Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने की रणनीति बना रही है तो 2014 से केंद्र की सत्ता से बाहर हो चुकी कांग्रेस केंद्र में वापसी के लिए जी तोड़ कोशिश कर रही है. राहुल गांधी की अगुवाई में देश भर में भारत जोड़ो यात्रा हो या फिर दो दशक बाद गांधी परिवार के बाहर पार्टी का अध्यक्ष बनना हो, बीते छह महीने में कांग्रेस में बड़े परिवर्तन वाली घटनाएं कही जा सकती हैं. इन सबका असर 2024 की तैयारियों पर भी दिख रहा है. इस बीच लोकसभा चुनाव को लेकर एक सर्वे आया है, जिसके नतीजे कांग्रेस का मनोबल बढ़ाने वाले हैं.


सर्वे के नतीजे पर गौर करें तो पिछले छह महीने में यूपीए गठबंधन को 50 सीटों का फायदा हुआ है. हाल में ही ये सर्वे सी वोटर और इंडिया टुडे ने मिलकर किया था, लेकिन इसके नतीजों को समझने के लिए छह महीने पहले हुए एक दूसरे सर्वे से इसकी तुलना करनी पड़ेगी. दूसरा सर्वे अगस्त 2022 में टाइम्स नाउ ने किया था.


6 महीने पहले 440 सीटें हार रहा था यूपीए
टाइम्स नाउ के सर्वे के मुताबिक तब लोकसभा चुनाव में यूपीए को 118 से 132 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया था. इसी सर्वे में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 292 से 312 सीट मिलती दिखाई गई थी. इसके अलावा टीएमसी को 27 से 31, वाईएसआरपी को 17 से 23, आप को 8 से 12, टीआरएस को 6 से 10 और अन्‍य को 40 से 52 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया था. इन सीटों को जोड़कर देखें तो यूपीए अधिक से अधिक 440 सीटें और कम से कम 390 सीटें हार रहा था. 


इसे ऐसे समझिए, अगर हम यूपीए के अलावा अन्य दलों की अधिकतम सीटें एनडीए की 312, वाईएसआरपी की 23, आप की 12, टीआरएस की 10 और अन्‍य की 52 को मिला लें तो यह योग 440 पहुंचता है. वहीं कम से कम का आंकड़ा लें तो एनडीए की 292 सीट, वाईएसआरपी को 17, आप को 8, टीआरएस को 6 और अन्‍य को 40 सीट मिलती दिखाई गई थीं. इन सीटों का योग 390 पहुंचता है.


क्या कह रहा है ताजा सर्वे?
टाइम्स नाउ के सर्वे की सीटों की तुलना अब सी वोटर के सर्वे से करते हैं जो इसी जनवरी 2023 को आया है. सी वोटर के सर्वे के अनुसार अगर आज चुनाव होते हैं तो एनडीए को 298 सीटें मिलेंगी. कांग्रेस के नेतृत्व वाले वाले यूपीए को 153 सीट मिलती दिखाई गई हैं, जबकि अन्य दलों के खाते में 92 सीट जाने का अनुमान लगाया गया है. सर्वे में एनडीए की 298 और अन्य दलों की 92 सीटों को देखें तो यह आंकड़ा 390 पहुंच जाता है. 


यानी टाइम्स नाउ के अगस्त 2022 के सर्वे में यूपीए जहां अधिकतक 440 सीट हारती दिख रही थीं, वहीं जनवरी 2023 के सी वोटर सर्वे में यह संख्या 390 पर पहुंच गई है. साफ है कि कांग्रेस को छह महीने में 50 सीटों का फायदा हुआ है.


यह भी पढ़ें


जनवरी 2021 के बाद गिरा मोदी सरकार का ग्राफ, 300 फीसदी तक आ गया नाराजगी का आंकड़ा, सर्वे ने बताया फिर चला मैजिक