्रैल को, तीसरे चरण का मतदान सात मई (11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 93 सीटों पर) को, चौथा चरण के तहत 13 मई को और पांचवें फेज (आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटें) में 20 मई को वोटिंग हुई थी. आज (25 मई, 2024) छठा चरण है, जबकि एक जून को सातवें और आखिरी के तहत मतदान होगा और चार जून, 2024 को नतीजे आएंगे. 

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: किन राज्यों की कौन सी सीटों पर होगा मतदान?


जिन 58 सीटों पर मतदान होगा, उनमें यूपी की 14 सीटें, हरियाणा की 10, बिहार और पश्चिम बंगाल की आठ-आठ, दिल्ली की सात, ओडिशा की छह, झारखंड की चार और जम्मू और कश्मीर की एक सीट शामिल है.


बिहार: वाल्‍मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज.
हरियाणा: अंबाला, कुरुक्षेत्र, सिरसा, हिसार, करनाल, सोनीपत, रोहतक, भिवानी-महेंद्रगढ़, गुड़गांव और फरीदाबाद.
झारखंड: गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर.
ओडिशा: संबलपुर, क्योंझर, ढेंकनाल, कटक, पुरी और भुवनेश्‍वर.
उत्तर प्रदेश: सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आज़मगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही.
पश्चिम बंगाल: तमलुक, कांथी, घाटल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा और बिष्णुपुर.
दिल्ली: चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली.
जम्मू और कश्मीर: अनंतनाग-राजौरी.

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: छठे फेज के ये हैं प्रमुख दावेदार

छठे चरण के मतदान के लिए कुल 889 उम्मीदवार मैदान में हैं. बीजेपी का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ओडिशा के संबलपुर से, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल से, मनोज तिवारी उत्तर-पूर्वी दिल्ली से और बांसुरी स्वराज नई दिल्ली से चुनाव लड़ रही हैं. दूसरी ओर कांग्रेस के अहम चेहरों में कुमारी शैलजा, हरियाणा के सिरसा से चुनाव लड़ रही हैं. दीपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा के रोहतक से, जेपी अग्रवाल चांदनी चौक, दिल्ली से और कन्हैया कुमार उत्तर-पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ रहे हैं. नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता सोमनाथ भारती भी सुर्खियों में हैं. 

Lok Sabha Election Voting: हरियाणा की 10 सीटें जीतेंगे- दीपेंदर सिंह हुड्डा

रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है, "मुझे पूरा विश्वास है कि सिर्फ रोहतक सीट ही नहीं बल्कि कांग्रेस और उसका गठबंधन हरियाणा की सभी 10 सीटों पर जीत हासिल करेगा."





2024 Lok Sabha Election Live: आजमगढ़ में वोटिंग के लिए सुरक्षा हुई कड़ी

आजमगढ़ में मतदान को सकुशल संपन्न करने के लिए जिले को 10 सुपर जोन 28 जोन व 261 सेक्टर में बांटा गया. सुरक्षा की दृष्टि से सीआरपीएफ की 31 कंपनी, बीएसएफ की 4 कंपनी, एस एस बी की 4 कंपनी, आईटीबीटी की 8 कंपनी, यूपी एसएपी की 2 कंपनी, असम एस ए पी की 4 कंपनी, पंजाब एस ए पी की 5 कंपनी, मिजोरम स्टेट आर्म्ड पुलिस की 4 कंपनी, पी ए सी की 2 कंपनी के साथ-साथ 5 एडिशनल एसपी 10 डिप्टी एसपी 12000 सिविल पुलिस और 6500 होमगार्ड को तैनात किया गया है.


आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र में 18,63,165 मतदाता, जिसमें 9,88,858 पुरुष और 8,77,000 के करीब महिला मतदाता, 25 थर्ड जेंडर और 17,678 दिव्यांग मतदाता हैं. ये लोग 1143 मतदान केंद्र के 1915 मतदेय स्थलों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

2024 Lok Sabha Election Live: आजमगढ़ में वोटिंग के लिए सुरक्षा हुई कड़ी

आजमगढ़ में मतदान को सकुशल संपन्न करने के लिए जिले को 10 सुपर जोन 28 जोन व 261 सेक्टर में बांटा गया. सुरक्षा की दृष्टि से सीआरपीएफ की 31 कंपनी, बीएसएफ की 4 कंपनी, एस एस बी की 4 कंपनी, आईटीबीटी की 8 कंपनी, यूपी एसएपी की 2 कंपनी, असम एस ए पी की 4 कंपनी, पंजाब एस ए पी की 5 कंपनी, मिजोरम स्टेट आर्म्ड पुलिस की 4 कंपनी, पी ए सी की 2 कंपनी के साथ-साथ 5 एडिशनल एसपी 10 डिप्टी एसपी 12000 सिविल पुलिस और 6500 होमगार्ड को तैनात किया गया है.


आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र में 18,63,165 मतदाता, जिसमें 9,88,858 पुरुष और 8,77,000 के करीब महिला मतदाता, 25 थर्ड जेंडर और 17,678 दिव्यांग मतदाता हैं. ये लोग 1143 मतदान केंद्र के 1915 मतदेय स्थलों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

2024 Election Voting Live Updates: कांथी में भी हुआ मॉक पोल

पश्चिम बंगाल के कांथी में एक मतदान केंद्र पर तैयारियों का जायजा लिया गया और यहां मॉक पोल चल रहा है. पश्चिम बंगाल के 8 निर्वाचन क्षेत्रों में 2024 के आम चुनाव के छठे चरण में मतदान होगा.

2024 Election Voting Live Updates: कांथी में भी हुआ मॉक पोल

पश्चिम बंगाल के कांथी में एक मतदान केंद्र पर तैयारियों का जायजा लिया गया और यहां मॉक पोल चल रहा है. पश्चिम बंगाल के 8 निर्वाचन क्षेत्रों में 2024 के आम चुनाव के छठे चरण में मतदान होगा.

2024 Election Voting Live Updates: कांथी में भी हुआ मॉक पोल

पश्चिम बंगाल के कांथी में एक मतदान केंद्र पर तैयारियों का जायजा लिया गया और यहां मॉक पोल चल रहा है. पश्चिम बंगाल के 8 निर्वाचन क्षेत्रों में 2024 के आम चुनाव के छठे चरण में मतदान होगा.

Lok Sabha Election Voting Live: भुवनेश्वर के मतदान केंद्र पर चल रहा मॉक पोल

ओडिशा के भुवनेश्वर में एक मतदान केंद्र पर तैयारी और मॉक पोल चल रहा है. 2024 के आम चुनाव के छठे चरण में ओडिशा के 6 संसदीय क्षेत्रों और 42 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. 





Lok Sabha Election Voting: सिरसा में तैयारियों का लिया जा रहा जायजा

हरियाणा की सिरसा सीट पर शनिवार को छठे चरण के तहत मतदान हो रहे हैं. छठे चरण में राज्य की 10 सीटों पर वोटिंग करवाई जाएगी. मतदान से पहले अधिकारी उपकरणों और तैयारियों का जायजा ले रहे हैं.





बैकग्राउंड

Lok Sabha Phase 6 Voting Highlights: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण का मतदान जारी है. वोटिंग शनिवार (25 मई, 2024) सुबह ठीक सात बजे शुरू हुई, जो कि शाम छह बजे तक चलेगी. आम चुनाव के इस फेज में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सभी सातों सीटों समेत 58 संसदीय क्षेत्रों में मतदान हो रहा है. दोपहर 1 बजे तक 39 फीसदी मतदान हुआ है.


आठ राज्यों/केंद्र-शासित प्रदेशों की इन 58 सीटों पर 889 उम्मीदवार चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. वोटिंग के लिए 1.14 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि कुल मिलाकर 11.13 करोड़ से अधिक मतदाता हैं. इनमें 5.84 करोड़ पुरुष, 5.29 करोड़ महिलाएं और 5120 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. 58 सीटों पर 85 वर्ष से अधिक आयु के कुल 8.93 लाख से अधिक मतदाता हैं. 100 वर्ष से अधिक आयु के 23,659 मतदाता और 9.58 लाख दिव्यांग मतदाता हैं, जिन्हें घर से ही वोटिंग करने का विकल्प दिया गया है.


इस फेज उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, पश्चिम बंगाल और बिहार की आठ-आठ, बिहार की सात, ओडिशा की छह, झारखंड की चार और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान हो रहा है, जबकि इनके अलावा ओडिशा राज्य विधानसभा की 42 विधानसभा सीटों पर भी वोट डाले जा रहे हैं. 


जो हाई प्रोफाइल उम्मीदवार छठे चरण में लड़ रहे हैं, उनमें केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्र में मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, मेनका गांधी, महबूबा मुफ्ती, राज बब्बर, दिनेश लाल निरहुआ, धर्मेंद्र यादव आदि शामिल हैं. दिल्ली से मनोज तिवारी, बांसुरी स्वराज, कन्हैया कुमार, जयप्रकाश अग्रवाल, महाबल मिश्रा, कमलजीत सेहरावत, योगेंद्र चंदोलिया, उदित राज, हर्ष मल्होत्रा, कुलदीप कुमार, सहीराम, रामबीर सिंह बिधुड़ी, प्रवीण खंडेलवाल और सोमनाथ भारती भी मुख्य दावेदार हैं. 


इससे पहले, लोकसभा चुनाव के पहले पांच चरणों में 25 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 428 संसदीय क्षेत्रों के लिए मतदान सुचारू और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुका है. अंतिम और सातवें चरण का मतदान एक जून, 2024 को होना है, जबकि चार जून को वोटों की गिनती की जाएगी. 


वैसे, साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने 58 सीटों में से 45 (बीजेपी 40, जेडीयू तीन, एलजेपी एक और आजसू एक) पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए ने केवल एक सीट (जेकेएनसी एक) जीती थी और बाकी दलों ने 12 सीटें (बीएसपी चार, बीजेडी चार, टीएमसी तीन और एसपी एक) हासिल की थीं. 


नीचे, कार्ड सेक्शन में जानिए मतदान से जुड़े पल-पल के अपडेट्सः

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.