(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Election 2024: पीएम मोदी के यूपी में तूफानी दौरे, जानिए अगले 10 दिन में कहां-कहां रैली और रोड शो
Lok Sabha Election 2024: पीएम नरेंद्र मोदी 6 अप्रैल की शाम को गाजियाबाद में एक रोड शो करेंगे. 9 अप्रैल को पीलीभीत में विशाल जनसभा होगी. इसके बाद 16 अप्रैल को वह मुरादाबाद में एक जनसभा कर सकते हैं.
PM Narendra Modi Election Campaign in UP: लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवारों का प्रचार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी में तूफानी दौरा करेंगे. वह इस महीने यूपी के अलग-अलग जिलों में कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी सहारनपुर में 6 अप्रैल को पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधिथ करेंगे.
इसके बाद 6 अप्रैल की शाम को ही पीएम नरेंद्र मोदी गाजियाबाद में एक रोड शो करेंगे. 9 अप्रैल को पीएम मोदी की पीलीभीत में विशाल जनसभा होगी. इसके बाद 16 अप्रैल को वह मुरादाबाद में एक जनसभा कर सकते हैं.
19 अप्रैल को है पहले चरण के लिए मतदान
दरअसल, यूपी में 80 लोकसभा सीटों के लिए 7 चरणों में मतदान होना है. यहां पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को 9 जिलों में वोटिंग होनी है. 19 अप्रैल को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत और बरेली में मतदान होगा. इसके बाद 26 अप्रैल को दूसरे चरण के तहत वोटिंग होगी. दूसरे चरण में अमरोहा, हापुड, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. 7 मई को तीसरे चरण के तहत मुरादाबाद, संभल, हाथरस, अलीगढ़, आगरा, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, कासगंज, बदायूं और बरेली लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी.
यूपी में बीजेपी के ये हैं स्टार प्रचारक
पिछले दिनों ही बीजेपी ने यूपी के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी की थी. इस लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, मोहन यादव, भजनलाल शर्मा, पुष्कर सिंह धामी, बैजयंत 'जय' पांडा, भूपेन्द्र सिंह चौधरी, केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक, स्वतंत्रदेव सिंह, धर्मपाल, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, एसपी सिंह बघेल, बीएल वर्मा, संजीव कुमार बलयान, लक्ष्मीकांत बाजपेई, धर्मपाल सिंह, जयवीर सिंह, नरेन्द्र कश्यप, असीम अरुण, कपिलदेव अग्रवाल, सुरेन्द्र सिंह नागर, चौधरी लक्ष्मीनारायण, सुनील शर्मा, बेबीरानी मौर्य, हेमामालिनी, मुख्तार अब्बास नकवी, सोमेन्द्र तोमर, जसवंत सैनी, दानिश आजाद, गीता शाक्य, अश्वनी त्यागी, सुभाष यदुवंश, सतेन्द्र सिसोदिया, संतोष सिंह, दुर्विजय सिंह शाक्य शामिल हैं.
ये भी पढ़ें
'दोहरा चरित्र सामने आया', कच्चातिवु द्वीप मामले पर PM मोदी ने कांग्रेस-DMK पर फिर साधा निशाना