Lok Sabha Election Phase 7 Voting Highlights: सातवें चरण की वोटिंग खत्म, अब 4 जून को नतीजों का है इंतजार
Lok Sabha Election Phase 7 Voting Highlights: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत पंजाब, यूपी, बंगाल, बिहार और चंडीगढ़ सहित देश के 8 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों की 57 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई.
LIVE
Background
Lok Sabha Election Phase 7 Voting Live: 'I.N.D.I.A को मिलेगी 295 सीटें', AAP का दावा
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग के बीच आम आदमी पार्टी ने बड़ा दावा किया. AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि जनता का एग्जिट पोल सामने आ गया है. उन्होंने दावा किया कि इसमें गठबंधन 'इंडिया' को 295 सीटें मिलेगी. वहीं बीजेपी के खाते में 220 सीटें जाएगी. एनडीए 235 सीटें जीतेगी.
मोदी के EXIT POLL पर ध्यान मत दीजिए।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) June 1, 2024
India गठबंधन की बैठक में सामने आया “जनता का Exit Poll”
INDIA 295
BJP 220
NDA 235 #जीतेगा_इंडिया
Lok Sabha Election Phase 7 Voting Live: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में शाम पांच बजे तक 58.34 प्रतिशत मतदान
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत पंजाब, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और चंडीगढ़ सहित देश के 8 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. इन सभी लोकसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक 58.34 फीसदी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं.
Lok Sabha Election Phase 7 Voting Live: 'I.N.D.I.A को मिलेगी 295 सीटें', मल्लिकार्जुन खरगे ने किया दावा
लोकसभा चुनाव को लेकर चल रही सातवें चरण की वोटिंग के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक के बाद कहा कि गठबंधन कम से कम 295 सीटें जीत रहा है. इससे कम सीटें नहीं आएगी.
Lok Sabha Election Phase 7 Voting Live: 'गठबंधन इंडिया की जीत होगी', मल्लिकार्जुन खरगे
विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सच्चाई लोगों के सामने लाना लक्ष्य है. उन्होंने दावा किया कि गठबंधन 'इंडिया' की जीत होगी.
Lok Sabha Election Phase 7 Voting Live: सीएम ममता बनर्जी ने वोट करने के बाद दिखाया विक्ट्री साइन
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की चीफ ममता बनर्जी ने कोलकाता में वोट करने के बाद विक्ट्री का साइन दिखाया.
#WATCH | Kolkata: West Bengal CM Mamata Banerjee shows victory sign after casting her vote at a polling booth in Kolkata. #LokSabhaelections2024 pic.twitter.com/f0cyPDzeTB
— ANI (@ANI) June 1, 2024