INDIA Vs NDA: लोकसभा चुनाव 2024 में सालभर से भी कम समय बचा है. इससे पहले इसी साल के अंत में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव भी होने हैं. राजनीतिक पार्टियों के लिए यह बेहद अहम चरण है. इस दौरान सिसायत को लेकर देश का मूड कैसा है, एक सर्वे में यह जानने की कोशिश की गई.
इंडिया टुडे-सीवोटर के मूड ऑफ द नेशन सर्वे में पूछ गया कि अगर आज लोकसभा चुनाव होता है तो क्या विपक्षी गठबंधन 'INDIA' मोदी यानी बीजेपी को हरा सकता है? सर्वे के आंकड़े चौंकाने वाले हैं क्योंकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस समेत 26 पार्टियों ने इसी उम्मीद से महागठबंधन किया है कि वे केंद्र में बीजेपी नीत एनडीए की सरकार को हरा देंगी. आइये जानते हैं कि क्या कहता है सर्वे-
क्या BJP को हरा सकता है विपक्षी गठबंधन 'INDIA'?
(सोर्स- इंडिया टुडे-सीवोटर)
हां- 33 फीसदी
नहीं- 54 फीसदी
सर्वे के आंकड़े बताते हैं कि 54 फीसदी जनता मानती है कि आज लोकसभा चुनाव होने की सूरत में विपक्षी गठबंधन INDIA बीजेपी को नहीं हरा सकता है. वहीं, केवल 33 फीसदी लोगों का मानना है कि वह बीजेपी को मात दे सकता है.
किसे कितने वोट मिल सकते हैं?
सर्वे के नतीजों में वोटशेयर और सीटों के आंकड़े भी बताए गए हैं, जिसमें एनडीए और विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' के बीच काफी क्लोज फाइट नजर आ रही है. आज चुनाव होने पर किसे कितने वोट मिलेंगे? इसके जवाब में आंकड़े कहते हैं कि एनडीए को 43 फीसदी वोट और 'इंडिया' को 41 फीसदी वोट मिल सकते हैं. अन्य दलों के हिस्से में 16 फीसदी वोट जाते हुए दिखाए गए हैं.
किसे कितनी सीटें मिल सकती हैं?
आज हुए लोकसभा चुनाव तो किसको कितनी सीटें मिलेंगी? इस सवाल पर सर्वे के आंकड़े बताते हैं कि एनडीए को सबसे ज्यादा 306 सीटें मिल सकती हैं, 'इंडिया' 193 सीटें हासिल हो सकती है और अन्य दलों के खाते में 44 सीटें जा सकती हैं. जनता का मूड जानने को लेकर हुए इस सर्वे के बारे में बताया गया है कि इसे 15 जुलाई से 14 अगस्त के बीच किया गया है. 543 लोकसभा क्षेत्रों में 25,951 लोगों से राय ली गई है.
यह भी पढ़ें- आज हुए लोकसभा चुनाव तो किसकी बनेगी सरकार? वोट शेयर से लेकर सीटों तक...जानें सर्वे में सबकुछ