Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव पर भी चढ़ा रील्स का ट्रेंड, राजनाथ सिंह ने जानें किसके लिए मंच से कहा - मोये-मोये
Rajnath Singh: गाजियाबाद में रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर सीएए को लेकर भ्रम पैदा करने का आरोप लगाया. इस दौरान रक्षा मंत्री भी मोये-मोये ट्रेंड में शामिल हो गए.
![Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव पर भी चढ़ा रील्स का ट्रेंड, राजनाथ सिंह ने जानें किसके लिए मंच से कहा - मोये-मोये Lok sabha election 2024 Rajnath Singh slams INDIA Alliance by viral moye moye trend in Ghaziabad rally Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव पर भी चढ़ा रील्स का ट्रेंड, राजनाथ सिंह ने जानें किसके लिए मंच से कहा - मोये-मोये](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/03/cb10b888a3cd78adf308275f21b629e31712160295742708_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajnath Singh Moye Moye Video: अभी तक आपने सोशल मीडिया पर मोये-मोये ट्रेंड पर कई रील देखे होंगे. इस बार देश के दिग्गज नेता भी इस ट्रेंड में शामिल हो गए. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में चुनाव प्रचार के दौरान इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "कई राजनीतिक पोर्टियों ने बीजेपी को हराने के लिए मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया. ये निजी स्वार्थ हैं, ये लोग आप में मिलकर भी बीजेपी और एनडीए का मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं. मझे पूरा विश्वास है कि इस देश की जनता उन्हें भी मोये-मोये कर देगी."
इंडिया विपक्ष पर निशाना साधते हुए बोले मोये-मोये
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गाजियाबाद से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार अतुल गर्ग के लिए प्रचार कर रहे थे. उन्हें केंद्रीय मंत्री और मौजूदा बीजेपी सांसद जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह के चुनावी मैदान से हटने के बाद टिकट मिला.
चुनाव प्रचार के दौरान रक्षा मंत्री ने कहा, "विपक्षी दलों पर नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के बारे में मुस्लिम समुदाय में भ्रम पैदा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भारत में रहने वाला कोई भी मुसलमान अपनी नागरिकता नहीं खोएगा."
इंडी अलायंस मिलकर भी भाजपा और एन.डी.ए. का मुकाबला नही कर पा रहे. pic.twitter.com/EhxqymURKh
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) April 3, 2024
'पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार को खत्म किया'
चुनावी रैली को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी जाति, पंथ और धर्म के आधार पर राजनीति नहीं करती, बल्कि राष्ट्र निर्माण के लिए दृढ़ है. उन्होंने कहा, "भ्रष्टाचार की जिस समस्या से कांग्रेस का कोई प्रधानमंत्री नहीं निपट पाया उससे निपटने की चुनौती को स्वीकार करने का काम भारत माता के सपूत, नरेंद्र भाई मोदी ने किया है."
'भारत कोई कमजोर देश नहीं'
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "सारे विश्व को यह संदेश चला गया है कि अब भारत कोई कमजोर देश नहीं रहा है, बल्कि भारत अब दुनिया का एक ताकतवर देश बन चुका है. पहले हम दुनिया के दूसरे देशों से हथियार आयात करते थे. आज हम तोप, गोले, मिसाईल भी भारत की धरती पर बना रहे हैं और भारतीयों द्वारा बनाए जा रहे हैं. आज हम अपनी रक्षा आवश्यकताओं को पूरा करने के साथ-साथ 21 हजार करोड़ रूपये का निर्यात भी कर रहे हैं."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)