Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दुमका में उनकी चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पार्टी प्रत्याशी दुमका से सीता सोरेन, गोड्डा से निशिकांत दुबे और राजमहल से ताला मरांडी के लिए वोट की अपील की. 


चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस और JMM पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने फिर से मुस्लिम आरक्षण का मुद्दा उठाया. पीएम मोदी ने कहा, मुझे मेरे एक साथी बता रहे थे कि लव जिहाद शब्द पहली बार झारखंड में आया. झारखंड वालों ने ये शब्द दिया है. हमारे देश में रविवार को छुट्टी होती है. जब अंग्रेज यहां राज करते थे तो ईसाई समाज छुट्टी(रविवार को) मनाता है, ये परंपरा तब से शुरू हुई. रविवार हिंदुओं से जुड़ा नहीं है, ईसाई समाज से जुड़ा है. 200-300 साल से यह चल रहा है. अब इन्होंने एक जिले में रविवार की छुट्टी पर ताले लगवा दिए, बोले शुक्रवार की छुट्टी होगी. अब ईसाइयों से भी झगड़ा. ये क्या चल रहा है?"


प्रधानमंत्री ने इस वजह से मांगी माफी


चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा,' संथाल की ये धरती क्रांति की धरती है. ये देश के लिए जीने मरने वालों की धरती है. आपके आशीर्वाद ने पक्का कर दिया है कि फिर एक बार NDA की सरकार आ रही है.


उन्होंने आगे कहा,'जितने लोग पंडाल में हैं, उससे ज्यादा लोग बाहर धूप में तप रहे हैं. जो धूप में तप रहे हैं, मैं बीजेपी के कार्यकर्ता के नाते आपको जो असुविधा हुई है, उसके लिए आप से क्षमा मांगता हूं.'


'विपक्ष पर साधा निशाना' 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'JMM, कांग्रेस, RJD खुले आम बेशर्मी के साथ धमकी दे रहे हैं, वो कहते हैं कि मोदी को हटाना है, वे ऐसा क्यों कह रहे है? ताकि फिर से उनको घोटाले करने का मौका मिल सके.'


उन्होंने आगे कहा, 'JMM और कांग्रेस झारखंड को हर तरह से लूट रहे हैं. यहां इतने खूबसूरत पहाड़ है, लेकिन झारखंड की चर्चा नोटों के पहाड़ के लिए हो रही है.'


JMM और कांग्रेस पर बोला हमला


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'JMM और कांग्रेस वालों के यहां नोटों के पहाड़ पकड़े जा रहे हैं. आप जानते हैं, ये पैसा कहां से आ रहा है? ये पैसा आ रहा है शराब के घोटाले से, ये पैसा आ रहा है करोड़ों रुपयों के टेंडर के घोटाले से, ये पैसा आ रहा है खान-खनिज-खनन घोटाले से. इन लोगों ने जमीनें हड़पने के लिए अपने माता-पिता का नाम बदल दिया. अब गरीबों और आदिवासियों की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है.  इन लोगों ने तो सेना की जमीन को भी लूट लिया. आपको झारखंड को इन लोगों से मुक्ति दिलानी ही होगी."


उठाया मुस्लिम आरक्षण का मुद्दा 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इंडी गठबंधन की देशविरोधी राजनीति का एक खतरनाक फॉर्मूला है. इनका फॉर्मूला है घोर सांप्रदायिक राजनीति करो, घोर तुष्टीकरण की राजनीति करो, अलगाववादियों को संरक्षण दो, आतंकवादियों का बचाव करो और जो उसका विरोध करे, उस पर हिन्दू-मुसलमान करने का आरोप लगा दो. इंडी जमात वाले धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण देते हैं. '


उन्होंने आगे कहा, 'मोदी कहता है कि  मैं SC, ST, OBC के आरक्षण की लूट नहीं होने दूंगा. तो INDI जमात को मिर्ची लग जाती है, ये कहते हैं मोदी हिन्दू-मुसलमान कर रहा है. इन्हें लगता है कि ये मोदी की छवि पर कीचड़ उछालेंगे तो मोदी डर जाएगा. ये अभी तक समझ नहीं पा रहे हैं कि मोदी इनका नफरती प्रोपेगेंडा फेल करके रहेगा. ये चाहे कुछ भी कर लें मोदी दलित, आदिवासी और पिछड़ा आरक्षण की लूट नहीं होने देगा. ये मोदी की गारंटी है.'


 यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: 2019 में 429 पर लड़ी तो 52 सीटें जीती थी कांग्रेस! खरगे ने 300 पार का किया दावा, जानें इसमें कितना दम