तेलंगाना की खम्मम सीट से चुनाव लड़ें सोनिया गांधी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्टी आलाकमान को भेजा प्रस्ताव
Sonia Gandhi: तेलंगाना कांग्रेस ने पार्टी आलाकमान के पास एक प्रस्ताव भेजा है. इसमें सोनिया गांधी से खम्मम ,मेडक या नलकोंडा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की अपील की गई है.
![तेलंगाना की खम्मम सीट से चुनाव लड़ें सोनिया गांधी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्टी आलाकमान को भेजा प्रस्ताव Lok Sabha Election 2024 Pradesh Congress Committee Urges Sonia Gandhi to contest election from Telangana ANN तेलंगाना की खम्मम सीट से चुनाव लड़ें सोनिया गांधी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्टी आलाकमान को भेजा प्रस्ताव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/31/f8a1e58383a6641e67fdc9474e6f25ab1706695143839865_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Telangana Pradesh Congress Committe: तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (TPCC) ने हाल ही सोनिया गांधी से राज्य से लोकसभा चुनाव लड़ने का अनुरोध किया था. इसको लेकर अब नई जानकारी सामने आई है. पार्टी की तेलंगाना यूनिट चाहती है कि सोनिया गांधी खम्मम सीट से चुनाव लड़ें.
इसको लेकर तेलंगाना कांग्रेस ने पार्टी आलाकमान के पास आधिकारिक प्रस्ताव भी भेज चुकी है. हालांकि, इस प्रस्ताव पर गांधी परिवार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. इसके अलावा सोनिया गांधी को तेलंगाना की मेडक, नलकोंडा जैसी सीटों से भी चुनान लड़ाने की चर्चा है, लेकिन उच्च सूत्रों के मुताबिक उन्हें खम्मम सीट से मैदान में उतारने पर गंभीरता से विचार चल रहा है.
'सभी सीटों पर होगा फायदा'
तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी को लगता है कि सोनिया गांधी के तेलंगाना से चुनाव लड़ने से पार्टी को सभी सीटों पर फायदा मिलेगा. हालांकि, पार्टी में एक वर्ग ये मानता है कि राहुल गांधी पहले ही दक्षिण भारत के केरल के वायनाड से सांसद हैं. अगर सोनिया गांधी भी दक्षिण भारत से लड़ती हैं तो इससे उत्तर भारत में अच्छा संदेश नहीं जाएगा और बीजेपी को खुला मैदान मिल जाएगा.
'15 फरवरी तक तेलंगाना में फाइनल हो जाएंगे उम्मीदवार'
इससे पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा था 15 फरवरी तक प्रदेश के सभी कैंडिडेट्स को फाइनल करने का काम पूरा कर लिया जाएगा. तेलंगाना की सभी 17 सीटों पर इसका निर्णय किए जाने की उम्मीद है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी की अध्यक्षता में मंगलवार (30 जनवरी) को हुई मीटिंग के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए सीएम रेड्डी ने भारतीय जनता पार्टी और भारत राष्ट्र समिति पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी और बीआरएस में कोई फर्क नहीं है. दोनों पार्टियां एक हैं. चुनाव समिति की मीटिंग में डिप्टी सीएम मल्लू भट्टी विक्रमार्क भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)