PL Punia On BJP: क्या कांग्रेस छोड़ बीजेपी में जाने की है तैयारी? आ गया पीएल पुनिया का जवाब
PL Punia Reply: कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने उनकी बीजेपी में शामिल होने को लेकर चल रही अफवाहों पर जवाब दिया है. उन्होंने अपने X हैंडल पर जवाब का वीडियो पोस्ट किया है.

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस छोड़ बीजेपी में जाने की अफवाहों पर पार्टी नेता पीएल पुनिया ने मंगलवार (5 मार्च) को जवाब दिया. उन्होंने ऐसी अफवाहों का खंडन किया और कहा कि अंतिम सांस तक कांग्रेस में ही रहेंगे.
क्या कहा पीएल पुनिया ने?
कांग्रेस नेता ने कहा, ''आज सुबह से काफी लोगों ने पूछा कि यूट्यूब पर कोई वीडियो चल रहा है, जिसमें ये कहा गया है कि मैंने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की है, बातचीत की है. ये पूर्णतया निराधार है, असत्य है और राजनीति से प्रेरित है.''
बीजेपी पूरी तरह से परेशान- पीएल पुनिया
पीएल पुनिया ने कहा, ''भारतीय जनता पार्टी और उनके दल पूरी तरह परेशान हैं कि किस तरीके से कांग्रेस पार्टी के कैंडिडेट, गठबंधन के कैंडिडेट वो तेजी से लोगों के बीच में पहुंच रहे हैं और जनता का रुझान स्पष्टतया कांग्रेस पार्टी के पक्ष में है, गठबंधन के पक्ष में है.''
आज सुबह से कुछ प्रायोजित न्यूज चैनलों द्वारा जो झूठ और भ्रम चलाया रहा है. वही भाजपा का हथियार है. "मैं कांग्रेसी हूं और अंतिम सांस तक कांग्रेसी ही रहूंगा."
— P L Punia (@plpunia) March 5, 2024
INDIA गठबंधन के माहौल से देश , प्रदेश व बाराबंकी में भाजपा पूरी तरह धराशाई है.
जुड़ेगा भारत , जीतेगा INDIA ✊ pic.twitter.com/LL4mT3JL8J
'अंतिम क्षण तक कांग्रेस में रहूंगा'
कांग्रेस नेता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों का जो आचरण है वो पूरी तरह से उनकी राजनीति को ध्वस्त करता है. मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहूंगा कि जब से मैंने राजनीति शुरू की है, कांग्रेस पार्टी में हूं और अंतिम क्षण तक कांग्रेस पार्टी में रहूंगा.''
बता दें कि पीएल पुनिया कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है. वह 2009 से 2014 के दौरान बाराबंकी से लोकसभा सांसद रहे हैं और 2014 से 2020 तक उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं. वह पूर्व में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: क्या लोकसभा चुनाव लड़ेंगे सचिन पायलट? कांग्रेस की मीटिंग के बाद दिया ये जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

