Lok Sabha Election 2024: तमिलनाडु में भावुक हुए पीएम मोदी, एक कार्यकर्ता को याद करते हुए कही ये बात
PM Narendra Modi get Emotional: पीएम नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के सेलम में जनसभा को संबोधित करते हुए सत्तारूढ़ दल के साथ ही इंडिया गठबंधन पर भी हमला किया.
PM Narendra Modi get Emotional in Tamilnadu: तमिलनाडु के सेलम में मंगलवार (19 मार्च) को आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक हो गए. बीजेपी के रमेश को याद करके भावुक हुए पीएम मोदी ने कहा, "दुर्भाग्य से आज सेलम का मेरा वो रमेश हमारे बीच नहीं है. उनकी हत्या कर दी गई."
मोदी ने कहा कि यह जो जनसमर्थन मिल रहा है उसने डीएमके सरकार की नींद उड़ा दी है. अब तमिलनाडु यह निर्णय कर चुका है कि एक-एक वोट बीजेपी-एनडीए को जाएगा. अब तमिलनाडु यह निर्णय कर चुका है कि अबकी बार 400 पार.
#WATCH | Tamil Nadu: Prime Minister Narendra Modi gets emotional as he remembers Former State BJP president late K.N. Lakshmanan & his contribution towards the expansion of BJP in the state. pic.twitter.com/7ZN4m3MbQx
— ANI (@ANI) March 19, 2024
पीएम ने अचानक लिया रमेश का नाम
लोगों को संबोधित करते हुए अचानक पीएम मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता रमेश का नाम लिया. रमेश का नाम लेते ही पीएम मोदी भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से सेलम का मेरा वो रमेश आज हमारे बीच नहीं है. उनकी हत्या कर दी गई.
I.N.D.I.A गठबंधन पर खूब बोला हमला
पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A पर भी खूब हमला किया. उन्होंने कहा, इंडी अलायंस की पहली रैली मुंबई में हुई और उसी में उनके इरादे खुल के सामने आ गए. इस गठबंधन ने खुलेआम घोषणा की है कि हिंदू धर्म में शक्ति को खत्म करना है. तमिलनाडू का हर एक व्यक्ति जानता है कि हिंदू धर्म में क्या शक्ति है और इसका क्या महत्व है.
तमिलनाडु में इस बार BJP का खास फोकस
भारतीय जनता पार्टी ने साउथ के प्रमुख राज्य तमिलनाडु पर इस बार काफी फोकस कर रखा है. कन्याकुमारी में मोदी की हाल ही में हुई रैली और तमिलनाडु में हाल फिलहाल में उनकी लगातार यात्राओं से पता चलता है कि बीजेपी यहां ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतकर अपने 400 पार के लक्ष्य को मजबूत करना चाहती है. यहां 19 अप्रैल को 39 सीटों पर वोटिंग होगी.
पीएमके के साथ किया है गठबंधन
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तमिलनाडु में डॉ. एस. रामदास के नेतृत्व वाली पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) के साथ गठबंधन किया है. मंगलवार को दोनों दलों ने सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर भी सहमति दे दी. पीएमके यहां 10 सीटों पर लड़ेगी.
ये भी पढ़ें