Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मध्य प्रदेश में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के नमाकन में पहुंची स्मृति ईरानी ने रैली में लोगों से उन्हें वोट देने की अपील करते हुए कहा, "मैं उस क्षेत्र से हूं, जहां पर पांच दशक एक खानदान का राज रहा है."


'पहले माथे पर तिलक और राम नाम था अभिशाप'


केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, "उस क्षेत्र में कभी भारतीय जनता पार्टी का पटका पहनना मतलब मौत का सामान घर लाना... ऐसा वातावरण हुआ करता था. उस क्षेत्र में माथे पर तिलक लगाना, होठों पर राम का नाम होना अपने आप में एक राजनीतिक अभिशाप माना जाता था."


वायनाड में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पर्चा भरा. इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, "जिस क्षेत्र की मैं प्रतिनिधि हूं उस क्षेत्र में कांग्रेस का हाथ तो था ही, लेकिन साथ-साथ साइकिल भी चलती थी. मैं उस क्षेत्र से हूं जहां पर हाथ को साफ किया गया, साइकिल को पंचर किया गया. ये जमाना है वंदे भारत का वो आज भी साइकिल पर चलते हैं."






'हार के डर से भागना कांग्रेस की फितरत'


स्मृति ईरानी ने तंज कसते हुए कहा, "हार के डर से भागने की कांग्रेस की फितरत हो गई है, ये अमेठी वालों से पूछ लो. जिसके पक्ष में सत्य हो, लोकतंत्र हो उसकी जीत पक्की है. एक समय में जिस पार्टी के सिर्फ दो सांसद थे आज वह 400 पार का नारा लगाने की क्षमता रखता है और विनम्रता के साथ वोटर से वोट मांगता है. इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस वोट पड़ने पहले ही अपनी हार स्वीकर कर चुकी है."


इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ता से कहा, "जब आप विनम्रता से लोगों के घर पर जाएं तो उनसे पूछें कि अगर पीएम मोदी नहीं होते और देश की बागडोर कांग्रेस के हाथ में होती तो क्या देश के हर गरीब के घर मुफ्त का राशन पहुंचता."


ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: कश्मीर में भी टूटा इंडिया गठबंधन! पीडीपी का तीन सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान, मफ्ती बोलीं- NC ने कोई विकल्प नहीं छोड़ा