Lok Sabha Election 2024: हवाई जहाज मेरे लिए हवाई ट्रैक्टर जैसा, जानें SPG सिक्योरिटी पर क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी
Election 2024: PM मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा, SPG की वजह से कई बातों का ध्यान रखना होता है. कुछ नियम कानून होते हैं. मैं एक दिन में 6 रैलियां कर सकता हूं, लेकिन अब सिर्फ 3-4 कार्यक्रम ही कर पाता हूं.
![Lok Sabha Election 2024: हवाई जहाज मेरे लिए हवाई ट्रैक्टर जैसा, जानें SPG सिक्योरिटी पर क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी Lok Sabha Election 2024 Prime Minister Narendra Modi Interview PM said helicopter is just like havai tractor for me Lok Sabha Election 2024: हवाई जहाज मेरे लिए हवाई ट्रैक्टर जैसा, जानें SPG सिक्योरिटी पर क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/03/c8b78dbed83012293272c4cb5d5ad1be1714714691947858_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024 Latest News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) पिछले कुछ साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर ही अधिकतर चुनाव लड़ रही है. पीएम मोदी हर चुनाव में ज्यादा से ज्यादा जनसभा करते हैं. अपने कार्यकाल में उन्होंने देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान भी दिलाई है, लेकिन खुद उनको पीएम बनने का एक नुकसान भी हुआ है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस नुकसान का जिक्र एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में किया है. पीएम मोदी ने बताया है कि जब तक वह सीएम थे, तब तक जहां मन करता था रुक जाते थे, लेकिन जब से पीएम बने हैं तब से सुरक्षा कारणों से ये सब बंद हो गया है. अब मैं चाहकर भी ऐसा नहीं कर पाता हूं.
पीएम को है इस बात का मलाल
टीवी-9 भारतवर्ष को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कई और बातों का खुलासा किया. जब उनसे पूछा गया कि प्रधानमंत्री बनने के बाद से वह किन चीजों को मिस कर रहे हैं और उन्हें इसका घाटा उठाना पड़ रहा है तो उन्होंने कहा कि जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री हुआ करता था तब जहां चाहो उतर जाता था. तब कोई दिक्कत नहीं होती थी लेकिन अब मैं ऐसा नहीं कर सकता हूं.
एसपीजी की वजह से कई बातों का ध्यान रखना जरूरी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि एसपीजी की वजह से कई बातों का ध्यान रखना होता है. कुछ नियम कानून होते हैं. मैं एक दिन में 6 रैलियां कर सकता हूं, लेकिन एसपीजी की वजह से अब सिर्फ 3-4 कार्यक्रम ही कर पाता हूं. उन्होंने ये भी बताया कि चुनाव प्रचार को लेकर ब्रीफिंग करने वाली एक टीम होती है. यही टीम आगे का कार्यक्रम बताती है. इसी हिसाब से चलना होता है.
योग करके खुद को रखता हूं फिट
पीएम मोदी ने इतने दौरों और हवाई यात्रा पर कहा कि मेरे लिए यह सरकारी व्यवस्था एक समस्या की तरह है. विमान मेरे लिए हवाई ट्रैक्टर की तरह है. मैं इन सब चीजों को पसंद नहीं करता. ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार के दौरान खुद को फिट रखने के लिए योग करता हूं. इसी से सब बैलेंस हो रहा है. योग के कारण कई काम पर फोकस कर पाता हूं.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)