Lok Sabha Election: 'मुसलमानों को गालियां देना ही इनकी गारंटी', PM मोदी के 'घुसपैठियों को संपत्ति' वाले बयान पर ओवैसी का पलटवार
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने एक्स पर लिखा कि क्रांतिकारी घोषणापत्र के लिए अपार समर्थन के रुझान सामने आने लगे हैं. देश अब अपने रोजगार, अपने परिवार और अपने भविष्य के लिए वोट करेगा.
![Lok Sabha Election: 'मुसलमानों को गालियां देना ही इनकी गारंटी', PM मोदी के 'घुसपैठियों को संपत्ति' वाले बयान पर ओवैसी का पलटवार lok Sabha Election 2024 PM Narendra Modi Speech latest video AIMIM asaduddin owaisi Congress Rahul Gandhi Mallikarjun Kharge Lok Sabha Election: 'मुसलमानों को गालियां देना ही इनकी गारंटी', PM मोदी के 'घुसपैठियों को संपत्ति' वाले बयान पर ओवैसी का पलटवार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/22/501f91a07bd90d5ce433ac88bd7f98371713753686331916_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: राजस्थान के बांसवाड़ा में रविवार (21 अप्रैल 2024) को की गई पीएम की एक टिप्पणी ने सियासी हलचल बढ़ा दी है. चुनावी रैली में "धन के पुनर्वितरण" वाली टिप्पणी के बाद असदुद्दीन ओवैसी और मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कई विपक्षी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया है.
प्रधानमंत्री के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर लिखा, “मोदी ने आज मुसलमानों को घुसपैठिया और कई बच्चों वाले लोग कहा. 2002 से आज तक, मोदी की एकमात्र गारंटी मुसलमानों को गाली देना और वोट प्राप्त करना रही है. अगर कोई देश की संपत्ति के बारे में बात कर रहा है, तो उसे पता होना चाहिए कि मोदी के शासन में भारत की संपत्ति पर पहला अधिकार उनके अमीर दोस्तों का हो गया है. 1% भारतीयों के पास देश की 40% संपत्ति है. आम हिंदुओं को मुसलमानों से डराया जाता है जबकि उनकी संपत्ति का इस्तेमाल दूसरों को अमीर बनाने के लिए किया जा रहा है.”
मोदी ने आज मुसलमानों को घुसपैठिए बुलाया और कहा कि उनके ज़्यादा बच्चे होते हैं। 2002 से लेकर अब तक, मोदी की बस एक ही गारंटी रही है: भारत के मुसलमानों को गालियां दो और वोट बटोरो। अगर बात मुल्क की संपत्ति की हो रही है तो मोदी सरकार में देश के धन पर पहला हक़ उनके अरबपति दोस्तों का…
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) April 21, 2024
झूठे आरोप लगाना बीजेपी की ट्रेनिंग की खासियत- खरगे
पीएम पर पलटवार करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि भारत के इतिहास में किसी भी प्रधानमंत्री ने अपने पद की गरिमा को मोदी जितना कम नहीं किया है. मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को कहा, "आज, मोदी जी के हताश भाषण से पता चला कि I.N.D.I.A पहला चरण जीत रहा है. मोदी जी ने जो कहा वह निश्चित रूप से एक नफरत भरा भाषण है, लेकिन यह ध्यान भटकाने की एक जानबूझकर की गई चाल भी है. आरएसएस से जो संस्कार मिले हैं, प्रधानमंत्री ने वही किया है. सत्ता के लिए झूठ बोलना, चीजों का गलत संदर्भ देना और विरोधियों पर झूठे आरोप लगाना संघ और भाजपा के प्रशिक्षण की खासियत है."
आज मोदी जी के बौखलाहट भरे भाषण से दिखा कि प्रथम चरण के नतीजों में INDIA जीत रहा है।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) April 21, 2024
मोदी जी ने जो कहा वो Hate Speech तो है ही, ध्यान भटकाने की एक सोची समझी चाल है। प्रधानमंत्री ने आज वही किया जो उन्हें संघ के संस्कारों में मिला है।
सत्ता के लिए झूठ बोलना, बातों का अनर्गल…
टीएमसी सांसद से FIR कराने का किया आग्रह
पीएम मोदी के भाषण पर राहुल गांधी ने कहा, “कांग्रेस के क्रांतिकारी घोषणापत्र के लिए अपार समर्थन के रुझान सामने आने लगे हैं. देश अब अपने मुद्दों पर वोट करेगा, अपने रोजगार, अपने परिवार और अपने भविष्य के लिए वोट करेगा. भारत का ध्यान नहीं भटकाया जाएगा." वहीं तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले ने लोगों से अपनी शक्ति का उपयोग करने और भाषण के लिए प्रधानमंत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग विपक्ष की अनदेखी करता है और मोदी और भाजपा को खुली छूट देता रहा है. चुनाव के दौरान चुनाव आयोग राजनीतिक दलों के प्रति जवाबदेह नहीं है लेकिन - वे भारत के लोगों के प्रति जवाबदेह हैं.
जयराम रमेश और पवन खेड़ा भी विरोध में उतरे
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि युवाओं, महिलाओं, किसानों, दलितों और पिछड़ों से संबंधित मुद्दों पर एक भी सवाल का जवाब देने के बजाय, प्रधानमंत्री ने राजस्थान में अपनी रैलियों में बेशर्मी से झूठ बोल रहे हैं. कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने भी पीएम पर "झूठ" बोलने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)