Lok Sabha Election: राजधानी की सात सीटों पर AAP के साथ होगा गठबंधन? कल राहुल और खरगे करेंगे दिल्ली में बड़ी बैठक
Lok Sabha Election: दिल्ली कांग्रेस नेताओं के साथ पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार (16 अगस्त) को लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मीटिंग करेंगे.

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस तैयारी तेज कर चुकी है. इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार (16 अगस्त) की सुबह दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. दिल्ली में लोकसभा की सात सीटों पर कांग्रेस और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच गठबंधन की पूरी संभावना है.
केजरीवाल के विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) में शामिल होने के बावजूद दिल्ली कांग्रेस के ज्यादातर नेता आप के साथ गठबंधन के खिलाफ हैं. दिल्ली के नेताओं की राय के खिलाफ जाते हुए कांग्रेस ने संसद में दिल्ली सर्विस बिल पर केजरीवाल का पूरा साथ दिया.
ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बैठक में कांग्रेस आलाकमान का निर्देश क्या होगा? दरअसल, दिल्ली के अधिकारियों की ट्रांसफर और पोस्टिंग से जुड़े अध्यादेश की जगह लेने वाला दिल्ली सेवा विधेयक लोकसभा और राज्यसभा से पास हो चुका है.
राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे कई बैठक
दिल्ली कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक के बाद खरगे और राहुल गांधी दोपहर को झारखंड प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के साथ भी मंथन करेंगे. इसके बाद गुरुवार ( 17 अगस्त) को दिल्ली में बिहार कांग्रेस नेताओं के साथ दोनों नेता मीटिंग करेंगे.
पटना की मीटिंग में क्या हुआ था?
बिहार के पटना में सीएम नीतीश कुमार की मेजबानी में हुई विपक्षी दलों की मीटिंग में आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने अध्यादेश (अब दिल्ली सेवा बिल) का मामला उठाते हुए इस पर कांग्रेस का स्टैंड साफ करने को कहा था. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा था कि हम इसको लेकर पार्टी की मीटिंग करेंगे.
पटना की मीटिंग के बाद आप ने बयान जारी कर कहा था कि हम कांग्रेस के रुख साफ नहीं करने तक उसकी किसी भी मौजदूगी वाली बैठक का हिस्सा नहीं होंगे. बाद में संसद में कांग्रेस ने आप का साथ दिया.
ये भी पढ़ें- 2014, 2019 में जब बीजेपी-कांग्रेस के बीच हुई सीधी टक्कर, नतीजे चौंका देंगे, क्या 2024 में पलटेगी बाजी?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

