Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ेंगी. दिल्ली की 7 लोकसभा में से AAP चार और कांग्रेस तीन सीट पर चुनाव लड़ेगी. AAP ने चारों सीट पर अपने कैंडिडेट्स की घोषणा कर दी है. उधर बीजेपी ने भी चुनाव के लिए अपनी कमर कस ली है और 5 उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है.
गठबंधन के तहत AAP के खाते में आई नई दिल्ली लोकसभा सीट पर पार्टी ने सोमनाथ भारती को टिकट दिया है. वहीं, इसी सीट से बीजेपी ने बांसुरी स्वराज को अपना उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने नई दिल्ली सीट से मौजूदा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी की जगह बांसुरी स्वराज को टिकट दिया है.
पीएम मोदी ने की बांसुरी स्वराज की तारीफ
इस बीच सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह 5 साल पुराना बताया जा रहा है. यह वीडियो सुषमा स्वराज के निधन के बाद जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में श्रद्धांजलि सभा का है. इस वीडियो में पीएम मोदी को बांसुरी की सराहना करते देखा जा सकता है.
बीजेपी को ऐसी नेत्री की जरूरत
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ''बीजेपी को ऐसी दमदार नेत्री की जरूरत है. मैंने बांसुरी का जो धैर्य और मैच्योरिटी देखी, उसमें सुषमा स्वराज का स्वरूप नजर आता है. ऐसा लगता है जैसे प्रधानमंत्री ने उसी वक्त मन बना लिया था कि वह अगले चुनाव में बांसुरी को मैदान में उतारेंगे.''
पिछले साल हुई राजनीति में एंट्री
बासुंरी की राजनीतिक पारी का आगाज पिछले साल मार्च महीने में हो गया था, जब दिल्ली बीजेपी ने उन्हें विधि प्रकोष्ठ का प्रदेश सह-संयोजक बनाया था. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पार्टी ने बांसुरी पर भरोसा जताया है. इससे अब उनका कद भी बढ़ा है. बता दें कि नई दिल्ली सीट से कभी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और एलके आडवाणी सांसद रहे थे.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election: आसनसोल से तय थी पवन सिंह की जीत, जानिए क्यों टिकट मिलने के बाद वापस लिया नाम