Lok Election 2024: 'बिहार के गरीबों को लूटने वालों का काउंटडाउन शुरू हो गया', काराकाट में बोले PM मोदी
Lok Election 2024: काराकाट लोकसभा क्षेत्र में पीएम नरेंद्र मोदी ने राजद और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जैसे ही हेलिकॉप्टर में चक्कर मारने का समय पूरा होगा, जेल का रास्ता तय हो जाएगा.
Lok Election 2024: काराकाट लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने राजद पर करारा पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही नौकरी के बदले जमीन लिखवाने वालो को जेल भेज दिया जाएगा.
बिहार में काराकाट में पीएम मोदी ने कहा, 'जैसे ही हेलिकॉप्टर में चक्कर मारने का समय पूरा होगा, जेल का रास्ता तय हो जाएगा. बिहार को लूटने वालों को एनडीए सरकार नहीं छोड़ेगी,यह मोदी की गारंटी है.'
'काउंटडाउन शुरु हो गया है'
बिहार में काराकाट में पीएम मोदी ने कहा, 'बिहार के लोगो को एक और गारंटी दे रहा हूं, जिन्होंने बिहार के गरीबों को लूटकर के नौकरी के बदले जमीन लिखवाई है, कान खोल के सुन लो. उनका भी जेल जाने का काउंटडाउन शुरु हो गया है.'
डर का गुब्बारा फोड़ दिया है'
उन्होंने कहा, ' ये (विपक्ष) नाकारापन लेकर जी रहे हैं. दशकों तक इनकी राजनीति डरो और डराओ के मंत्र पर चली है. लेकिन मोदी ने इनका डर का गुब्बारा फोड़ दिया है. हालत तो ये है कि मोदी उनके डर को भी डराता है.
उन्होंने आगे कहा, 'आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर है. कोई बवाल हुआ क्या? यह कहते थे कि अगर 370 को हटाया तो आग लग जाएगी? देश में बम धमाके होंगे. मोदी इनकी न धमकियों से डरा है और न रुका है, कहीं आग लगी क्या? यह लोग डराते थे. '
कांग्रेस और राजद पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'यह डरपोक कांग्रेस और RJD वाले, कह रहे हैं कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है, डरो. इसलिए पाकिस्तान के आतंकी जब चाहें भारत पर हमला करके चले जाते थे इन डरपोक लोगों के कारण. मोदी इनकी तरह डरता नहीं है. मोदी ने सेना को कहा कि जाओ और घर में घुसकर मारे. आज पाकिस्तान कुछ करने से पहले 100 बार सोचता है.'
'जाना ही पड़ेगा जेल'
उन्होंने आगे कहा, ' आज नक्सलियों की सफाई चल रही है जिनके नाम पर यह लोग डराते थे. मोदी डरता नहीं है. कितना ही बड़ा तीस मार खां हो, उसे जेल जाना ही पड़ेगा.
कांग्रेस ने किया है अपमान
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ' कांग्रेस के पंजाब के नेता ने बिहार से वहां काम करने गए, हमारे बिहारी मजदूर भाई-बहनों का घोर अपमान किया है. कहा है कि बिहारियों को पंजाब में घर नहीं देंगे, उन्हें घुसने नहीं देंगे. कांग्रेस के शाही परिवार ने बिहारियों के इतने बड़े अपमान करने के लिए बिहारियों से माफी मांगी क्या?'
उन्होंने आगे कहा,' डीएमके के एक नेता ने बिहारियों के लिए भद्दी-भद्दी गालियां दी, ममता बनर्जी आए दिन बिहारियों को गालियां देती हैं. लेकिन RJD को कांग्रेस-ममता और डीएमके के खिलाफ एक शब्द बोलने की हिम्मत नहीं है.