Lok sabha Election Survey: 9 साल में मोदी के दम पर सिर्फ 5 फीसदी बढ़ा NDA का वोट शेयर, कांग्रेस का आंकड़ा दिमाग हिला देगा
2024 Election Survey: हाल ही में सी-वोटर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एक सर्वे किया है. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ही एनडीए और यूपीए का 9 सालों का रिपोर्ट कार्ड सामने आया है.
![Lok sabha Election Survey: 9 साल में मोदी के दम पर सिर्फ 5 फीसदी बढ़ा NDA का वोट शेयर, कांग्रेस का आंकड़ा दिमाग हिला देगा lok sabha election 2024 survey pm narendra modi report card nda upa performance BJP Congress Lok sabha Election Survey: 9 साल में मोदी के दम पर सिर्फ 5 फीसदी बढ़ा NDA का वोट शेयर, कांग्रेस का आंकड़ा दिमाग हिला देगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/03/168659979a741781480c7cf8aa5f8f1d1675409172933637_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha election Survey: हाल ही एक सर्वे आया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला नेता बताया गया है. इसी सर्वे के आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि नरेंद्र मोदी के पीएम पद पर रहते 9 साल में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का वोट शेयर सिर्फ 5 फीसदी बढ़ा है. वहीं, सर्वे में कांग्रेस का रिपोर्ट कार्ड देखें तो उसका प्रदर्शन बेहद ही चौंकाने वाला है.
इंडिया टुडे और सी वोटर ने मूड ऑफ द नेशन नाम एक सर्वे किया था. दावा किया गया है कि इस सर्वे में देश भर से 1 लाख 40 हजार 937 लोगों ने हिस्सा लिया था. इसमें लोकसभा चुनाव 2024 से पहले देश की जनता का मूड जानने की कोशिश की गई थी. इसके आंकड़े चौंकाने वाले आए हैं. इसमें पीएम मोदी का पिछले 9 साल का रिपोर्ट कार्ड है, तो विपक्षी यूपीए का लेखा-जोखा भी है.
43 फीसदी लोग एनडीए के पक्ष में
सर्वे के मुताबिक 2014 के लोकसभा चुनाव में एनडीए का वोट शेयर 38 प्रतिशत था जो इस बार बढ़कर 43 प्रतिशत पहुंच गया है. यानि कि पीएम मोदी के नेतृत्व में इन 9 सालों में एनडीए का वोट शेयर 5 प्रतिशत बढ़ा है.
वोट शेयर की तुलना अगर सीटों से करें मोदी मैजिक यहां कमजोर नजर आता है. 2014 के मुकाबले सत्ताधारी गठबंधन की सीटों में कमी आई है. 2014 में एनडीए की सीटें 336 थीं, 2023 में घटकर 298 पर पहुंच गई हैं. सिर्फ 2014 ही नहीं, अगस्त 2022 में किए गए सी वोटर के सर्वे से भी सीटों में कमी आई है. अगस्त 2022 में एनडीए को 307 लोकसभा सीटें मिलती दिखाई गई थीं. 2019 में एनडीए को 352 सीटें मिली थीं.
यूपीए का ग्राफ आया ऊपर
एनडीए के मुकाबले अगर कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) पर नजर डालें तो आंकड़ें चौकाने वाले हैं. यूपीए के वोट शेयर में 9 सालों में 7 फीसदी का बढ़ोतरी हुई है. 2014 में यूपीए को 23 फीसदी वोट मिले थे जबकि 2023 के सर्वे में गठबंधन को 30 फीसदी वोट मिल रहे हैं.
अगर लोकसभा की सीटों पर नजर डालें तो यूपीए का ग्राफ थोड़ा ही सही लेकिन ऊपर आया है. 2019 में यूपीए को 96 सीटें मिल रही थीं, लेकिन जनवरी 2023 का ताजा सर्वे गठबंधन को 153 सीटें मिलती दिखा रहा है. हालांकि, 2014 से मिलान करें तो यूपीए को लोकसभा सीटों का ज्यादा फायदा नहीं दिख रहा है. उस समय गठबंधन को 148 सीटें मिली थीं.
सर्वे में यूपीए की सीटें बढ़ने से उत्साहित आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एन तुलसी रेड्डी ने तो यहां तक दावा कर दिया कि 2024 में कांग्रेस 300 से ज्यादा सीट जीतने जा रही है.
आज चुनाव तो किसकी सरकार?
सर्वे में इस बात को लेकर भी सवाल पूछा गया कि अगर आज चुनाव होते हैं तो किसकी सरकार बनेगी. सर्वे में एक बार फिर से केंद्र में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. सर्वे में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 298 सीट मिल रही है. वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाले एनडीए को 153 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं.
सर्वे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी भी सबसे पसंदीदा राजनेता बने हुए हैं. सर्वे में भाग लेने वाले 72 फीसदी लोग पीएम मोदी के काम से खुश हैं.
यह भी पढ़ें:
2024 लोकसभा चुनाव पर सी वोटर सर्वे के बीच इस नेता ने की बड़ी भविष्यवाणी, 300 सीटें जीतेगी कांग्रेस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)