Election Survey: ममता के लिए 2019 से भी मुश्किल होने वाला है 2024, 6 महीने में NDA के पक्ष में बदली पिक्चर, बता रहा सर्वे
Lok Sabha Election: हाल ही में लोकसभा चुनाव को लेकर एक सर्वे आया है. इसके नतीजों पर गौर करें तो टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी की टेंशन बढ़ती नजर आ रही है.
![Election Survey: ममता के लिए 2019 से भी मुश्किल होने वाला है 2024, 6 महीने में NDA के पक्ष में बदली पिक्चर, बता रहा सर्वे lok sabha election 2024 survey nda gain in west bengal tough for mamata banerjee Election Survey: ममता के लिए 2019 से भी मुश्किल होने वाला है 2024, 6 महीने में NDA के पक्ष में बदली पिक्चर, बता रहा सर्वे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/15/0912fc3d50c7a0a4f484c9aa3a9160251676429925408637_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर अब करीब एक साल का ही समय बचा है. सभी पार्टियों ने अपना रथ चुनावी युद्ध के मैदान की ओर मोड़ दिया है. पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए तीसरी बार जीत के लिए जोर लगा रही है तो पीएम बनने की उम्मीद लगाए कई और चेहरे पूरी ताकत लगाने की कोशिश कर रहे हैं. इनमें एक नाम ममता बनर्जी का भी है. इस बीच एक सर्वे आया है जिसके नतीजे ममता बनर्जी की उम्मीदों के लिए झटका साबित हो सकते हैं.
सी वोटर और इंडिया टुडे ने हाल ही में एक सर्वे किया है जिसमें देश का मिजाज जानने की कोशिश की गई है. सर्वे में देश भर के 1.39 लाख से ज्यादा लोगों के हिस्सा लिए जाने का दावा किया गया है. सर्वे के नतीजे ममता बनर्जी के लिए बुरी खबर लाए हैं. सर्वे के मुताबिक राज्य में एनडीए की सीट बढ़ती दिखाई दे रही हैं. सिर्फ छह महीने में राज्य की पूरी पिक्चर ही बदल गई है.
सर्वे में एनडीए को फायदा
पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 18 सीटों पर कब्जा जमाया था. वहीं, राज्य में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) को 22 सीटें ही मिली थी. जनवरी 2023 में आए ताजा सर्वे में एनडीए की सीटें बढ़ती दिखाई दे रही हैं.
सर्वे के मुताबिक पश्चिम बंगाल में एनडीए को 20 सीटें मिलने का अनुमान है. सिर्फ 6 महीने पहले ही हुए सर्वे में बीजेपी राज्य में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू रही थी. अगस्त 2022 में इसी एजेंसी ने सर्वे किया था. उस समय एनडीए को सिर्फ 7 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था.
ममता के लिए खतरे की घंटी
सर्वे में जिस तरह से एनडीए की सीटें बढ़ी हैं, वह टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के लिए खतरे की घंटी है. 2021 में हुए राज्य के विधानसभा चुनावों में टीएमसी ने एकतरफा जीत हासिल की थी. राज्य की 284 सीट में से 211 सीट टीएमसी के खाते में गई थी. ताजा सर्वे पर नजर डालें तो लोकसभा चुनाव को लेकर टीएमसी की लोकप्रियता में कमी आई है और बीजेपी की तरफ लोगों का रुझान बढ़ा है.
विपक्ष का नेता बनने की रेस में ऊपर
ममता बनर्जी के लिए राहत की बात ये है कि विपक्ष के नेता के रूप में उन्हें पसंद करने वालों की संख्या बढ़ी है. जनवरी 2022 के सर्वे में 17 फीसदी लोगों ने ममता बनर्जी में विपक्ष का नेता बनने की संभावना देखी थी, जो एक साल बाद जनवरी 2023 में बढ़कर 20 फीसदी पहुंच गई है.
देश में कौन?
सर्वे के अनुसार, अगर आज लोकसभा चुनाव होते हैं तो एनडीए 298 सीट के साथ फिर से एनडीए की सरकार बनेगी. कांग्रेस नीत यूपीए को 153 सीटें मिल रही हैं, जबकि अन्य दलों को 92 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.
यह भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)