PM Narendra Modi in Pilibhit: पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (9 अप्रैल, 2024) को पीलीभीत में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी की सरकार में भारत की तरक्की को गिनाया. उन्होंने लोगों से पूछा कि भारत जब दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना तो आपको गर्व हुआ या नहीं हुआ? चंद्रयान ने जब चांद पर तिरंगा फहराया तो आपको गर्व हुआ या नहीं हुआ? भारत में हुए जी-20 सम्मेलन की दुनियाभर में वाहवाही हुई, इस पर आपको गर्व हुआ या नहीं हुआ? 


पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस पर भी जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में सरकारें दुनिया से मदद मांगती थी, लेकिन कोरोना संकट में भारत ने पूरी दुनिया में दवाइयां भेजीं और वैक्सीन भेजी.. ये सुनकर आपको गर्व हुआ या नहीं. आज दुनिया में चारों तरफ भारत का डंका बज रहा है, ये सब आपके एक वोट से हुआ. आपके एक वोट से सही मजबूत सरकार बनी, निर्णायक सरकार बनी, सशक्त सरकार बनी और ये सब काम हुए.


'नीयत सही होती है तो नतीजे भी सही होते हैं'


पीएम मोदी ने आगे कहा, "साथियों जब नीयत सही होते हैं और हौसले बुलंद होते हैं तो नतीजे भी सही होते हैं. पिछली सरकारों में उद्योग बंद हो गए थे, कारखाने बंद हो गए थे, लेकिन बीजेपी सरकार ने इन सब पर काम शुरू किया. पीलीभीत खेती के लिए भी जाना जाता है, लेकिन 10 साल पहले तक क्या स्थिति थी ये आप जानते हैं. आज हमारी सरकार 300 रुपये से कम कीमत में यूरिया की बोरी दे रही है. किसानों के बैंक खातों में 70 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर हुए हैं. इसमें से 850 करोड़ पीलीभीत के किसानों के खातों में पहुंचे हैं. कांग्रेस और सपा सरकार में गन्ना किसानों को अपने ही पैसों के लिए कैसे तरसाया जाता था, ये आपसे बेहतर कोई नहीं जानता. भाजपा सरकार ने इस समस्या को दूर किया."


राम मंदिर को लेकर भी विपक्ष को घेरा


पीएम नरेंद्र मोदी ने I.N.D.I.A गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि साथियों सपा और कांग्रेस के इस गठबंधन को भारत की विरासत की परवाह भी नहीं है. 500 साल के इंतजार के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर बना. हमारे कल्याण सिंह ने राम मंदिर के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया, अपनी सरकार समर्पित कर दी, देश के हर परिवार ने अपनी-अपनी श्रद्धा के हिसाब से योगदान दिया. पीलीभीत वालों ने भी एक विशाल बांसुरी भेंट की, लेकिन इन इंडिया गठबंधन वालों को राम मंदिर के निर्माण से पहले भी नफरत थी और आज भी नफरत है. आपने मंदिर न बने इसके लिए लाख कोशिश की, लेकिन देश की जनता ने मिलकर इतने भव्य मंदिर का निर्माण कर दिया, आपको प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर आमंत्रित किया, लेकिन आपने इस निमंत्रण को ठुकरा कर प्रभु श्रीराम का अपमान किया. पीएम ने आगे कहा कि मैं अब भी समझ नहीं पाता कि इनके मन में इतना जहर क्यों भरा है. इनकी पार्टी से जो नेता प्राण प्रतिष्ठा में गया उसे पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिया. ये पाप करने वालों को कभी मत भूलिएगा.


कांग्रेस के घोषणापत्र पर कसा तंज


कांग्रेस ने जो घोषणापत्र बनाया है वो कांग्रेस का नहीं, बल्कि मुस्लिम लीग का घोषणापत्र लगता है. तुष्टिकरण के कारण कांग्रेस और सपा सीएए का भी विरोध कर रही है. विदेशी धरती पर अत्याचार की वजह से भागे या भागने के लिए मजबूर हुए हिंदुओं, सिख और बौद्ध धर्म के भाइयों को अगर नागरिकता नहीं देगा तो कोई और देगा क्या. इन लोगों को नागरिकता देनी चाहिए या नहीं देनी चाहिए, यह कानून इन लोगों को नागरिकता देगा, लेकिन कांग्रेस और समाजवादी पार्टी इस पर भी ऐतराज जता रही है.


ये भी पढ़ें


Lok Sabha Election 2024: अमेठी से चुनाव लड़ेंगे रॉबर्ट वाड्रा! दिया बड़ा हिंट, रायबरेली में ताकत झोंकेगा गांधी परिवार