Lok Sabha Election: कर्नाटक में चलेगा कांग्रेस का जादू! 2024 में 60 फीसदी सीटों पर UPA करेगी फतेह, सर्वे में खुलासा
2024 Election Survey: लोकसभा चुनाव को लेकर एक नए सर्वे में कांग्रेस के लिए अच्छी खबर है. सर्वे में कर्नाटक में यूपीए के खाते में 60 फीसदी लोकसभा सीट जाने का अनुमान लगाया गया है.
![Lok Sabha Election: कर्नाटक में चलेगा कांग्रेस का जादू! 2024 में 60 फीसदी सीटों पर UPA करेगी फतेह, सर्वे में खुलासा lok sabha election 2024 survey congress big gainer in karnataka 17 lok sabha seat Lok Sabha Election: कर्नाटक में चलेगा कांग्रेस का जादू! 2024 में 60 फीसदी सीटों पर UPA करेगी फतेह, सर्वे में खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/09/b8d93fa4ed9fa2119dbe1d02894ccad81675917487715637_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election Survey For Karnataka: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हाल ही में एक सर्वे आया है. इसके नतीजे कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं. सर्वे के मुताबिक लोकसभा चुनाव अगर आज होते हैं तो कर्नाटक में यूपीए को बंपर सीटें आने वाली हैं.
सी वोटर और इंडिया टुडे के 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे में लोकसभा चुनाव को लेकर देश की जनता का मिजाज जानने की कोशिश की है. सर्वे के मुताबिक लोकसभा चुनाव में कर्नाटक की लोकसभा सीटों में 60 फीसदी सीटें यूपीए के खाते में जाने वाली हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव से अगर इसकी तुलना करें तो यूपीए की सीटों की संख्या 8 गुना बढ़ी है.
कर्नाटक में 17 सीट यूपीए के खाते में
सर्वे में लोगों से लोकसभा चुनाव को लेकर सवाल पूछा गया था. इसमें कर्नाटक में यूपीए के खाते में 17 सीटें मिलती दिखाई गई हैं. 2019 के नतीजों पर नजर डालें तो यूपीए को महज दो सीट मिली थी. इसमें एक सीट कांग्रेस और एक ही सीट जेडीएस को मिली. बीजेपी ने राज्य की 25 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि एक सीट निर्दलीय ने जीती थी. सर्वे के मुताबिक अब चार साल कर्नाटक में वोटर का मिजाज पूरी तरह बदला दिख रहा है और एक बार फिर कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए लोकसभा के लिए राज्य में पहली पसंद बन रही है. राज्य में लोकसभा की कुल 28 सीटें हैं.
खास बात ये है कि अगर पिछले दो सर्वे में यूपीए की सीट लगातार बढ़ती दिखाई दे रही है. सी वोटर ने अगस्त 2022 में भी ऐसा ही सर्वे किया था जिसमें यूपीए को 13 सीटें मिलने का अनुमान दिखाया गया था. 6 महीने बाद आए सर्वे में कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन को 4 सीटों का फायदा हुआ है.
कर्नाटक में होने वाले हैं विधानसभा चुनाव
सर्वे में कर्नाटक को लेकर आए नतीजे कांग्रेस के लिए बड़ी खुशखबरी की तरह हैं. खासतौर पर जब अगले कुछ महीनों में राज्य में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. राज्य में बीजेपी और कांग्रेस विधानसभा को लेकर पूरा जोर लगा रहे हैं. हालांकि, ये सर्वे विधानसभा चुनाव के लिए नहीं हैं लेकिन इसमें कर्नाटक में जिस तरह से यूपीए की लोकप्रियता बढ़ती दिखाई गई है, वह कांग्रेस के लिए अच्छी खबर है.
यह भी पढ़ें
Survey: 2024 में कांग्रेस नहीं, इनसे मिलेगी बीजेपी को तगड़ी फाइट, ताजा सर्वे के आंकड़े चौंका रहे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)