Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र की सियासत और बालासाहेब ठाकरे पर बयान दिया. पीएम मोदी ने TV9 को दिए इंटरव्यू में कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी के ज्यादा विधायक हैं, लेकिन वहां सीएम शिवसेना का है, ये मेरी बालासाहेब ठाकरे को सच्ची श्रद्धांजलि है. 


पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा, ''उद्धव ठाकरे बालासाहेब के बेटे हैं और मैं उनका सम्मान करता हूं. क्योंकि वह मेरे दुश्मन नहीं है. अगर कोई परेशानी आएगी तो मैं पहला व्यक्ति होऊंगा, जो उनकी मदद करेगा. उन्होंने बालासाहेब को याद करते हुए कहा कि मैं उनके विचारों के लिए जिऊंगा. मेरे लिए उनका जो प्रेम था, मैं उस कर्ज को भूल नहीं सकता हूं.''


पीएम मोदी ने किया बालासाहेब को याद


प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जिस शिवसेना के साथ हमारी महाराष्ट्र में सरकार है. उससे ज्यादा हमारे पास वहां विधायक है, इसके बावजूद राज्य का मुख्यमंत्री शिवसेना का है. यह मेरी ओर से बालासाहेब को सच्ची श्रद्धांजलि है. उन्होंने उद्धव के बयानों का जिक्र करते हुए कहा कि वह कहते हैं कि ये मेरा अंतिम चुनाव है, जैसे कि देश में अब चुनाव होंगे ही नहीं. वह साल 2014 के समय भी ऐसा ही कहते थे और 2019 में भी ऐसा ही कहा गया. हमारे विरोधियों के पास कहने के लिए कुछ नहीं है.


कांग्रेस पर भी बरसे पीएम मोदी


इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा कि कांग्रेस अपने हिडेन एजेंडे पर पर्दा डालने के लिए झूठी बातें करती है. उनका हिडेन एजेंडा है, अपने वोट बैंक को संभालना. उनको लगता था कि वो अगर राम मंदिर गए, तो उनका वोट बैंक चला जाएगा. वोट बैंक को बचाने के लिए उन्होंने अब मंदिर जाना भी बंद कर दिया है.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: 'इसलिए, राहुल-अखिलेश सभी वंशवादी, लेकिन...', बृजभूषण के बेटे को मिला कैसरगंज से टिकट तो महुआ ने कसा तंज