Lok Sabha Election 2024: साल 2024 में लोकसभा चुनाव है, लेकिन चर्चा शुरू हो गई कि विपक्ष की ओर से पीएम पद का चेहरा कौन होगा? क्या कांग्रेस विपक्ष की अगुवाई करेगी? विपक्षी एकजुटता को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार और तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर भी आए दिन कोशिश करते हैं. इस सबके बीच चर्चा शुरू हो गई कि क्या राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा का चुनावी फायदा होगा. क्या वो 2024 में प्रधानमंत्री पद के चेहरा होंगे. इस पर कांग्रेस ने जवाब दिया है.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश से मीडिया ने सवाल किया कि इतनी बड़ी यात्रा आजाद भारत में किसी ने नहीं की. जिन्होंने भी की उन्हें लाभ मिला. तो क्या मान लिया जाए कि राहुल गांधी का पीएम बनने के लिए यह कदम है? इस पर जयराम रमेश ने कहा, ''सभी तपस्वी श्रीमद्भगवद्गीता के अध्यााय 2 के उपदेश जो कि श्री कृष्ण भगवान ने अर्जुन को दिया था. यह उनके (राहुल गांधी) मन में रहता है. इसमें है कि अर्जुन तुम्हें काम करना है. इसका नतीजा नहीं देखना. हमारा काम भारत जोड़ो यात्रा निकालने का है. इसके बाद क्या होगा देखा जाएगा. कितनी सीटें आएंगी यह सब आप लोगों को देखना है.''
भारत जोड़ो यात्रा में कौन हुआ शामिल?
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपुरा से शनिवार (29 जनवरी) को फिर शुरू हुई. इसमें राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी और जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती शामिल हुईं.
बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा पिछले साल सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. यह यात्रा शनिवार शाम को पम्पोर के गलांदर इलाके स्थित बिरला स्कूल में विश्राम के बाद श्रीनगर के बाहरी इलाके पंथाचौक पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir: राहुल गांधी को मिला महबूबा मुफ्ती का साथ, भारत जोड़ो यात्रा में बेटी के साथ हुईं शामिल