Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग ने शनिवार (16 मार्च, 2024) को बताया कि लोकसभा चुनाव सात फेस में होगा. पहला चरण 19 अप्रैल को शुरू होगा और आखिरी चरण 1 जून को है. सभी 543 सीटों पर हुए चुनाव का परिणाण चार जून को आएगा. 

इलेक्शन कमीशन के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, ''543 सीटों के लिए लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे. पहला चरण-19 अप्रैल, दूसरा- 26 अप्रैल, तीसरा- सात मई, चौथा- 13 मई, पांचवां- 20 मई, छठा- 25 मई और सातवां एक जून को होगा. चार जून को मतगणना होगी.'' पांचवें चरण में यूपी, बिहार और झारखंड सहित कई राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग होगी. 

पांचवें चरण में कहां-कहां होगी वोटिंग?
पांचवें चरण में लोकसभा चुनाव बिहार की 5, झारखंड की 3, महाराष्ट्र की 13, ओडिशा की 5, यूपी की 14, पश्चिम बंगाल की 7, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की 1-1 सीट पर होगा. 

किस चरण में कितनी सीटों पर होगा चुनाव?

चरण तारीख सीटें नतीजे
पहला 19 अप्रैल 101 4 जून
दूसरा 26 अप्रैल 89 4 जून
तीसरा 7 मई 94 4 जून
चौथा 13 मई 96 4 जून
पांचवां  20 मई 49 4 जून
छठा 25 मई 57 4 जून
सातवां 1 जून 57 4 जून

 

2019 में किसे कितनी सीटें मिली थी?
साल 2019 के चुनाव नतीजों में बीजेपी ने 303, कांग्रेस ने 52, तृणमूल कांग्रेस ने 22, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 10, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अविभाजित एनसीपी) ने पांच, माकपा ने तीन और भाकपा ने दो सीटें जीती थीं. 

ये भी पढ़ें- By-election 2024 Date: बिहार-गुजरात समेत 13 राज्यों की 26 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, यहां जानिए किस चरण में डाले जाएंगे वोट