Lok Sabha Election 2024: बीजेपी और पार्टी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(NDA) लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार में जुटा हुआ है. इस बीच गुरुवार (4 अप्रैल, 2024) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के जमुई पहुंचे और उन्होंने यहां चुनावी रैली की. इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे और उन्होंने लोगों से जीत के लिए समर्थन मांगा.
जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने गुरुवार को अपने चुनावी भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ इशारा करते हुए लोगों से हाथ उठावाकर जीत दिलवाने का समर्थन लिया. इस दौरान पीएम मोदी इसे देख मुस्कुराने लगे.
नीतीश कुमार ने कहा, ''हम लोगों ने पहले सरकारी नौकरी आठ लाख कराया. इस बार हम कह रहे हैं कि दस लाख नौकरी होगी. चार हो गया और एक तुरंत होने वाला है. तीन का प्रक्रिया चल रही है. हम लोग तो एक-एक काम कर रहे हैं. पहली बार चुनाव हुआ तो हमने महिलाओं को पंचायत में 50 फीसदी किया. लड़कियों के पढ़ने का इंतेजाम किया.''
उन्होंने आगे कहा, ''बिहार की सभी 40 सीट जिताओ. नरेंद्र मोदी फिर से पीएम बनेंगे. 400 से भी ज्यादा सीट जीतेंगे. चारों तरफ केंद्र की तरफ से सड़क और पुल का काम चल रहा है. इसको लेकर हम आपको (पीएम मोदी) नमन करते हैं. आप लोग इस उम्मीदवार को जिताइगा ना जी, हाथ उठाकर बतावा, हाथ उठाकर बोला कि जिताएंगे. चलिए ई बीच वाले भी हाथ उठाअव, धन्यवाद. ''
दरअसल, एनडीए के घटक दलों के बीच हुए सीट बंटवारे के तहत जमुई सीट लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के खाते में गई है. पार्टी ने यहां से अरुण भारती को टिकट दिया है.
चिराग पासवान ने किया धन्यवाद
रैली में मौजूद लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद अपनी पहली रैली के लिए उस सीट को चुनने के लिए पीएम मोदी और अन्य नेताओं का धन्यवाद किया.
बाद में सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में चिराग ने लिखा, ‘‘जमुई लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी अरुण भारती जी के पक्ष में आयोजित विशाल जनसभा में शामिल होने के लिए मैं बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चैधरी जी, विजय कुमार सिन्हा जी, मंत्रीगण विजय चौधरी जी, सुमित कुमार सिंह जी और मंगल पांडेय जी और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा जी और अन्य विधायकों का आभार प्रकट करता हूं. आप सबके सहयोग से जमुई लोकसभा क्षेत्र से राजग प्रत्याशी अरुण भारती जी की जीत सुनिश्चित है. ’’
ये भी पढ़ें- Exclusive: क्या रायबरेली या अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा?