Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे धीरे-धीरे आ रहे हैं लेकिन अब तक स्थिति साफ हो चुकी है कि एनडीए को पूर्ण बहुमत मिल रहा है और I.N.D.I.A गठबंधन को भी अच्छी खासी सीटें मिलती दिख रही हैं. इस चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है. इन सब के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. 


इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, "आज बड़ा मंगल है और इस पावन दिन NDA की तीसरी बार सरकार बननी तय है. हम सभी जनता जनार्दन के आभारी हैं. ये 140 करोड़ भारतीयों की जीत है. मैं चुनाव आयोग का भी अभिनंदन करूंगा. चुनाव आयोग ने दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव कुशलता के साथ संपन्न कराया. चुनाव की इस प्रक्रिया और क्रेडिबिलिटी पर हर भारतीय को गर्व है. भारत में जितने लोगों ने मतदान किया वो दुनिया के बड़े लोकतात्रिक देशों की आबादी से भी ज्यादा है. जो लोग देश को तोड़ने की बातें करते हैं उनको आईना दिखा दिया है."


पीएम मोदी ने बताए लोकसभा चुनाव 2024 के पहलू


बीजेपी समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "इस चुनाव के तीन पहलू हैं. बीजेपी ओडिशा में सरकार बनाने जा रही है और लोकसभा चुनाव में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. ऐसा पहली बार होगा कि भगवान जगन्नाथ की धरती पर बीजेपी का मुख्यमंत्री होगा. पूरे देश में ही पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया है और केंद्र सरकार जनता की मदद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी."


पीएम मोदी ने पिछले दो लोकसभा चुनावों की बात करते हुए कहा, "हम ऐसे समय में आए जब लोग हमें आशाओं की नजरों से देख रहे थे. उस समय तो देश निराशा में डूबा हुआ था. हम सभी ने इतने सालों तक ईमानदारी के साथ काम किया और 2019 में इसी ईमानदारी पर विश्वास करते हुए प्रचंड बहुमत दिया. अब 2024 में इसी गारंटी के साथ हम लोगों का आशीर्वाद लेने कोने-कोने में गए. आज जो आशीर्वाद एनडीए को मिला है उसको लेकर मैं जनता के सामने नतमस्तक हूं."


अपनी मां को याद करते हुए भावुक हुए पीएम मोदी


अपनी मां हीराबेन को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "मेरी मां के जाने के बाद ये मेरा पहला चुनाव था लेकिन सच मानिए देश की माताओं बहनों ने मुझे मेरी मां की कमी महसूस नहीं होने दी. इस प्यार को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता. पिछले 10 साल में देश ने बड़े फैसले लिए. विरोधी दलों ने मिलकर इतनी सीटें नहीं जीतीं जितनी अकेली बीजेपी ने जीती हैं."


'बड़े फैसले लेने से पीछे नहीं हटेंगे'


पीएम मोदी ने एक बार फिर दोहराते हुए कहा कि तीसरे कार्यकाल में देश बड़े फैसलों का एक नया अध्याय लिखेगा और ये मोदी की गारंटी है. उन्होंने ये भी कहा कि विकास की गति तब तक नहीं रुकेगी जब तक गरीबी देश की दहलीज पार न कर जाए.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: 'बस में होता तो दोनों जगह से सांसद बना रहता', रायबरेली और वायनाड से जीत के बाद बोले राहुल गांधी